पैसो का पेड़ -The Money Tree

Zerodha

पैसो का पेड़ -The Money Tree

दोस्तों, एक कहावत जो हमें अक्सर सुनने को मिलता है की पैसे पेड़ पे नहीं उगते  ?

हम ऐसा जब भी सुनते है, तब मन में एक ख्याल जरूर आता है ,काश की एक पैसे का पेड़ हमारे पास भी  होता,

तो कितना अच्छा होता  ,

पैसे का पेड़ यानी एक ऐसा पेड़ जिसपे पैसे उगते हो, और हमें जब जितने पैसो की जरुरत हो हम वहा से ले सके, .

लेकिन क्या सच में ऐसा होना संभव है ?

आपका क्या उत्तर क्या होगा ?

नहीं ऐसा कैसे हो सकता है , पैसो का कोई पेड़ नहीं होता ?
ये सच है है, की आम पेड़ पौधों की तरह से पैसे का कोई पेड़ या पौधा नहीं होता, लेकिन इस ARTICLE को पूरा पढने के बाद आप जरुर समझ जायेंगे की पैसो का पेड़ होता है, और हम पैसे का पेड़ या पौधा कैसे उगा सकते है?

दोस्तों, 90 % लोगो को पैसे की समस्या आम बात है, ज्यादातर लोग  जिन्दगी भर पैसे की परेशानियों में जूझते ही रह जाते है, और पैसे की समस्या से उन्हें आजादी नहीं मिल पाती, और दूसरी तरफ आपने कई ऐसे लोगो को भी देखा होगा, जिनके पास पैसे आते ही रहते है, और वे पैसे की समस्या से आजाद रहते है ….

ऐसा क्यों होता की 10 % लोग जिनके पास बहुत सारा पैसा होता है,और उसी अनुपात में उनके पास और पैसे आते ही रहते है ?

इस प्रश्न का उत्तर यह होगा की ये लोग पैसे का सही इस्तेमाल करना जानते है ये लगो INVESTMENT करना जानते है ,

पैसे को एक पौधे की तरह से देखभाल कर उसको एक पेड़ के रूप में विकसित कर देते है, और वो पेड़ उनको पैसे देता ही रहता है,

कहने का मतलब, ये लोग अपने पैसो से एक ऐसा निवेश (INVESTMENT ) या BUSINESS शुरू करते है,

जो बाद में इतना बड़ा हो जाता है वहा से इन्हें पैसे मिलते ही रहते है , यानी उनका वो निवेश (INVESTMENT ) या BUSINESS एक छोटे पौधे की तरह होता है, जो बाद में पैसो का एक बड़ा पेड़ बन जाता है,

..
Example : आज जो अनिल अम्बानी भाइयो की रिलायंस कंपनी, एक पैसे की पेड़ की तरह ही तो है ,जो उनके पिताजी धीरू भाई अम्बानी ने कभी लगाईं थी, और एक-एक पेड़ करते आज, उनके पास इस तरह के पैसो वाले पेड़ो के कितने ही बगीचे है , मगर ये बात आप भी जानते है, इन बगीचे की शुरुआत एक छोटे से पौधे और पेड़ से ही हुई  थी ,

ठीक ऐसा ही आज सदियो से उद्योगपति और निवेशक करते आ रहे है , और अमीर से और अमीर होते जा रहे है.

अब सवाल ये है की पैसे का पेड़ हम कैसे लगा सकते है?

इसका जवाब है, पैसो का सही इस्तेमाल यानी अगर हम भी INVESTMENT  सिख ले तो आसानी से हम भी पैसो का पेड़ लगा सकते है ..

तो दोस्तों,

तो ये BLOG पे मै आपको INVESTMENT से जुडी  हर संभव जानकारी उपलब्ध करने करने का वादा करता हू, जिस से आप पैसे का सही इस्तेमाल करना सिख और इस तरह आप भी पैसे का एक पौधा लगायेंगे जो कल एक पेड़ बन कर आपको वो उतना पैसा देगा जितना आप चाहेंगे…

धन्यवाद दोस्तों…………

Investment

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.