Mutual fund agent कैसे बने और म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के क्या क्या फायदे है? और आप mutual fund agent बनकर आप किस तरह से लाभ कमा सकते है?
आज के इस पोस्ट में हम इन सभी बातो को डिटेल में समझने की कोशिस करेंगे, ताकि अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनकर इसके फायदो का लाभ उठा सके,
आइए सबसे पहले जानते है कि –
म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट कैसे बन सकते है ?
भारत में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश बहुत तेजी से लोगो के बीच लोकप्रिय हो रहा है, ऐसे में अगर आप एक म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनते है तो पूरी लगन और मेहनत से लोगो को सही म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करने में उनकी मदद करते है तो यह आपके लिए यह बहुत अच्छा करियर साबित हो सकता है –
अब सवाल ये है कि – आप Mutual fund agent कैसे बन सकते है?
तो भारत में म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बननें के लिए आपको तीन स्टेप से गुजरना होता है –
पहला स्टेप है – NISM V-A certification exam पास करना
म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बंनने के लिए आपको NISM यानि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ V-A certification exam पास करना होता है, इस एग्जाम के लिए आपको NSIM की वेबसाइट पर जाकर NISM V-A certification exam के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है,
रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता निम्न है –
इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए पढाई के लिए कोइ न्यूनतम योग्यता का बंधन तो नहीं है, यानि अगर आप सिर्फ 10 वी पढाई किये है तो भी आप आसानी से NSIM EXAM के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है,
इसके आलावा मुख्य डॉक्यूमेंट के रूप में आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना अनिवार्य है, इसके अलावा अन्य सामान्य व्यक्तिगत जानकारी ही चाहिए,
एग्जाम रजिस्ट्रेशन की फीस लगभग 1500 रूपये होती है, पूरी अपडेटेड जानकारी आप NSIM की वेबसाइट पर इस लिंक से चेक कर सकते ही – NSIM वेबसाइट लिंक
एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एग्जाम के लिए सभी आवश्यक जानकारी EMAIL पर भेज दी जाती है,
इसके बाद आप जैसे ही एग्जाम दे देते है उसके बाद आपको इसका रिजल्ट बहुत जल्द ही मिल जाता है, और रिजल्ट तथा सर्टिफिकेट भी आपको ईमेल द्वारा मिल जाता है,
NISM V-A certification का रिजल्ट प्राप्त होने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने का दूसरा कदम है –
दूसरा स्टेप है – ARN NUMBER प्राप्त करना
ARN नंबर का फुल फॉर्म होता है – AMFI Registration Number और यहाँ पर AMFI का मतलब है – Association of Mutual Funds in India
ARN नंबर को आप सामान्य भाषा में म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट का एजेंट कोड भी कह सकते है,
ARN नंबर के साथ आपको एक EUIN यानी Employees Unique Identification Number भी प्राप्त हो जाता है,
और एक बार जब आपको URN और EUIN नंबर मिल जाने का मतलब ये है कि आप MUTUAL FUND AGENT बन चुके है,
और एक एजेंट के तौर पे म्यूच्यूअल फण्ड बेचने और उस से कमीशन का लाभ कमाने के लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के लिए एक और स्टेप फोल्लो करना होगा –
तीसरा स्टेप है – म्यूच्यूअल फंड हाउस (AMC) के साथ CONTRACT करना
जैसा कि आप जानते है अलग अलग बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस और उनके अलग अलग बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बाजार में उपलब्ध है, अब ऐसे में आप जो भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बेचना चाहते है, तो आपको उस म्यूच्यूअल फण्ड के फण्ड हाउस के साथ बात करनी होगी,
म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के साथ आपको एक कॉन्ट्रैक्ट या अग्रीमेंट करना होगा, और उस अग्रीमेंट या कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही आपको उस फण्ड हाउस द्वारा आपके द्वारा बेचे गए म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम पर कमीशन और अन्य लाभ मिलेगा,
तो इस तरह आप फाइनली एक म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बन जाते है और अब ये आपके ऊपर है कि आप म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के रूप में कितना अच्छा काम करते है,
क्योकि सिर्फ एजेंट बन जाना आपकी सफलता तय नहीं करता है, असली सफलता एजेंट बन जाने के बाद एजेंट के रूप में बेहतर काम करने से ही तय होगा,
आइए अब बात करते है कि – म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के क्या क्या फायदे है?
म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के फायदे
- आपके पास एक अतिरिक्त इनकम का विकल्प होता है,
- आप कमीशन के रूप में पैसिव इनकम कमा सकते है,
- आप म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के तौर पर अकेले फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है,
- आप जितना बेहतर और जितना अधिक काम करते है, उतना अधिक आपको लाभ मिलने की उम्मीद होती है
- आप लोगो को जरूरत के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड बेचने और उस से कमीशन कमाने का एक बिज़नस शुरू कर सकते है,
- आप म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट के रूप में ऑनलाइन वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर घर बैठे ही काम कर सकते है,
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Mutual fund agent कैसे बना जाये? और इसके क्या क्या फायदे है, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के जरुर पूछे,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Thanks sir
Ydi koi govt. Job me hai. To kya vo mutual fund agent ke taur pr part-time work kr sakta hai?
Plz reply me sir
Agr muze mutual fund agent banana he to kisse contact karna padega?
Thanks
Sir mutual fund par commison kitna hai…
सर मेने ARN तो ले लिए है और nj म्यूच्यूअल फण्ड के साथ है पर काफी टाइम से कोई मदद नही मिल पाने के करण मुझे sbi के साथ जुड़ना है उसका क्या प्रोसेस रहेगा
jitendra ji kindly call me on 7267038032
Thanks for this information…..read this also- https://niveshyojna.com/emi-moratorium-kya-hai-in-hindi-full-detail/
इसमें कमीसन किस तरह मिलता है।