Long term investing क्या होता है?
जब किसी स्टॉक में लम्बे समय तक निवेश किया जाये, तो उसे Long term investing कहा जाता है, Long Term Investing से हमारा मतलब, स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने की उस तरीके से है, जिसमे कोई निवेशक कोई स्टॉक 6 महीने से लेकर कुछ सालो तक लिए उसी स्टॉक में निवेश किया रहता है,
Long Term investing के Example-
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के कुछ Example इस प्रकार है –
जैसे –1 साल से अधिक का निवेश,
1 साल से 3 साल तक का निवेश
1 साल से 5 साल तक का निवेश
5 साल या उस से ज्यादा समय के लिए निवेश
इस तरह के टाइम फ्रेम में की जाने वाली ट्रेडिंग को Long term investing कहा जाता है,
LONG TERM INVESTING और LONG TERM TRADING
Technically देखा जाये तो, स्टॉक मार्केट में Investing जैसी कोई चीज नहीं होती, हम स्टॉक खरीदते और बेचते है, चाहे समय का अंतर कितना भी हो, 1 दिन वाली ट्रेडिंग हो या 10 साल वाली ट्रेडिंग,
स्टॉक मार्केट में सिर्फ ट्रेडिंग ही होता है,
लेकिन जब हम किसी एक ही कंपनी में लम्बे समय तक स्टॉक खरीदने के बाद बने पैसा उसी कंपनी में लगाये रहते है, तो इस तरह की ट्रेडिंग, ट्रेडिंग नहीं बोल के इन्वेस्टिंग कहा जाता है,
LONG TERM INVESTING का PURPOSE
इस तरह Long Term Trading में ट्रेडर का मकसद होता है,
- टैक्स का लाभ लेना, (किसी एक स्टॉक में 1 साल से ज्यादा समय तक निवेश टैक्स फ्री हो जाता है)
- Dividend का लाभ लेना, (कुछ कंपनी अपने स्टॉक्स पर रेगुलर डिविडेंड देती है )
- कंपनी का ग्रोथ अगर तेजी से होता है, तो ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर बहुत अच्छा लाभ मिल जाता है,
यहाँ पर एक गौर करने वाली बात है कि , स्टॉक मार्केट के King कहे जाने वाले चाहे वारेन वफे हो या राकेश झुनझुनवाला दोनों भी इसी तरह के लम्बे समय की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में विस्वास रखते है,
Long term investing के फायदे,
अगर बात की जाये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के फायदों की तो,
- मार्केट में रोज के उतार चढाव से आप को घबराने की जरुरत नहीं होती,
- आपको टैक्स फ्री dividend और लाभ मिलता है,
- अगर आप का निवेश किसी ऐसी कमपनी है, जिसका फ्यूचर में मार्केट ग्रोथ बहुत अच्छा है, तो आपको अपने निवेश पर बहुत ही शानदार फायदा होता है,
Long term Investing के लिए क्या करे-
अगर आप स्टॉक मार्केट में अनुशाषित निवेश करते है, और मार्केट पर नजर बनाए रखते हुए, fundamental और technical दोनों पहलु को ध्यान रखने के साथ फ्यूचर इकॉनमी को ध्यान में रखते हुए, अच्छे स्टॉक्स, का चुनाव करके आप, लॉन्ग टर्म काफी अच्छा लाभ कमा सकते है.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए हमें स्टॉक का fundamental analysis पहले करना पड़ता है, इसिलिये अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का लाभ उठाना चाहते है तो आपको fundamental analysis अच्छी तरह समझना होगा. ताकि आप बड़े निवेशको की इस धन बनाने के तरीके से लाभ उठा सके .
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
sir agr me intra day ko chhodkr kisi bhi term me koi share kharid ta hu to kya me use kbhi bhi sell kr skta hu uska koi time period to ni hota h na ki mujhe is date se phle phle bechna hi pdega aisa kuch to nahi hota na sir
Ji Bilkul,
Shares ko delivery par kharidne ke baad, kharide gaye share aapke Demat Account me jama ho jate hai,
To us aap jitne samay chahe utne samay tak apne pas rakh sakte hai,
Share Jab aap chahe tabhi aap bech sakte hai, Koi Bhi time ki pabandi nahi hai,
Intraday me jis din liya ho 12 ghante ke andr use sell karna hota hai
Filhal Market time hai….subah 9.15 se dophar 3.30
To is tarah aapko intra day me apko apko …3.15 tak hi apko sell karna hota hai….
Agar aap sell nahi karte to….3.15 ke baad apka broker automatically sell kar dega…
thank you sir
Sir, 1) Long term investing me (more than a year) share sell karne par GST TAX pay karna padta hai kya?
2) entrada trending share ki buy kimat se kitna present share amount badhane par share sell karna profit me rahega?( including Tax cutting brokerage amounts)
1) GST, सिर्फ Goods(माल) और Services (सेवाओ) पे लगाया जाता है,
इसलिए लांग टर्म या शार्ट टर्म इंवेस्टिंग में आपको GST टैक्स नही देना होता है,
बल्कि CAPITAL GAIN TAX लगता है,
2) शेयर ख़रीदने के बाद उसे बेचकर लाभ कमाने के लिए,
सबसे पहले आप और जो भी शेयर खरीदेंगे, उसको खरीदने में किया गया कुल खर्च ( ब्रोकरेज और TAX) मिलाकर जो भी आता है,
उसे COST से ऊपर बेचना होगा, और ध्यान रखिए कि बेचते समय भी आपको ब्रोकरेज और टैक्स देना होता है,
तो , शेयर बेच कर लाभ कमाने के लिए, आपको शेयर खरीदे गए कुल कीमत से ज्यादा पर बेचना होगा,
जैसे – अगर आपने 1000 रुपये का शेयर खरीदा, जिस पर ब्रोकरेज और टैक्स 2 रुपये दिए,
तो आपका कुल खर्च 1002 रुपये, हुआ,
और बेचते समय भी अगर ब्रोकरेज और टैक्स 2 रूपये आता है,
तो आपको खरीदने के कॉस्ट 1002 में 2 रुपये बेचने का कॉस्ट भी जोड़कर 1004 रुपये से ज्यादा के वैल्यू पर शेयर को बेचने पर लाभ होगा,
मांन लीजिए इस example में आपने 1010 रूपयर बेचा,
इसका मतलब आपको 1010 – 1004 = 6 रूपये का लाभ होगा,
और अगर आप 1000 में शेयर खरीद कर 1002 रुपये में बेचने पर आपको 1002-1004( कुल कीमत) = 2 रुपये का नुकसान होगा,।
sir kaise pata kare ki kon si company future me grow karegi aur vo kon se importent bindu he jinka stock choose karte smay dhyan rakhe sir pls reply
aap share market ko acche se samjhe long term me aapko kabhi nuksaan nahi hoga bas aapki chuni hui company acchi honi chahiye … adhik jaankari ke liye meri site par visit karen http://www.marketkipathshala.in