NBFC FINANCE COMPANY फाइनेंस कम्पनी के बारे में जानकारी

NBFC FINANCE COMPANY फाइनेंस कम्पनी के बारे में जानकारी

Zerodha

NBFC फाइनेंस कम्पनी

NBFC FINANCE COMPANY क्या होती है और एन बी एफ सी फाइनेंस कंपनी कैसे काम करती है, और NBFC COMPANY कैसे बनायीं जाती है,

अगर आप के मन में NBFC FINANCE COMPANY को लेकर इसी तरह के सवाल हो तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में मै आपसे बिल्कुल इसी बारे में डिटेल में बात करने वाला हु,

आइये सबसे पहले बात करते है NBFC के फुल फॉर्म के बारे में,

NBFC (एनबीएफसी) का फुल फॉर्म

NBFC का फुल फॉर्म है – NON BANKING FINANCE COMPANY,( Non – Banking Financial Corporation)

एन बी एफ सी – नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कारपोरेशन)

एनबीएफसी का हिंदी अर्थ है –गैर बैंकिंग वित्तीय निगम (कंपनी)

यानि, ऐसी कंपनी जो फाइनेंस (वित्तीय लेंन देन) का काम जरुर करती है, लेकिन वे कंपनी बैंक नहीं है, बैंक की तरह लगती है, लेकिन क़ानूनी रूप से ये बैंक नहीं बल्कि ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो धन उधार देना और लेने का भी काम करती है,

आइये जानते है कि NBFC कंपनी का वास्तव में क्या मतलब है ?

NBFC FINANCE COMPANY क्या होती है ?

जिस तरह भारत में कोई भी प्राइवेट/लिमिटेड कंपनी, Companies Act 2013 या फिर कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत रजिस्टर्ड होती है,

उसी प्रकार NBFC फाइनेंस कंपनी भी Companies Act 2013 या फिर कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत REGISTERD कंपनी होती है, जिसका मुख्य व्यावसायिक कार्य होता है – कर्ज का लेंन देंन करके लाभ कमाना, इसके आलावा NBFC फाइनेंस कंपनी कई और भी काम करते है, जैसे – स्टॉक का अधिग्रहण, अथवा सरकार द्वारा जारी बांड का अधिग्रहण, और निवेश करके लाभ कमाना,

आप NBFC फाइनेंस कंपनी से जुड़े बहुत सारे प्रश्नों के जवाब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर इसे डिटेल में पढ़ सकते है, RBI FREQUENTLY ASKED QUESTIONS ON NBFC (एनबीएफसी)

https://www.rbi.org.in/Scripts/FAQView.aspx?Id=92

 

भारत में कुल कितनी NBFC FINANCE COMPANY है ?

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर के २०१४ के आंकड़ो के अनुसार भारत में कुल ३६ हजार से भी ज्यादा रजिस्टर्ड NBFC FINANCE COMPANY है, आप इस लिंक पर उस लिस्ट को देख सकते है –

http://www.mca.gov.in/DataPortal/Ministry/DataPortal/Nbfc_Companies.pdf

इसमें 10 सबसे ज्यादा पोपुलर NBFC FINANCE COMPANY की लिस्ट कुछ इस प्रकार है ?

  1. Bajaj Finance
  2. LIC Housing Finance
  3. Indiabulls
  4. Dewan Housing Finance (DHFL)
  5. India Infoline (IIFL)
  6. TATA Capital
  7. Fullerton
  8. L&T Finance
  9. Mahindra Finance
  10. Muthoot Fincorp

इसके आलावा NBFC कंपनी को अलग अलग केटेगरी वाइज लिस्ट आप रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर भी देख सकते है – लिंक https://rbi.org.in/Scripts/BS_NBFCList.aspx

NBFC फाइनेंस कंपनी कैसे काम करती है ?

जैसे मैंने पहले कहा NBFC कंपनी फाइनेंसियल सेवाए देने का काम करती है, जिसमे प्रमुख रूप से कर्ज का लेन देंन, और इसके आलावा अलग अलग NBFC कंपनी के अलग अलग प्रकार के काम है,

यानि , ये सही है कि NBFC कंपनी फाइनेंसियल सुविधाए देंने का काम करती है, लेकिन NBFC कई अलग अलग प्रकार की होती है, और उसी हिसाब से अलग अलग NBFC के काम भी अलग अलग हो सकते है,

आइये जानते है,

अलग अलग NBFC कंपनी के प्रकार

NBFC कंपनी के प्रकार

कार्यो की विविधता के आधार पर NBFC कंपनी की केटेगरी,

  1. Asset Finance Company – जो सम्पतियो से समन्धित फाइनेंस सुविधाओ का काम करती है,
  2. Housing finance company – जो होम लोन से समन्धित फाइनेंस सुविधाओ का काम करती है,
  3. Mortgage Finance Company– जो सम्पतियो के बंधक से सम्बंधित फाइनेंस सुविधाओ का काम करती है,
  4. Investment Company – जो निवेश की सुविधा देने वाली कंपनी का काम करती है,
  5. Loan Company– जो कर्ज के लेंन देंन का काम करती है,
  6. Infrastructure finance company– जो इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यो के लिए फाइनेंस सुविधा का काम करती है,
  7. Core investment company– जो पूरी तरह से निवेश का ही कार्य करती है,
  8. Micro finance company– जो छोटी छोटे कर्ज के लेंन देंन का काम करती है,

जमा लेने (डिपाजिट) के आधार पर NBFC कंपनी की केटेगरी,

  • डिपाजिट लेने वाली कंपनी – बक की तरह आम जनता से जमा लेने वाली कंपनी,
  • डिपाजिट स्वीकार नहीं लेने वाली कंपनी – जो कंपनी बैंक से पूरी जनता

NBFC के बारे में कम्पलीट जानकारी,

आपके  अगर NBFC से जुड़े कोई सवाल है , तो आप कमेंट करके जरुर पूछे, मै आपके सवालों का जवाब देने की जरुरी कोशीश करूंगा,

इसके आलावा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार भी कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

5 Paisa

11 Comments

  1. Thakur Aman Singh October 17, 2018
  2. Ashu November 18, 2018
  3. rishu singh February 18, 2019
  4. Sunil Kumar Bhardwaj April 27, 2019
  5. Deepak verma June 15, 2019
    • Vijender Kumar January 13, 2020
  6. Vijay kumar June 30, 2019
  7. Ashish khandelwal February 14, 2020
  8. Lalit kumar March 22, 2020
  9. Vikas jain April 16, 2020
  10. Rupesh Kumar Bhaskar January 29, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.