शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है ? क्या शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए कोई नियम है? क्या किसी तरह की उम्र की सीमा, पढाई लिखाई, या किसी तरह की योग्यता का नियम है?
आइए आज के इस आर्टिकल में हम इस को डिटेल में समझने की कोशिश करते है कि – शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है ?
शेयर बाजार में निवेश
शेयर बाजार में निवेश करने का मतलब होता है – शेयर बाजार जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी के शेयर खरीदना, और उस ख़रीदे गए शेयर को अपने पास रखना, जैसे ही आप किसी कम्पनी का शेयर खरीद लेते है, तो आपको उस कंपनी में कुछ हिस्से के मालिक हो जाता है, और जैसे जैसे कंपनी लाभ कमाती है और डिविडेंड की घोषना करती है तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलता है, और बाद में कंपनी के शेयर के भाव बढ़ने पर आप उसे वापस शेयर बाजार (BSE या NSE) पर बेच कर लाभ कमा सकते है,
शेयर बाजार से सम्बंधित इन पोस्ट को जरुर पढ़े –
शेयर मार्केट में निवेश हिंदी ब्लॉग – शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके
शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है ?
अगर बात करे कि शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है, तो एक लाइन में इसका जवाब ये होगा कि- भारतीय शेयर बाजार में अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं बना है कि जिसमे किसी तरह की कोई सीमा तय की गई है, कि आपके पास अमुक योग्यता होनी ही चाहिए तभी आप निवेश कर सकते है,
शेयर बाजार बिल्कुल भारतीय लोकतंत्र की तरह ही सबके लिए है, यानि आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सिर्फ आपके पास DEMAT अकाउंट और TRADING अकाउंट खुला होना चाहिए,
ताकि आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से स्टॉक ब्रोकर को शेयर खरदीने का आर्डर दे सके, और एक बार जब आप शेयर खरीद ले तो वह शेयर आपके DEMAT अकाउंट में जमा हो जाये,
तो इस तरह इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने पढ़े लिखे है, आप कितना कमाते है, आपकी उम्र कितनी है, आप कहा के रहने वाले है, समझने वाली बात ये है कि – फ़िलहाल शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत करने के लिए आपके पास सिर्फ बैंक अकाउंट, तथा DEMAT और TRADING अकाउंट होना चाहिए,
काफी सारे लोग इस जो शेयर बाजार में नए होते है, उनके मन में कुछ सवाल होते है, आइए उन सभी सवालों के जवाब को समझने की कोशिस करते है –
-
क्या सरकारी नौकरी करने वाले लोग शेयर बाजार में निवेश कर सकते है ?
जवाब – जी हा, बिल्कुल कर सकते है, सरकार की तरफ से गवर्नमेंट एम्प्लोयी के लिए ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया कि – सरकारी नौकरी करने वाले लोग शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते है.
सरकारी नौकरी करने वाले लोग, या जैसा हमने पहले देखा कि कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार , म्यूच्यूअल फण्ड ने निवेश कर सकते है, शेयर बाजार सबके लिए है.
-
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरुरी है ?
जवाब- क़ानूनी रूप से तो शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पढाई लिखाई की कोई भी न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है, यानि अगर आप पढ़े लिखे नहीं है या कम पढ़े लिखे है तभी भी आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है.
लेकिन व्यावहारिक तौर पर देखा जाये तो शेयर बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण है, इसलिए आपको इतनी समझ जरुर होनी चाहिए कि आप जानते हो कि आप क्या कर रहे है, कौन सा शेयर खरीद रहे है और क्यों खरीद रहे है, और उसमे क्या रिस्क है,
साथ ही शेयर बाजार की अच्छी समझ होने पर ही आपको शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत करनी चाहिए, और उसके लिए जरुरी हो कि आपके पास शेयर बाजार में निवेश करने की पर्याप्त ज्ञान या ट्रेनिंग होना जरुरी हो जाता है.
तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमने जाना कि – शेयर बाजार में कौन कौन निवेश कर सकता है ? अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके जरुर बताये.
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Question 1. – kya governmet employee intraday bhi kar sakta hai.
Question 2. – sebi ki taraf se government employee ko intraday karne ke bare me koi disha nirdesh diye gaye hai ya nahi.
plz sir jawab jarur dijiyega. Thanks
Sir Share market sikhe kahan se