LIC कहा निवेश करती है

LIC अपना पैसा कहा निवेश करती है ?

Zerodha

LIC देश की सबसे बड़ी फाइनेंसियल संसथान है, वर्ष 2017 -18 में LIC के पास जमा धन 15 लाख करोड़ से भी ज्यादा है, अब सवाल ये ही कि – आखिर इतनी बड़ी रकम LIC कहा इन्वेस्ट करती है? LIC की इन्वेस्टमेंट पालिसी क्या है? और LIC की हाल का निवेश पोर्टफोलियो क्या है ?

आइये आज के इस पोस्ट में आसान भाषा में इस बारे में डिटेल में बात करे कि LIC कहा निवेश करती है?

LIC निवेश कहा करती है ?

अगर सीधे सीधे देखा जाये तो LIC में जमा पैसे मुख्य रूप से सरकरी योजनाओ और समाजिक विकास से जुड़े कार्यो और उनसे जुडी संस्थाओ में ही पैसे ही निवेश किये जाते है,

इस तरह LIC का निवेश पैटर्न कुछ इस प्रकार है –

  1. सरकारी योजनाओ और निवेश के विकल्पों में निवेश – 50%
  2. अर्ध सरकारी अरु प्राइवेट कॉर्पोरेट संस्थानों में निवेश – 30%
  3. स्टॉक मार्केट/म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश – 20%

LIC में जमा पैसे के निवेश के पीछे सबसे पहला लक्ष्य है – पूंजी की सुरक्षा, निवेश में पैसे न डूबे, भले ही लाभ थोड़ा कम क्यों न हो और साथ ही देश के आर्थिक योजनाओ के लिए पैसे की कमी को पूरा करना .

LIC की निवेश पालिसी

LIC की इन्वेस्टमेंट पालिसी के बारे में बहुत थोड़ी मगर महत्वपूर्ण जानकारी इसकी वेबसाइट पर देखने/पढने को मिल जाता है, आप LIC की निवेश पोलिसी को इस लिंक से पढ़ सकते है,-

LIC INVESTMENT POLICY

LIC की निवेश पोलिसी का मुख्य आधार है – देश की सबसे महत्वपूर्ण संस्थाओ को लम्बे समय के लिए पूंजी उपलब्ध कराना,

इस तरह LIC की निवेश पोलिसी है – पहले से तय MINIMUM योग्यता के आधार पर कॉर्पोरेट संस्थानों को लोन (ऋण) प्रदान करना, LIC इस तरह के कॉर्पोरेट लोन को तीन तरह से दिए जाते है –

1.      Corporate term loans

2.      Subscription to Bonds

3.      Subscription to Debentures

LIC इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो

साल दर साल (प्रत्येक फाइनेंसियल इयर ) में LIC निवेश पोर्टफोलियो की पूरी जानकारी आप LIC की वेबसाइट पर जाकर REPORT सेक्शन में देख सकते है – लिंक है – LIC REPORTS

रिपोर्ट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी किया जा सकता है, इसमें आप हिंदी ENGLISH दोनों भाषाओ में रिपोर्ट पढ़ सकते है –

2017-18 के LIC की रिपोर्ट में इन्वेस्टमेंट सेक्शन में जाने पर ये समझ आता है कि – LIC ने 50% हिस्सा सरकारी योजनाओ में निवेश किया है, अन्य 30% कॉर्पोरेट कंपनी के बांड और डिबेंचर में, और बाकी पैसा स्टॉक मार्केट में निवेश किया है,

एक रिपोर्ट के अनुसार LIC ने 2017-18 के सितम्बर तक स्टॉक मार्केट में लगभग 32 कंपनी के शेयर में 52 हजार करोड़ रूपये के आस पास पैसा निवेश किया हुआ है,

आप इस रिपोर्ट को इस लिंक से पढ़ सकते है – LIC का स्टॉक मार्केट में निवेश पोर्टफोलियो


इसे भी पढ़े –

लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया – LIC – LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA

तो दोस्तों,

आज के पोस्ट में मैंने आपसे इस बारे में बात की, आखिर LIC कहा निवेश करती है ? अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.