Mobile Insurance in Hindi मोबाइल बीमा www.sharemarkethindi.com

Mobile Insurance के बारे पूरी जानकारी

Zerodha

Mobile Insurance की जरुरत

Mobile Insurance एक General Insurance है, और Mobile Insurance आज बदलते समय की जरुरत बन गई है, क्योकी आज बदलते समय में, महंगे ब्रांडेड मोबाइल रखना, एक व्यक्तिगत स्टेटस का विषय बन चूका है, हर कोई अच्छे से अच्छा, मोबाइल रखना चाहता है, और अच्छे से अच्छे मोबाइल की कीमत भी अच्छी खासी होती है,

और, इस तरह जब आप कोई महंगा मोबाइल खरीदते है तो ये आपके किसी भी अन्य सम्पति जैसे आपकी बाइक या  टू व्हीलर की तरह एक सम्पति ही होती है,

और किसी भी सम्पति की तरह मोबाइल नाम की इस सम्पति के साथ भी कई तरह के संभावित नुकसान की आशंका रहती है –जैसे –

  1. मोबाइल गिरने पर उसका टूट जाना,
  2. मोबाइल का हार्डवेयर/सॉफ्टवेर प्रॉब्लम या डेड हो जाना,
  3. मोबाइल चोरी हो जाना,
  4. बारिश पानी/आग किसी अन्य वजह से मोबाइल को होने वाला नुकसान,

सस्ते मोबाइल, के साथ इस तरह की प्रॉब्लम होने पर हम उसे बड़ी आसानी से replace कर सकते है या  रिपेयर करा सकते है,

लेकिन अगर आपके पास कोई महंगा प्रीमियम मोबाइल है, और अगर उसके साथ इस तरह की प्रॉब्लम आती है, तो महंगे मोबाइल को replace करके दूसरा मोबाइल लेना/खरीदना/रिपेयर कराना  इतना आसान नहीं होता है,

इसमें काफी पैसे लगते है,जिसका बुरा असर हमारे पॉकेट और फमिली बजट पर पड़ जाता है,  तो लोगो के साथ होने वाली इस तरह की परेशानी को ध्यान में रखते हुए, आज बहुत सारी बीमा कंपनी Mobile Insurance की सुविधा दे रही है,

यानी, अगर आप Mobile Insurance लेते है तो आप इस बात से चिंता मुक्त हो सकते है, कि अगर आपके मोबाइल का किसी तरह का नुकसान आता है, तो उस नुकसान की भरपाई insurance कंपनी कर देती है,

अब, आइये जानते है कि -ये Mobile Insurance किस तरीके से काम करता है, कैसे लेते है, इसका क्या खर्च आता है, और Mobile Insurance के अन्दर किस तरह के नुकसान का बीमा सुरक्षा (इन्शुरन्स कवर) मिलता है,

Mobile Insurance किस तरीके से काम करता है ?

Mobile Insurance कंपनी के काम करने का सिंपल प्रोसेस है –

  1. जब आप नया मोबाइल खरीदते है, और साथ उस मोबाइल के साथ भविष्य में होने वाले किसी संभावित नुकसान से बचने के लिए आप Mobile Insurance भी खरीद लेते है,

आपको Mobile की किमत के अनुसार बीमा का खर्च यानि प्रीमियम फीस चुकाना होता है, प्रीमियम वन टाइम भी हो सकता है या renewal based  भी हो सकता है,

  1. इसके बाद बीमा कंपनी आपके साथ या तो फॉर्म भर कर या फिर ऑनलाइन ही बीमा कंपनी के एप्लीकेशन के द्वारा, आपके मोबाइल का बीमा कॉन्ट्रैक्ट कर लेती है,

इस कॉन्ट्रैक्ट में आपको बता दिया जाता है कि – आपको आपके मोबाइल के साथ होने वाली किस किस तरह के नुकसान से सुरक्षा (Insurance cover) मिलेगा,

