म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से पहले आम आदमी और एक नए निवेशक के मन में आने वाले कुछ ऐसे सवाल होते है, जो एक निवेशक के तौर पर हमें जरुर जानना चाहिए,
मुझे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश क्यों करना चाहिए?
आम निवेशक को स्टॉक मार्केट में सीधे निवेश करने में तीन तरह की परेशानी होती है,
- स्टॉक मार्केट में निवेश का अनुभव और ज्ञान,
- स्टॉक मार्किट में निवेश के अलग अलग रिस्क
- स्टॉक मार्केट में निवेश नियमित निवेश के लिए समय की कमी,
- स्टॉक मार्केट निवेश के लिए पैसे कम होना,
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से आप इन चारो परेशानियों से बच जाते है, और आप म्यूच्यूअल फण्ड की मदद से नियमित, बिना किसी पैसो की दिक्कत के, म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर के ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाते हुए निवेश के जोखिम से बचते हुए, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके बेहतर लाभ कमा सकते है,
अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश का लाभ चाहते है, लेकिन साथ ही आपको स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए समय, ज्ञान, रिस्क कण्ट्रोल, निवेश की राशी को लेकर किसी तरह की परेशानी है तो आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड निवेश एक बेहतर विकल्प है,
क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड स्टॉक मार्किट में निवेश करने indirect तरीका है,
मुझे अपना कितना पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए?
म्यूच्यूअल फण्ड में कोई कितना निवेश करे, ये फैसला आपको खुद ही करना होगा, क्योकि हम सभी की आर्थिक स्थिति अलग अलग हो सकती है, ऐसे में हो सकता है, जो रकम म्यूच्यूअल फण्ड में मै निवेश करता हु, वो रकम आपके लिए बेस्ट न हो,
आपको सबसे पहले अपने निवेश के लक्ष्यों को समझना होगा, एक बेहतर व्यक्तिगत फाइनेंसियल प्लानिंग के बाद, आप अपने निवेश के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक रकम का निवेश म्यूच्यूअल फण्ड में कर सकते है,
म्यूच्यूअल फण्ड में LONG TERM (लम्बे समय) के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए SIP के माध्यम से हर महीने निवेश को BEST माना जाता है, ऐसे में आप हर महीने अपने बचत का कुछ हिस्सा म्यूच्यूअल फण्ड में जमा कर सकते है, ताकि आप अपने निवेश के लक्ष्यों को पूरा कर सके.
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी?
म्यूच्यूअल फण्ड में SIP द्वारा हर महीने निवेश शुरू करने के लिए आपको कम से कम 500 रूपये की जरुरत होती है, और अगर आप ONE TIME में लम्प सम निवेश करना चाहते है तो आपको 5000 रूपये की जरुरत होती है,
क्या मै CASH में में INVEST कर सकता हु?
हा, CASH में निवेश किया जा सकता है, लेकिन एक साल में एक निवेशक द्वारा 50 हजार रूपये तक ही CASH निवेश किया जा सकता है,
मुझे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके कितना लाभ मिल सकता है?
म्यूच्यूअल फण्ड से कितना लाभ मिलेगा, इसकी भविष्यवाणी पहले से नहीं की जा सकती है, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश स्टॉक मार्किट से समबन्धित होता है, ऐसे में हम सिर्फ स्टॉक मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में पहले जो लाभ हुआ है, उसके आधार पर लम्बे समय FUTURE में होने वाले लाभ की आशा रख सकते है,
क्या हम अपने म्यूच्यूअल फण्ड का कुछ हिस्सा बेच सकते है?
हा, म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधानुसार हम अपने म्यूच्यूअल फण्ड के कुछ यूनिट को जरुरत के अनुसार जब चाहे बेच सकते है,
अगर मै बार बार म्यूच्यूअल फण्ड खरीदता और बेचता हु तो इसका हिसाब किताब कैसे रखा जाये?
आप जिस कंपनी के पास म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की शुरुआत करते है, वहा पर आपका एक ACCOUNT खुल जाता है, और आपके द्वारा ख़रीदे और बेचे जाने वाले सभी म्यूच्यूअल फण्ड के सौदों का हिसाब किताब एक बैंक PASSBOOK की तरह रखा जाता है, जिसे स्टेटमेंट ऑफ़ अकाउंट भी कहा जाता है.
अगर किसी म्यूच्यूअल फण्ड के बहुत सारे अच्छे विज्ञापन आ रहे है, तो क्या उसमे निवेश करना चाहिए?
निवेश की दुनिया में एक मशहूर कहावत है – “Past Performance doesn’t guarantee future performance.” इसलिए अगर किसी म्यूच्यूअल फण्ड का विज्ञापन में ये बताया जा रहा है, कि उस फण्ड ने अभी तक बहुत अच्छा परफॉर्म किया है, और इसलिए आपको निवेश करना चाहिए, तो आपको ये बात ध्यान में रखना चाहिए, कि सिर्फ पिछले परफॉरमेंस के आधार पर ही निवेश न करे, बल्कि आपको अपने आर्थिक प्लान के अनुसार ही फण्ड का चुनाव करना चाहिए.
हे दोस्त, अगर आपके मन में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से समबन्धित कोई भी सवाल है, तो आप नीचे अपना कमेंट में अपना सवाल जरुर लिखे, मै जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोशिश करूँगा,
थैंक्स फॉर रीडिंग,
Mutual fund investment हिंदी गाइड
Benefits of Mutual Fund-Hindi Guide Part 3
नमस्कार सर मैंने 25 एक्सिस फोकस ग्रोथ फण्ड में इन्वेस्ट किया है लेकिन आज मैं 2 से 2.5 लाख नुकसान में हु प्लीज़ मुझे सुझाव दे।
Sir tell me
Mai bank me sip lena chahta hu bank me sip lene se hame koi nuksan to nhi hai bank me sip lene ka koi extra benifit ho to btaiye guide me plz.
mutual fund me invest karne ke liye demate ka hona jaruri hai kya sir
क्या म्यूच्यूअल फण्ड में SIP द्वारा हर महीने निवेश को घटाया – बढ़ाया जा सकता हैl जैसे किसी महीने 1000/- निवेश किया और किसी महीने 1000/- से कम या ज्यादा निवेश कर सकते हैं क्या?