Paise ki Samasya [Financial Problems is for both Rich and Poor]

पैसे की समस्या (Money Problem)

Zerodha

पैसे की समस्या

पैसे की समस्या, फाइनेंसियल प्रॉब्लम या फिर कह सकते है Money Problem-हम सबकी जिन्दगी की सबसे बड़ी समस्या है,

तो आज के इस पोस्ट में, मै आपसे, हमारी जिन्दगी की इस सबसे बड़ी प्रॉब्लम – “पैसे की समस्या, यानी फाइनेंसियल प्रॉब्लम के बारे में कुछ कहने जा रहा हु,

 

गरीब हो या अमीर – ये समस्या सभी को होती है,

याद रखीए –

“पैसे की समस्या सबको आती है, चाहे आमिर हो या गरीब,

फर्क इस बात से पड़ता है कि – आप Money Problem से बाहर कैसे निकलते है,

जिन्दगी की हर जरुरत को पूरा करने के लिए हमें पैसे की जरुरत होती है, और इसलिए हम सभी अलग अलग तरीके से पैसे कमाते भी है,

कोई जॉब करता है, कोई बिज़नस करता है,कोइ निवेशक बनता है, कोई कंपनी बनाता है,

कोई 5 हजार कमाता है कोइ 50 हजार और कोई 5 लाख और कोई ५ करोड़ और कोई 50 करोड़ भी कमाता है,

अब सवाल ये है कि – पैसे की समस्या किसको होती है ? क्या सिर्फ कम पैसे कमाने वाले को Money Problem होती है? क्या ज्यादा कमाने वाले को Money Problem नहीं होती ?

क्या सिर्फ 5 हजार या 50 हजार कमाने वाले को पैसे की समस्या होती है, और क्या 5 लाख या 5 करोड़ कमाने वाले को पैसे की समस्या नहीं होती?

तो जवाब है – पैसे की समस्या, किसी को भी हो सकती है, चाहे कोई 5 हजार कमाए, या ५० हजार कमाए , या ५ लाख कमाए,चाहे कोई अमीर हो या गरीब,

Money Problem किसी को भी हो सकती है,

Money Problem गरीबो के साथ तो होती ही है,

ये बात तो हम सब जानते है,

लेकिन पैसे की समस्या सिर्फ गरीबो को ही होती है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, –

बड़े बड़े बिज़नस, और बड़ी बड़ी कंपनी भी Money Problem की वजह से बंद हो जाते है,

अमीर से अमीर आदमी को भी पैसे की समस्या के कारण अपने आपको दिवालिया घोषित करना पड़ता है,

और यहाँ तक कि – लाखो और करोडो रूपये कमाने वाले हमारे फिल्म स्टार्स, खिलाडी भी कभी कभी, पैसे की बहुत बड़ी बड़ी समस्या से परेशान हो जाते है,

जैसे – साल 2000 के आस पास सदी के महानायक और सबसे सफल बॉलीवुड हीरो, अमिताभ बच्चन की अपनी कंपनी ‘अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड” के फ़ैल होने पर, अमिताभ बच्चन बहुत बड़े पैसे की समस्या से परेशान हो गए थे, और उनको अपना घर “प्रतीक्षा “ भी गिरवी रखना पड़ा था, बाद में कौन बनेगा करोडपति और SURYVANSHAM और कुछ दूसरी फिल्मो की सफलता से अमिताभ बच्चन, अपने पैसे की बड़ी समस्या से बाहर निकल पाए,

इसके आलावा – बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश, रोमांटिक और सफल हीरो, शाहरुख़ खान को भी रा ONE मूवी के फ्लॉप होने पर बहुत ही ज्यादा पैसे का नुकसान हुआ और वो पैसे की समस्या से परेशांन हो गए थे, हालाँकि उनकी दूसरी फिल्मो के हिट होने से, अपने पैसे की समस्या से वो जल्द ही बाहर निकल गए ,

ऐसे ही बहुत सारे फिल्म स्टार्स, खिलाडी, और दुसरे नामी हस्ती है, जो करोडो कमाते है, लेकिन कभी कभी उनके ऊपर पैसे की ऐसी समस्या आती है, जिनसे वो बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है,

इन सभी एक्साम्प्ल से एक बात तो तय हो जाती है – पैसे की समस्या सभी को होती है –

और इसलिए Money Problem से जुडी जो पहली बात जो मै कहना चाहता हु, वो ये कि –

पैसे की कमी को लेकर, ज्यादातर जो लोग जो ऐसा सोचते है कि पैसे की समस्या सिर्फ गरीबो को ही होती है,

वे गलत सोचते है, और ये एक मिथ है कि – पैसे की समस्या सिर्फ गरीबो को ही होती है,

क्योकि – सच्चाई ये है कि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि –

पैसे की समस्या सभी को होती है, चाहे वो अमीर हो या गरीब,

जो व्यकित भी पैसे को सही से नहीं संभालना जानता, या जो जरुरत से ज्यादा रिस्क उठा लेता है, उसके फ़ैल होने पर वो पैसे की बहुत बड़ी प्रॉब्लम में आ जाता है,

 

