Mutual fund redemption, म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसा कैसे निकाले,
Mutual fund redemption वह तरीका होता है, जिसके द्वारा एक निवेशक mutual fund में जमा पैसे जब चाहे तब निकाल सकता है, तो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे Mutual fund redemption क्या होता है, और Mutual fund redeem के क्या Process क्या है,
MUTUAL FUND – हिंदी गाइड पार्ट -1
History of Mutual Fund -MUTUAL FUND हिंदी गाइड पार्ट -2
म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे -MUTUAL FUND हिंदी गाइड पार्ट -3
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे बनाया जाता है- हिंदी गाइड पार्ट -4
म्यूच्यूअल फण्ड में NAV क्या होता है ? हिंदी गाइड पार्ट -5
Types of Mutual Fund- हिंदी गाइड पार्ट 6
Mutual fund redemption क्या है ?
दोस्तों, अगर आपका पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में जमा है, तो जब भी आपको ऐसा लगता है कि आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसे की जरुरत है, तो ऐसे में आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड को बेचने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में म्यूच्यूअल फण्ड के केस में म्यूच्यूअल फण्ड बेचने के प्रोसेस को mutual fund redemption कहा जाता है,
Redemption का हिंदी अर्थ है – विमोचन -या मुक्ति -या छुड़ाना
इस तरह अगर बात की जाये म्यूच्यूअल फण्ड रिडेम्पशन के अर्थ की तो, इसका हिंदी अर्थ होता है – म्यूच्यूअल फण्ड विमोचन,
आप Mutual Fund redemption को mutual fund unit sell करना भी कह सकते है,
Process of mutual fund redemption- तरीके
Mutual fund को दो तरीको से redeem किया जा सकता है, पहला – offline, और दूसरा online, आइये अब इन दोनों तरीको के बारे में थोडा डिटेल में जानते है,
Offline mutual fund redemption
किसी Mutual Fund को offline redeem करने के लिए, Unit Holder (निवेशक) को Redemption Request form भरकर उसपे आवश्यक Signature करने के बाद, उस फॉर्म को म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की ऑफिस में जमा करना होता है,
Offline mutual fund redemption में ध्यान रखने वाली बाते –
- आपको Application form, कम्पनी की ऑफिस से मिल जाता है, या उसकी वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट निकलकर उसे fill up करना होता है,
- mutual fund redemption form पर आपको कुछ आवश्यक डिटेल भरने होते है, जैसे – unit holder का name, folio number, scheme का नाम और mutual fund plan का details, साथ ही साथ आपको ये भी बताना होता है कि आप mutual fund के कितने units को redeem करना चाहते है, या फिर कितने रूपये का redemption चाहते है,
- इस तरह जब आप म्यूच्यूअल फण्ड रिडेम्पशन फॉर्म भर कर, म्यूच्यूअल फण्ड की ऑफिस (AMC या Registar office) में जमा कर देते है, तो जैसे ही म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी आपके Application को Apporvoe कर देती है, उसके बाद First Unit holder के Account में mutual fund redeem का पैसा जमा हो जाता है,
- जब आपका एप्लीकेशन APPROVAL हो जाये तो आपके , तीन दिन के अन्दर आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाते है,
Online mutual fund redemption
आज के इन्टरनेट और मोबाइल बैंकिंग के दौर में, ज्यादातर म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी, अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को Online Buy और online sell (redeem) करने का विकल्प देती है,
इसलिए आप घर पर बैठे बैठे भी इन्टरनेट की मदद से , जिस म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदना या बेचना (redeem) चाहते है, आपको उस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की स्कीम की Website पर जाकर, online mutual fund redemption form भरना होगा,
Online mutual fund redemption के कुछ steps
- आपको म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की वेबसाइट पर “ online redemption” या “online transaction” पेज को ओपन करना होगा,
- आपको म्यूच्यूअल फण्ड फोलियो, या पैन नंबर के साथ log in करना होगा, या online दी गए form को fill up करके उस submit करना होगा,
- आपका फॉर्म successfuly submit होने का कन्फर्मेशन आपके email या mobile पर आ जायेगा,
- और जैसे ही आपका application approve हो जायेगा, तो म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी, आपका पैसा, आपके अकाउंट में जमा कर देगी,
Mutual fund redemption से पहले ध्यान रखने वाली बाते,
-
Mutual fund redemption का कारण
Mutual fund redemption में सबसे पहली बात आपको ये ध्यान में रखनी चाहिए कि आप उस म्यूच्यूअल फण्ड को क्यों REDEEM करना चाहते है?
म्यूच्यूअल फण्ड को रीडिम करने के ऐसे में आपके बहुत सारे कारण हो सकते है, हो सकते है कुछ कारण सही और कुछ कारण सिर्फ भावनात्मक फैसले भी हो सकते है,
इसलिए जब आप म्यूच्यूअल फण्ड को बेचना या रिडिम करने का सोचे तो ध्यान रखे कि आपका कारण भावनात्मक न हो इस बात का जरुर ध्यान रखे,
जैसे – मार्केट अच्छा काम नहीं कर रहा है, और आपके म्यूच्यूअल फण्ड की वैल्यू कम हो रही है,
आप इस बात को ध्यान में रखे कि म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक मार्केट के प्रोफेशनल और अनुभवी लोग द्वारा मैनेज किया जाता है, और स्टॉक मार्केट में शोर्ट टर्म में प्राइस में उतार चढाव लगे रहते है,
इसलिए आपको ऐसे में समय में मार्केट में बने रहना जरुरी है,
-
MUTUAL FUND का CURRENT NAV
एक बार अगर आप सोच लेते है कि – आपको वास्तव में म्यूच्यूअल फण्ड को रिडीम करना है, आप इस बात को ध्यान में रखे कि आपका म्यूच्यूअल फण्ड CURRENT NAV PRICE पर ही रिडीम या SELL होता है, और NAV PRICE रोजाना बदलता रहता है, इसलिए Mutual fund redemption के समय CURRENT NAV का जरुर ध्यान रखे, ये बहुत महत्वपूर्ण है,
-
Lock in Period वाले MUTUAL FUNDS
जब भी आप म्यूच्यूअल फण्ड रिडीम करने का सोचे, तो इस बात को ध्यान में रखे कि आपके म्यूच्यूअल फण्ड का लॉक इन पीरियड क्या है,
LOCK IN PERIOD से मतलब ये है कि कम से कम कितने दिन तक आपको उस म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे जमा रखने है,
जैसे – CLOSE ENDED FUND में एक निश्चित समय का LOCK IN पीरियड होता है,जबकि OPEN ENDED FUND को कभी भी REDEEM किया जा सकता है,
और Equity Linked Savings Scheme (ELSS) फण्ड को 3 साल से पहले REDEEM नहीं किया जा सकता है,
-
MUTUAL FUND EXIT CHARGES और TAXES
जब भी आप MUTUAL फण्ड को REDEEM करना चाहे, तो उस से पहले उस फण्ड को REDEEM करने में लगने वाली फीस को ध्यान में रखे, इस फीस को EXIT FEE, या EXIT LOAD भी कहा जाता है,और साथ ही साथ EXIT करने पर लगने वाले TAXES को भी ध्यान में रखना जरुरी है,
दोस्तों,
I HOPE आपको इस आर्टिकल से MUTUAL FUND REDEMPTION को समझने में काफी मदद मिली होगी,
अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे, ➡
THANKS FOR READING. 🙂
HEAVY PROFIT ON 11/01/2018