Need to Know before investing in Stock Market
Stock Market में निवेश से पहले ध्यान रखने वाली बाते –
स्टॉक मार्केट में शुरुआत से पहले हमें तीन प्रश्न अपने आप से जरुर पूछने चाहिए, We need to ask three question before investing in stock market ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश क्यों करे ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करे ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश कहा करे ?
आइये सबसे पहले देखते है –
स्टॉक मार्केट में निवेश क्यों करे ?
“Before investing in stock market” सबसे बड़ा प्रश्न – स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट क्यों करे ?
स्टॉक मार्केट में INVEST करने का सबसे बड़ा कारण है कि, आप इसे छोटी से छोटी रकम के साथ भी शुरू कर सकते है,
अगर आपके पास हर महीने 500 या 1000 रुपया भी बचत में है, तो भी आप एक धीमे धीमे करके स्टॉक मार्केट में काफी बेहतर investment कर सकते है,
चाहे वो म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये, स्टॉक मार्केट में INDIRECT INVEST हो, या हर महीने 500 या 1000 रूपये के डायरेक्ट शेयर खरीदना हो.
और इस तरह स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट, लम्बे समय में आपको बेहतर लाभ देते है, हालांकि इस की कोई भी Guarantee नही दी जा सकती,
मार्केट से रातों रात, अमीर बनने के चक्कर में यहां पर 80 परसेंट से ज्यादा लोग, अपना पैसा गवाते हैं,
और सिर्फ 10 से 20 परसेंट लोग, जो लंबे समय में समझदारी के साथ निवेश करते हैं, वही लोग पैसा बनाते हैं, ….
स्टॉक मार्केट में पैसा गवाने के पीछे का कारण, लोगों का स्टॉक मार्केट के बारे में सही नॉलेज और अनुशासन की कमी ,मनी मैनेजमेंट, तथा भावनाओं पर नियंत्रण की कमी की वजह से होता है,
इसलिए , आपको खुद से यह प्रश्न पूछना होगा कि, आप स्टॉक मार्केट में क्यों नहीं निवेश करना चाहते हैं ?
क्या आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करके रातों रात अमीर बनना चाहते हैं, या आप इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखते हैं, और कंपाउंडिंग का लाभ लेते हुए Wealth Create करना चाहते हैं….
दूसरा सबसे बड़ा प्रश्न है कि
स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें
इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी वारेन बफे ने कहा था, चाहे कोई कार्य हो या इन्वेस्टमेंट, अगर आपको “उस कार्य” या उस “इन्वेस्टमेंट” के बारे में नहीं पता कि, आप क्या कर रहे हैं? तो उसमें फेल होना लगभग निश्चित है,
Before investing in stock market एक और सबसे बड़ा प्रश्न – स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे ?
इसलिए, स्टॉक मार्केट में निवेश में शुरुआत से पहले, आपको स्टॉक मार्केट सीखने के लिए समय निकालकर निवेश को समझना बहुत जरूरी है ,
आपको स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए, सही मार्किट नॉलेज, मनी मैनेजमेंट, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण, अनुशासन और लालच से बचना होगा और LONG TERM WEALTH CREATION के बारे में सोचना होगा,
आप स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें, इस विषय पर कुछ किताबें पढ़ सकते हैं, ट्रेनिंग ले सकते हैं, और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को पढ़ सकते हैं,
हमारी वेबसाइट www.sharemarkethindi.com भी इसी मकसद से बनाई गई है, ताकि एक आम आदमी सिख सके कि स्टॉक मार्केट में निवेश क्या होता है और इसे कैसे शुरू करें,
हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप यही बताने की कोशिश कर रहे हैं ,कि आप स्टॉक मार्केट में निवेश में कैसे कर सकते हैं ,अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे Comment करके पूछ सकते हैं,
अब तीसरा सबसे बड़ा QUESTION है
स्टॉक मार्केट में निवेश कहां करें ?
निवेश करने के लिए, आपको यह समझना होगा कि, स्टॉक मार्केट की किस क्षेत्र में आप को अच्छा नॉलेज है,
जैसे क्या आप इंट्रा डे ट्रेडिंग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं,
क्या स्विंग ट्रेडिंग के बारे में अच्छा जानते हैं,
या फिर आप LONG TERM INVESTMENT करके WEALTH CREATE करना जानते हैं,
आपको यह समझना कि आप STOCK MARKET में कहा पे फिट होते हैं,
आप अपने नॉलेज के अनुसार कोई भी विकल्प, कभी भी चुन सकते हैं, और उसके अनुसार स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं,
एक नए निवेशक निवेशक के लिए जो इंट्रा डे ट्रेडिंग के बारे में बहुत नहीं जानता है, उसे INTRA DAY TRADING से बचने की सलाह दी जाती है ,
इस तरह आपको अपनी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट की शुरुआत से पहले, ये समझना होगा की आपको मार्केट में हो रहे उतार चढाव समझ आ रहे है या नहीं,
और MARKET से पैसा बनाने के लिए आप जो तरीका इस्तेमाल करना चाहते है, उसके बारे में आपको कितनी जानकारी है ,
एक नए निवेशक को STOCK MARKET में शुरुआत स्विंग ट्रेडिंग या लंबे समय के निवेश के साथ छोटे-छोटे अमाउंट के साथ शुरू करनी चाहिए,
अंत में , Before Investing In Stock Market यानी स्टॉक मार्केट में शुरुआत से पहले, आपको ये डिसाइड करना है,
आपको स्टॉक मार्केट में Trading कहां करनी है,
अगर आपको अपनी नॉलेज डे ट्रेडिंग के लिए पर्याप्त लगती है, तो आप को डे ट्रेडिंग करनी चाहिए,
अन्यथा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
Sir , mai day trading karna chahta hu
Aap btaye ki mai day trading puri tarah kin – kin madhayam se Sikh Sakta hu ..
website Jo sahi knowledge deti hai…unhe follow kar sakte hai….
Aapko self improvement pe bhi kaam karne chahiye…
Aap kuch Behtar youtube channel bhi follow kar sate hai…
Aap kuch swal mujhse bhi puch sakte hai….
Thanks.
Sir, mujhe English nahi aati to kya aap mujhe
Intraday ke liye kuch achchhe Hindi books,YouTube channels Aur websites ke bare me bata sakte hai
Hi
Stoke marketing sikhne ke liye kon si book thik rahegi