how to manage money www.sharemarkethindi.com

How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे

Zerodha

पैसे कैसे मैनेज करे (How to manage money)

How to manage Money, दोस्तों MANAGE (मैनेज) का हिंदी अर्थ है – प्रबंधन या नियंत्रण

दोस्तों, हम सभी जॉब या बिज़नस से जो भी पैसे कमाते है, उस पैसे को कमाने का मुख्य मकसद होता है कि हम उस पैसे के इस्तेमाल से बेहतर जीवन जी सके, पैसे को लेकर हमें कोई प्रॉब्लम न हो,

लेकिन क्या ऐसा हो पाता है? क्या हम सभी जो भी कमाते है, उसमे हमें एक बेहतर लाइफ जी पाते है? क्या हमें पैसो को लेकर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है?

तो इसका जवाब है – हम सभी को अपने कमाए गए पैसे, खर्च करने के लिए कम पड़ जाते है , और हम में से 99.9% लोगो को पैसे की प्रॉब्लम बनी ही रहती है, पैसे आते है और जाते है, पैसे को हम अपने पास रोक नहीं पाते है,

और इस सब के बीच हमें यही लगता है है कि शायद हमारी INCOME कम है, इसलिए पैसे की प्रॉब्लम हो रही है,

जबकि ये भी सच नहीं है.

सच तो ये है कि हमारी इनकम चाहे कितनी भी हो जाये – अगर हमें पैसे को मैनेज करना नहीं आता, तो हमें पैसो को लेकर हमेशा ही प्रॉब्लम बनी रहेगी, क्योकि कई बार हमारे इनकम FIXED होती है, और अपनी इनकम को हम अपनी मर्जी से बढ़ा नहीं पाते,

लेकिन पैसो को खर्च करना और पैसो को मैनेज करना हमारे हाथ में होता है,इसलिए पैसे को मैनेज करना सीखकर और उसे अमल में लाकर, हम अपने जीवन में पैसे से समबन्धित काफी सारे छोटे बड़े PROBLEM को SOLVE कर सकते है,

अगर आपको लगता है कि सच में पैसे को मैनेज करना सीखकर हम अपनी लाइफ को बेहतर कर सकते है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए –

क्योकि आज के इस टॉपिक में हम यही बात करने जा रहे है कि पैसो को कैसे मैनेज या नियंत्रित किया जाए, जिस से हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके,

पैसो को मैनेज करने के तरीके

हम सभी की आर्थिक परिस्थितिया अलग अलग है, ऐसे में पैसे मैनेज करने का कोई एक तरीका सब के ऊपर शायद लागु न हो, और ऐसे में पैसे मैनेज करने के अलग अलग बहुत सारे तरीके हो सकते है,

जैसे – 1) खर्चो को कण्ट्रोल करना 2) इनकम और खर्च का बजट बनाना, 3) बजट के अनुसार खर्च करना 4) पैसो की बचत पर ज्यादा ध्यान देना 6) कर्जो से मुक्ति पाना 5) भविष्य के बड़े खर्च के लिए बचत और निवेश करना

आज हम जिस तरीके के बारे में बात करने जा रहे है, वो पैसे को मैनेज करने के सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण तरीके “बजट” बनाने से जुड़ा है, और इस तरीके को नाम दिया गया है – 50/30/20 Rule

Manage Money –  50-30-20 THUMB RULE

50-30-20 RULE OF THUMB के बारे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की दिवालिया एक्सपर्ट एलिज़ाबेथ वारेन, और उनकी पुत्री अमेलिया वारेन त्यागी ने अपनी किताब “ ALL YOUR WORTH : The ultimate lifetime money plan” में बताया है –

इस RULE में 50, 30 और 20 एक अनुपात को दर्शाते है, जो हमारे इनकम और खर्चे में होना चाहिए

50 यानि इनकम का 50 % BASIC NEED के ऊपर

30 यानि इनकम का 30 % WANTS और WISHES के ऊपर

20 यानि इनकम का 20 % बचत और निवेश

बिल्कुल आसानी से समझ में आने वाला यह नियम हमें पैसो को मैनेज करने के लिए बजट बनाने में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है,

