long term investment www.sharemarkethindi.com

Long term investing क्या होता है?

Zerodha

Long term investing क्या होता है?

जब किसी स्टॉक में लम्बे समय तक निवेश किया जाये, तो उसे Long term investing कहा जाता है, Long Term Investing से हमारा मतलब, स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने की उस तरीके से है, जिसमे कोई निवेशक कोई स्टॉक 6 महीने से लेकर कुछ सालो तक लिए उसी स्टॉक में निवेश किया रहता है,

Long Term investing के Example-

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के कुछ Example इस प्रकार है –

जैसे –1 साल से अधिक का निवेश,

1 साल से 3 साल तक का निवेश

1 साल से 5 साल तक का निवेश

5 साल या उस से ज्यादा समय के लिए निवेश

इस तरह के टाइम फ्रेम में की जाने वाली ट्रेडिंग को Long term investing कहा जाता है,

LONG TERM INVESTING और LONG TERM TRADING

Technically देखा जाये तो, स्टॉक मार्केट में Investing जैसी कोई चीज नहीं होती, हम स्टॉक खरीदते और बेचते है, चाहे समय का अंतर कितना भी हो, 1 दिन वाली ट्रेडिंग हो या 10 साल वाली ट्रेडिंग,

स्टॉक मार्केट में सिर्फ ट्रेडिंग ही होता है,

लेकिन जब हम किसी एक ही कंपनी में लम्बे समय तक स्टॉक खरीदने के बाद बने पैसा उसी कंपनी में लगाये रहते है, तो इस तरह की ट्रेडिंग, ट्रेडिंग नहीं बोल के इन्वेस्टिंग कहा जाता है,

LONG TERM INVESTING का PURPOSE

इस तरह Long Term Trading में ट्रेडर का मकसद होता है,

  1. टैक्स का लाभ लेना, (किसी एक स्टॉक में 1 साल से ज्यादा समय तक निवेश टैक्स फ्री हो जाता है)
  2. Dividend का लाभ लेना, (कुछ कंपनी अपने स्टॉक्स पर रेगुलर डिविडेंड देती है )
  3. कंपनी का ग्रोथ अगर तेजी से होता है, तो ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर बहुत अच्छा लाभ मिल जाता है,

यहाँ पर एक गौर करने वाली बात है कि , स्टॉक मार्केट के King कहे जाने वाले चाहे वारेन वफे हो या राकेश झुनझुनवाला दोनों भी इसी तरह के लम्बे समय की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में विस्वास रखते है,

Long term investing के फायदे,

अगर बात की जाये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के फायदों की तो,

  1. मार्केट में रोज के उतार चढाव से आप को घबराने की जरुरत नहीं होती,
  2. आपको टैक्स फ्री dividend और लाभ मिलता है,
  3. अगर आप का निवेश किसी ऐसी कमपनी है, जिसका फ्यूचर में मार्केट ग्रोथ बहुत अच्छा है, तो आपको अपने निवेश पर बहुत ही शानदार फायदा होता है,

Long term Investing के लिए क्या करे-

अगर आप स्टॉक मार्केट में अनुशाषित निवेश करते है, और मार्केट पर नजर बनाए रखते हुए, fundamental और technical दोनों पहलु को ध्यान रखने के साथ फ्यूचर इकॉनमी को ध्यान में रखते हुए, अच्छे स्टॉक्स, का चुनाव करके आप, लॉन्ग टर्म काफी अच्छा लाभ कमा सकते है.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए हमें स्टॉक का fundamental analysis पहले करना पड़ता है, इसिलिये अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का लाभ उठाना चाहते है तो आपको fundamental analysis अच्छी तरह समझना होगा. ताकि आप बड़े निवेशको की इस धन बनाने के तरीके से लाभ उठा सके .


अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,

 

5 Paisa

9 Comments

  1. nidhesh joshi March 26, 2018
    • Deepak Kumar March 26, 2018
    • Adarshpandey June 16, 2018
    • Deepak Kumar June 16, 2018
  2. nidhesh joshi March 26, 2018
  3. Dipak Gore April 19, 2018
    • Deepak Kumar April 19, 2018
  4. Dharmendra Thakur November 28, 2020
    • Nutan Srivastava April 3, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.