पैसे की दो तरह की समस्या

यहाँ तक आप ये समझ गए कि –

पैसे की समस्या गरीबो और अमीरों दोनों को होती है ,

लेकिन सवाल है – अमीरो को पैसे की किस तरह की समस्या हो सकती है,

तो इसके जवाब में, पैसे की समस्या से जुडी बात को लेकर,

रिच डैड पुअर डैड के लेखक ,रोबर्ट कियोसाकी ने एक शानदार बात कही है,

और मै आपसे REQUEST करूँगा कि आप रोबर्ट की इस बात को ध्यान से जरुर समझीए –

रोबर्ट कियोसाकी कहते है कि –

पैसे के साथ दो समस्या हमेशा से ही रहा है, और पैसे से जुडी ये दो समस्या समस्या हमेशा बनी भी रहेगा,

पहली समस्या है – पैसे की कमी की समस्या,

और दूसरी समस्या है  – अधिक पैसे की समस्या,

 

पैसे की समस्या 2

पैसे की समस्या 2

गरीब लोग इसलिए परेशान रहते है कि – उनके पास “पैसे की कमी” की बहुत बड़ी समस्या है,

और अमीर लोग इस बात से परेशान रहते है कि-  जो उन्होंने जो “बहुत सारा पैसा” कमाया है, उसे कैसे संभाला जाये,यानि अमीरों के पास अपने अधिक धन को सँभालने की समस्या है,

 

कितने आश्चर्य की बात है न  –

पैसे की दो समस्या है, पहला – पैसे के कमी की समस्या और दूसरा अधिक पैसे की समस्या,

एक और मजे की बात ये कि – पैसे की ये दोनों समस्या 5000 साल पहले भी लोगो के पास वैसे ही थी, और ये समस्या आज भी वैसे ही है, और पैसे से जुडी ये दो समस्या लोगो के पास फ्यूचर में हमेशा ही रहेगी,

इसका मतलब ये हुआ कि –

ज्यादातर लोग जो सोचते है कि – अगर किसी गरीब आदमी को पैसे की समस्या है तो वो आदमी जैसे ही अमीर बन जायेगा, उसकी पैसे की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी,

तो उन लोगो का ऐसा सोचना बिलकुल गलत है

आमिर बन जाने के बाद उस आदमी को पैसे की रहेगी ही रहेगी,

बस, आमिर बनने के बाद  समस्या में थोडा सा बदलाव आ जायेगा,

आमिर बन जाने के बाद ,उस आदमी को कम पैसे की नहीं बल्कि ज्यादा पैसे की समस्या रहेगी,

उसे ये समस्या रहेगी कि वो ज्यादा पैसे को कैसे संभाला जाये, ताकि जो पैसे उसने कमाए है, या जो पैसे वो कमा रहा है ,वो पैसे कभी खत्म न हो,

यहाँ तक एक बात तय हो जाती है कि –

“पैसे की समस्या सबको आती है, चाहे आमिर हो या गरीब,

और फर्क इस बात से पड़ता है कि – आप फाइनेंसियल प्रॉब्लम से बाहर निकलने के लिए क्या करते है,

 

आप अपनी मनी प्रॉब्लम को कैसे मैनेज करते है  

 पैसे की प्रॉब्लम सबको होती है, सारा खेल इस बात का है कि-

आप अपने पैसे की समस्या से बाहर निकलने के लिए किस तरह अपने फाइनेंसियल बुद्धि का इस्तेमाल करते है,

अगर आपकी फाइनेंसियल समझ अच्छी है, तो पैसे की बड़ी से बड़ी समस्या का आप आसानी से हल निकाल सकते है,

और अगर आपकी फाइनेंसियल समझ में कमी है तो आपको पैसे की समस्या से बहार निकलने में काफी मुश्किले आ सकती है,

 

तो अब सवाल है कि –

आप अपने पैसे की समस्या यानी फाइनेंसियल प्रोब्ल्म से बाहर कैसे निकल सकते है ?

तो इसका जवाब है –

पैसे की प्रॉब्लम से बाहर निकलने के लिए आपको अपने फाइनेंसियल समझ को बढ़ाना होगा,

आपको अपने फाइनेंस के ऊपर कण्ट्रोल करना सीखना होगा,

और अपने फाइनेंसियल समझ को बढाने के लिए, आपको, अपने आपको फाइनेंसियली एजुकेट करना होगा,

आपको पर्सनल फाइनेंस के बारे में सीखना होगा ताकि आप अपने पैसे को कैसे मैनेज करना सिख सके, कर्ज के जाल से बच सके, नेट वर्थ और पैसिव इनकम को बढ़ा सके,

इसके आलावा फाइनेंसियल प्लानिंग के बारे सीखना होगा – ताकि आप अपने पैसे से जुड़े लक्ष्यों को कैसे हासिल कर पाए,

इसके अलावा आपको, अपने पूंजी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,

कम से कम रिस्क के साथ अच्छे return वाले इन्वेस्टमेंट के बारे में सीखना होगा,


आशा है,

आप समझ पाए होंगे कि – चाहे गरीब हो या अमीर सबको अपनी फाइनेंसियल बुद्धि के ऊपर हमेशा काम करना होता है,

धन्यवाद.

  1. How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे
  2. पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे- निवेश का पहला कदम
  3. RULE OF 72 FORMULA से पैसे दोगुना करना सीखे
  4. How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे
  5. हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.