  1. इसके बाद अब अगर बीमा की जो टाइम पीरियड जैसे अगर १ साल का बीमा कवरेज है -तो एक साल के भीतर बीमा कवरेज के अन्दर आने वाले किसी भी तरह के नुकसान होने पर आप बीमा कंपनी को कॉल/ईमेल करके जानकारी दे सकते है,

और फिर बीमा कंपनी द्वारा उस नुकसान को चुकाया जाता है,

मोबाइल को रिपेयर करने का खर्च से लेकर अगर मोबाइल रिप्लेसमेंट की नौबत आती है, तो बीमा कंपनी कॉन्ट्रैक्ट/शर्त के अनुसार रिप्लेसमेंट का खर्च भी चुकती है,

Mobile Insurance में किस तरह के नुकसान से सुरक्षा (INSURANCE COVER) मिलता है ?

 

Mobile Insurance के अंतर्गत आपको अलग अलग बीमा कंपनी से अलग अलग तरह के बीमा कवरेज मिलता है, अगर बात की जाये कि – किस तरह के कवरेज मिलते है, और किस तरह के कवरेज नहीं मिलते है,

तो पहले जानते है – Mobile Insurance में मिलने वाली बीमा सुरक्षा (कवरेज )

  • पानी जाने से होने वाला नुकसान
  • हार्डवेयर प्रॉब्लम जैसे – स्क्रीन काम नहीं करना, ,ईरफ़ोन जैक या फिर चार्जिंग प्रॉब्लम
  • आग से होने वाला नुकसान
  • मोबाइल ककी चोरी, /आग से होने वाला नुकसान
  • Riot, strike, terrorist activities से होने वाला नुकसान
  • स्क्रीन का टूटना/फूटना
  •  मोबाइल के अन्दर या बाहर किसी तरह का डैमेज या नुकसान

आइये अब बात करते है –

Mobile Insurance में नहीं मिलने वाली बीमा सुरक्षा (कवरेज )

  1. अगर मोबाइल फ़ोन गलत तरीके गायब हुआ या चोरी बताया गया है,
  2. अगर मोबाइल किसी ऐसे जगह या गाड़ी से गायब हुआ है, जिसमे आप नहीं थे या जिस जगह आप नहीं गए थे,
  3. अगर किसी तीसरे व्यक्ति के इस्तेमाल से नुक्सान हुआ या चोरी हुआ पाए जाने पर,
  4. इसके आलावा आप बीमा कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट के अन्दर भी आपको इस बात की लिखीत जानकारी मिल जाती है कि – आपको किस तरह की बीमा सुरक्षा( कवर ) नहीं मिलने वाले है,

क्योकि इसे समझना बहुत जरुरी है,

वर्ना अगर ऐसे किसी केस में आपको बीमा लेने के बावजूद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है,

भारत में Mobile Insurance सुविधा देने वाली 5 कंपनीया

  1. Quick Heal Gadget Insurance
  2. New India Assurance
  3. AppsDaily
  4. MobileAssist
  5. Times Global Insurance

इसके आलावा मार्केट में और भी अन्य बहुत सारी कंपनी काम कर रही है,

अंतिम सवाल : क्या मोबाइल इन्सुरांस होने पर बीमा कंपनी की तरफ से मोबाइल रिपेयर हो जायेगा,

तो जवाब है – हां, आपको इसके मोबाइल ख़राब होने के 24 घंटे के अन्दर या बीमा कंपनी द्वारा तय समय सीमा के भीतर बीमा कंपनी को इस बात की सूचना देनी होगी, और फिर आप क्लेम ले सकते है, और अपना बीमा होने पर आप अपना मोबाइल रिपेयर करा सकते है,


तो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे मोबाइल insurance के बारे में डिटेल में बात की, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

 

5 Paisa

3 Comments

  1. Vibhu Tiwari July 17, 2019
  2. Mukesh Wankhere July 23, 2019
    • a October 30, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.