Mutual Fund SIP को Pause या स्टॉप कैसे करे ?
आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Mutual Fund SIP Pause या बंद कैसे किया जाये और साथ ही ये भी जानेंगे कि आपको कब और किन परिस्थितियों में Mutual Fund SIP को अस्थायी रोक या उसे स्थायी बंद करना चाहिए या नहीं करना चाहिए ?
आइए सबसे पहले बात करते है –
Mutual Fund SIP Pause या बंद करने की जरुरत
आम तौर पर Mutual Fund SIP के जरिए किये जाने वाले निवेश को लम्बे समय का निवेश माना जाता है, जिसमे हर महीने हमारे अकाउंट से Mutual Fund SIP निवेश की फिक्स्ड रकम कटती रहती है,
लेकिन कई बार अलग अलग व्यकितगत कारणों से जैसे – नौकरी का छुट जाना, खर्चो का बढ़ जाना, या फिर किसी अन्य आर्थिक समसयाओ में फ़सने के बाद व्यक्ति चाहता है कि – जो हर महीने Mutual Fund SIP की रकम आटोमेटिकली कट जा रही है, वह ना कटे, या तो कुछ समय के लिए Mutual Fund SIP Pause (कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से बंद जैसे – 6 महीने 9 महीने 1 साल के लिए बंद ) कर दिया जाये या फिर कुछ परिस्थितियों में व्यक्ति चाहता है कि Mutual Fund SIP आगे हमेशा के लिए बंद हो जाये,
तो इन दोनों ही परिस्थितियों में आपने अगर फैसला कर लिया है तो आप अपना Mutual Fund SIP को अस्थायी बंद या स्थायी बंद कर सकते है –
लेकीन एक महत्वपूर्ण सवाल
क्या आपको म्यूच्यूअल फण्ड SIP को Stop करना चाहिए या नहीं?
Mutual Fund SIP के माध्यम से आप निवेश करके आप अपने फ्यूचर के लिए एक धन का कोष (Fund) बना रहे है, इसलिए मेरी राये में आपको Mutual Fund SIP को रोकने या स्थायी Stop करने का फैसला बहुत सोच समझ कर करना चाहिए,
और ज्यादातर केस में आपको इसे इसलिए तो बिल्कुल भी बंद नहीं करना चाहिए …कि आपके खर्चे बढ़ गए है, या फिर कुछ समय के लिए आपकी जॉब चली गई है,
अगर खर्च बढ़ गए है तो, आपको अपने खर्चो को तुरंत कण्ट्रोल करने पर ध्यान देना चाहिए, और अगर जॉब की समस्या है तो आपको जल्द ही दूसरी जॉब की तलाश करनी चाहिए .. न कि SIP बंद करने के बारे में सोचना चाहिए.. क्योकि Mutual Fund SIP को रोक कर या इसे बंद करके आप अपने फ्यूचर को ही दाव पर लगा रहे है, और Mutual Fund SIP से जो धन आपको फ्यूचर में मिलने वाला है उसे कम कर रहे है ….
और अगर आप पुराना Mutual Fund SIP को बंद इसलिए, कर रहे है क्योकि आप दूसरा Mutual Fund SIP शुरू करने जा रहे है तो भी आपको सोच समझकर तो ऐसा करना ही चाहिए….
