लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया – LIC – LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA

लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया – LIC – LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA

Zerodha

 लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, जिसे शोर्ट में हम सभी एल आई सी के नाम से जानते है, इसका हिंदी अर्थ है –भारतीय जीवन बीमा निगम (LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA)

आज के इस पोस्ट में मै आपसे LIC यानी लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के बारे में कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताने वाला हु, जिन्हें शायद आप ना जानते हो,

क्योकि आम तौर पर हम लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को हम सिर्फ एक बीमा कंपनी के नाम से जानते है और ऐसा मानते है कि लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का मतलब सीधा सीधा बीमा ही होता है,

ये सच है कि लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया एक बीमा कंपनी है, लेकिन इसके आलावा आज लाइफ इन्सुरांस कंपनी ऑफ़ इंडिया के 5 और SUBSIDIARY कंपनिया भी है, जो बीमा के आलावा कई और भी काम करती है,

तो चलिए LIC की स्थपाना से अपनी बात शुरू करते है,

लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना,

लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थपाना १९५६ में पार्लियामेंट ऑफ़ इंडिया में लाइफ इन्सुरांस ऑफ़ इंडिया एक्ट पास करके किया गया,

लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना के वक्त लगभग 245 दुसरे प्राइवेट कंपनी को, मिलाकर एक सरकारी कंपनी बनाई गई,

LIC पुर्णतः 100% सरकारी कंपनी  है, और लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का हेड ऑफिस मुंबई (महाराष्ट्र) में है, लेकिन लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का लोकल ऑफिस, लगभग भारत के हर जिले में है,

 लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कितनी बड़ी कंपनी है ?

साल २०१६ तक लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है ? और २०१६ के आकड़ो के मुआबिक लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की कुल एसेट वैल्यू 350 बिलियन US DOLLAR, यानी लगभग 25 लाख 29 हजार करोड़ रूपये की है,

इसके आलावा २०१६ के आकड़ो के मुताबिक लगभग १ लाख 15 हजार से भी ज्यादा एम्प्लोयी लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानि LIC में काम कर कर रहे है,

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि – लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कितनी बड़ी इनुसंस कंपनी है,

लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और इसकी SUBSIDIARY कंपनी,

ध्यान देने वाली बात है कि – LIC एक शुद्ध बीमा कंपनी है लेकिन साथ ही  लाइफ इन्सुरांस  कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की कुछ SUBSIDIARY कंपनी भी है, और उनके काम भी अलग अलग है,

LIC की पांच SUBSIDIARY कंपनी है –

  1. LIC Housing Finance – एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, होम लोन की सुविधा देती है और यह कम्पनी स्टॉक मार्केट पर भी लिस्टेड है,
  2. LIC Mutual Fund – एल आई सी म्यूच्यूअल फण्ड एक म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट कंपनी है,
  3. LIC Pension Fund Ltd. – एल आई सी पेंशन फण्ड लिमिटेड कंपनी है, जो पेंशन और निवेश की सुविधा देती है,
  4. LIC International – एल आई सी इंटरनेशनल, भारत से बाहर के LIC के कार्यो को देखती है,
  5. LIC Cards Services – एल आई सी कार्ड सर्विसेज, भारत में कार्ड की सुविधा का कार्य देखती है,

क्या LIC स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है ?

इस सवाल के जवाब में आपको ये समझना होगा कि –LIC स्वयं एक पुर्णतः सरकारी संस्था है और ये अभी तक स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं है,

लेकिन LIC की एक SUBSIDIARY कंपनी LIC Housing Finance Ltd. (एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, और यह कंपनी स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड है,

इस तरह सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि – LIC खुद तो स्टॉक मार्केट पर लिस्ट नहीं है लेकिन इसकी SUBSIDIARY कंपनी स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड है और हम चाहे तो इस लिस्टेड कंपनी जिसका नाम है – एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, इसका शेयर खरीद और बेच सकते है,

इसके आलावा, LIC के पास लोग अपने जमा पैसे का निवेश शेयर बाजार में जरुर करती है, और भारत की लगभग सभी बड़ी कंपनी स्टॉक ख़रीदा हुआ है, और इस तरह LIC ने शेयर बाजार में अपना निवेश कर रखा है,

लेकिन खुद LIC इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड नहीं है,

LIC का शेयर मार्केट में क्या स्थान है ?

और अब जहा तक सवाल है  कि – आखिर एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का स्टॉक मार्केट में कौन सा स्थान है तो इसके लिए आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर इस कंपनी का लाइव एक्टिव स्टेटस चेक करना होगा ,

क्योकि शेयर बाजर में लिस्टेड कंपनी के स्थान बदलते रहते है,

आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज करंट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक को चेक कर सकते है – STOCK MARKET LIVE


इसे भी पढ़े –

  1. जीवन बीमा का महत्व समझे, Importance of Insurance
  2. टर्म इन्शुरन्स कैसे खरीदे, How to Buy Term Plan

तो आज के इस पोस्ट में हमने LIC और इसके कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जाना, अगर आपके मन में LIC से जुड़े कुछ सवाल हो तो आप कमेंट करके जरुर पूछे, मै आपके सवालों का जवाब देने की जरुरी कोशीश करूंगा,

इसके आलावा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार भी कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

 

5 Paisa

One Response

  1. Nachiket Bali October 17, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.