म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रक्रिया www.sharemarkethindi.com

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रक्रिया (सवाल जवाब -3)

Zerodha

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रक्रिया

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रक्रिया से समबन्धित आम आदमी और एक नए निवेशक के मन में आने वाले कुछ ऐसे सवाल होते है, जो एक निवेशक के तौर पर हमें जरुर जानना चाहिए, आइये कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब समझने की कोशिश करते है.

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है?

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स,

KYC DOCUMENTS

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. ईमेल, मोबाइल नंबर

BANK DOCUMENTS

  1. बैंक अकाउंट (चेक बुक, इन्टरनेट बैंकिंग)

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के कहा और कैसे करे? ऑनलाइन और ऑफलाइन?

म्यूच्यूअल फण्ड में दो तरीको से निवेश किया जा सकता है-

  1. OFFLINE
  2. ONLINE

OFFLINE निवेश – म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की ऑफिस में जाकर आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का फॉर्म भर कर आवश्यक डाक्यूमेंट्स और पैसे जमा करके आप निवेश कर सकते है,

ONLINE निवेश – म्यूच्यूअल फण्ड में ऑनलाइन निवेश के लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी मनचाही स्कीम में निवेश करने का विकल्प चुन सकते है, ऑनलाइन निवेश के लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग होना जरुरी है,

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश में नॉमिनी कब और कैसे जोड़े ?

आप म्यूच्यूअल फण्ड का फॉर्म भरते समय अपने फण्ड के लिए NOMINEE का नाम भर सकते है, और अगर आप निवेश शुरू करते समय नॉमिनी का नाम नहीं देते है, तो बाद में भी आप म्यूच्यूअल फंड कंपनी की ऑफिस या कस्टमर केयर की मदद से नॉमिनी का नाम दे सकते है,

म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट होल्डर के क्या क्या अधिकार है?

म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट होल्डर के कुछ प्रमुख अधिकार इस प्रकार है –

  1. यूनिट होल्डर को म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में दिए जाने वाले डिविडेंड के ऊपर अपने यूनिट के अनुपात में प्राप्त करने का अधिकार होता है,
  2. यूनिट होल्डर म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के सम्पतियो पर भी अपने यूनिट के अनुपात में अधिकार होता है,
  3. किसी स्कीम के समापन के लिए 75 प्रतिशत यूनिट होल्डर की स्वीकृति और SEBI के अप्प्रोवाल की आवश्यकता होती है,
  4. म्यूच्यूअल फण्ड रिडेम्पशन यूनिट होल्डर को रिडेम्पशन की तारीख से 10 दिन के भीतर चेक दिया जाना चाहिए,
  5. डिविडेंड डिक्लेअर होने पर 42 दिन के भीतर यूनिट होल्डर को डिविडेंड वारंट मिल जाता है,

बच्चो के नाम पर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे?

बच्चे के माता पिता चाहे तो अपने बच्चो के नाम से भी निवेश कर सकते है, लेकिन किसी बच्चे के लिए निवेश सिर्फ उसके माँ बाप ही कर सकते है,

SIP क्या है और ये कैसे काम करता है?

SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का तरीका है, जो बैंक में हर महीने जमा किए जाने वाले किसी RD अकाउंट की तरह होता है, आप अपनी सुविधानुसार हर महीने एक निश्चित रकम किसी म्यूच्यूअल फण्ड में जमा कर सकते है,

SIP के क्या फायदे है?

SIP में निवेश के बहुत सारे फायदे है, कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है-

  1. हम बहुत छोटे छोटे AMOUNT भी निवेश कर सकते है,
  2. बचत और निवेश दोनों साथ साथ हो जाता है,
  3. हमें स्टॉक मार्केट में होने वाली SHORT TERM मंदी का लाभ मिल जाता है,
  4. हमें अपने निवेश पर COMPOUNDING का लाभ मिलता है,
  5. हम नियमित और बहुत ही व्यवस्थित निवेश कर पाते है,

हे दोस्त, अगर आपके मन में म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रक्रिया से समबन्धित कोई भी सवाल है, तो आप नीचे अपना कमेंट में अपना सवाल जरुर लिखे, मै जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोशिश करूँगा,

थैंक्स फॉर रीडिंग,

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश (सवाल और जवाब) -2

म्यूच्यूअल फण्ड क्या कैसे (सवाल और जवाब)-1

5 Paisa

3 Comments

  1. Pushpraj June 18, 2018
  2. anilsahu77 July 19, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.