तो मै आशा करता हु कि Mutual Fund SIP को बंद करने से पहले आप इन बातो को ध्यान में रखेंगे,
आइए अब बात करते है कि –
अगर आप फाइनली Mutual Fund SIP बंद करना ही चाहते है तो आप इसे कैसे कर सकते है –
Mutual Fund SIP Pause या Stop करने का प्रोसेस,
जब भी आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में SIP यानि (Systematic Investment Plan) निवेश शुरू करते है तो हमें Mutual Fund SIP के फॉर्म को भरते समय कुछ विकल्प चुनने होते है, जैसे – आप कितने समय के लिए Mutual Fund SIP करना चाहते है,
और ऐसे में हमारे पास आम तौर पर दो विकल्प होते है –
पहला विकल्प – एक फिक्स्ड टाइम पीरियड तक (जैसे जनवरी २०१९ से दिसंबर २०२५,) जहा हम ये बताते है कि इस Mutual Fund SIP की शुरुआत कब से होगी और कब बंद होगी,
तो अगर आपने इस तरह का date सेलेक्ट किया हुआ है तो इस Mutual Fund SIP में आपका पैसा उस आखिरी date तक ही जायेगा जो आपने सेलेक्ट किया हुआ है,
और दूसरा विकल्प होता है – जब तक आप कैंसिल न करे ( Until cancelled ) –
तो अगर आपने दूसरा विकल्प चुना है तो आप इस Mutual Fund SIP Pause या Stop करने के लिए आपको Mutual Fund Mutual Fund SIP Pause या Stop करने के लिए आप निम्न तरीको का इस्तेमाल कर सकते है –
- Mutual Fund कंपनी के Customer Care से बातचीत –
ध्यान दीजिए कि – इस तरह के बदलाव Mutual Fund SIP Pause या Stop करने के लिए सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के कुछ अपने नियम और शर्ते होती है, तो आपके पास जिस भी कंपनी का म्यूच्यूअल फण्ड है, आप सबसे पहले उस Mutual Fund कंपनी के customer care को फोन लगाकर अपने सवाल पूछे, और वे आपको इस बारे में अच्छी तरह से गाइड कर सकते है कि आपको अपना Mutual Fund SIP Pause या Stop करने के लिए क्या प्रोसेस फोल्लो करना है …
(ध्यान दीजिए कि – Mutual Fund SIP को बंद करने का विकल्प तो सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी देती है, लेकिन Mutual Fund SIP को Pause या कुछ समय के लिए रोकने का विकल्प सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी नहीं देती है, इसलिए इस बारे में आपको अपने Mutual Fund कंपनी के कस्टमर केयर से बात जरुर करना चाहिए )
अब …दूसरा विकल्प है –
- ऑफलाइन प्रोसेस Mutual Fund कंपनी के ऑफिस जाना –
आप चाहे तो Mutual Fund कंपनी की नजदीकी ऑफिस जाये, और वहा पर इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद अगर वे आपको Mutual Fund SIP Pause या Stop करने के लिए कोई फॉर्म देते है तो उस फॉर्म को भर कर जमा कर दे…और इस तरह आप अपना Mutual Fund Mutual Fund SIP Pause या Stop कर सकते है …
और तीसरा विकल्प है –
- ऑनलाइन प्रोसेस Mutual Fund कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल Application –
अगर आप ऑफलाइन प्रोसेस Mutual Fund कंपनी के कस्टमर केयर से बात करते है, और अगर वे बताते है कि आप ऑनलाइन भी यानि Mutual Fund कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल Application के जरिए भी Mutual Fund Mutual Fund SIP Pause या Stop कर सकते है तो आप सिम्पली उनसे इसका प्रोसेस जानकार, समझकर अपनी म्यूच्यूअल फण्ड सिप को कुछ समय के लिए अस्थायी रोक लगा सकते है या फिर उसे बंद कर सकते है,
आशा है, इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ पायें होंगे कि आप Mutual Fund Mutual Fund SIP Pause या Stop कैसे कर सकते है और आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं?
अगर आपक मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या विचार हो, नीचे कमेन्ट करके जरूर बताये….
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…
Best App For Share Market Hindi – This app will increase knowledge of Share Market.
Hey, I just visited your blog and it looks like you had done quite good work,thanks for sharing this impotent Tips About Financial Planning
VERY Useful And Informative.
I Am Visiting Your Site The First Time, Now I Just Read Several Posts All Are Awesome.
Thanks, Keep Helping People
please visite my website
https://dailyfactsnews.com/