आइये इसके बारे में थोडा और डिटेल में बात करते है

Manage money  50-30-20 Thumb Rule कैसे काम करता है,

इस नियम के अनुसार अपने पैसे को मैनेज करने के लिए हमें अपने इनकम से किये जाने वाले खर्चो और बचत को ऊपर दिए गए चित्र की तरह से प्लान करना होगा –

कुल इनकम से 50% हिस्सा हमारी बुनियादी जरूरतों (BASIC NEEDS) के लिए खर्च किया जाना चाहिए,

दूसरा 30 % हिस्सा हमारी अन्य WISHES (इक्क्षा) या WANTS (चाह) के ऊपर खर्च किया जाना चाहिए,

और 20 % हिस्सा हमें बचत और निवेश के लिए अलग रखना चाहिए,

यहाँ पर अगर BASIC NEEDS की बात की जाये तो , इस तरह के खर्चे जो हमें एक नार्मल लाइफ जीने के लिए अनिवार्य है, जैसे – घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल, , मेडिकल दवाये और अन्य,

और अगर WANT या WISHES की बात की जाये तो, अख़बार बिल, टीवी विल, घर का नया सामान, नया टीवी, फर्नीचर, नया मोबाइल, नए कपडे, और होटल का खाना या घुमने जाना और पार्टी तथा अन्य चीजे

Manage money 50-30-20 THUMB RULE- SUMMARY

जैसे मैंने पहले कहा – हम सभी की आर्थिक परिस्थितिया अलग अलग है, और ऐसे में कोई एक नियम हम सभी पर लागु नहीं होता,

ऐसे में 50-30-20 THUMB RULE को पैसे मैनेज करने के एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और आप इस 50-30-20 के अनुपात में अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बदलाव भी कर सकते है,

जैसे – 60-20-20 या 70-10-20, या  80-0-20, या  80-10-10,

हमें इस RULE के पीछे के MESSEGE को समझना जरुरी है जो ये है कि

  • हमें अपने BASIC NEED के ऊपर सबसे पहले ध्यान देना है, और 50% के आस पास तक खर्च करने है,
  • इसके बाद हमें 20% के आस पास SAVING करना है,
  • और बचे हुए पैसे को हमें अपने WANTS या WISHES के लिए इस्तेमाल करना है

SOME MORE MANAGE MONEY TIPS

इसके अलावा जो पैसे को मैनेज करने के कुछ अन्य टिप्स की अगर बात बात करे तो-

  • सबसे पहले आपको अपनी मुलभुत आवश्यकताओ के दोगुना आपकी INCOME होनी चाहिए,
  • ऊपर बताये गए RULE में 20% SAVING के पैसे को अपनी इनकम से सबसे पहले अलग करे, और बचे हुए 80% ही अपने हाथ में बाकी सभी खर्चो के लिए रखे,
  • आपकी कोशिस होनी चाहिए कि किसी तरह का कर्ज होने पर सबसे पहले अपने कर्ज को चुकाने का प्लान करे, और अपनी WISHES या WANT के ऊपर खर्च कम से कम या ना ही करे तो बेहतर है,
  • अगर आप कोई लोन लेते है, जैसे होम लोंन, या पर्सनल लोन तो आप इस बात को जरुर सोचे , की नए लोन का EMI किस तरह से आपके बजट को प्रभावित कर सकता है – होम लोंन, पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड का ज्यादा बिल या  EMI आपके पुरे बजट को बिगाड़ सकता है
  • SAVING किये जाने वाले पैसे का अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार निवेश करे,

दोस्तों, अगर आपको ये आर्टिकल “Manage Money” अच्छा लगा तो अपना कमेंट या सवाल नीचे जरुर लिखे, आपको REPLY जरुर मिलेगा,

और आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

5 Paisa

8 Comments

  1. Mohan Manohar January 20, 2018
    • Deepak Kumar January 20, 2018
  2. Hushiyar Singh April 25, 2018
  3. vandana August 14, 2018
  4. Mukesh Kumar June 18, 2019
  5. मणिकांत कुमार August 16, 2019
  6. ar. swetabh suman singh November 19, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.