कर्ज चुकाने की योजना
कर्ज चुकाने की योजना उन सभी लोगो के पास होना बहुत जरुरी है, जिन्होंने कर्ज लिया हुआ है, या लेने का सोच रहे है, क्योकि –
कर्ज लेना बहुत आसान होता है, लेकिन इसे चुकाना उतना ही दर्द भरा हो सकता है,
आज के इस आर्टिकल पोस्ट मै आपको, जॉर्ज कालसन के द्वारा, पर्सनल फाइनेंस के ऊपर लिखी गई, बहुत ही पोपुलर किताब, “द रिचेस्ट मैन इन बेबीलोन” से कर्ज से बाहर निकलने की, 5 हजार साल पुरानी योजना के बारे में बताऊंगा,
कर्ज चुकाने की योजना – 5 हजार साल पुराणी इस योजना का आज के समय में महत्व है या नहीं ?
कर्ज से बाहर निकलने की इस 5 हजार साल पुरानी योजना को सुनकर, शायद आपको लगे कि – क्या इस योजना का आज के समय में कुछ महत्व है या नहीं ?
तो इस सवाल के जवाब में, मै बस इतना ही कहूँगा, कि आर्टिकल पोस्ट पूरा पढने पर आप खुद ही समझ जायेंगे कि – कि कर्ज से बाहर निकलने की, पाच हजार साल पुरानी, ये सिंपल और आसान योजना, आज भी उतना ही लॉजिकल और उतना ही प्रभावकारी है, जितना कि 5 हजार साल पहले हुआ करती थी,
कर्ज चुकाने की योजना के लाभ
पहला – आप कर्ज चुकाने के साथ साथ ,अपने फ्यूचर के लिए भी पैसो की बचत कर पाते है,
दूसरा – कर्ज की वजह से आपके परिवार को किसी तरह की खास परेशानी नहीं होती है, और आपके परिवार का खर्च अच्छे से पूरा हो जाता है,
और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये होता है कि– आप धीरे धीरे , हर महीने अपनी आमदनी के एक हिस्से से अपने कर्ज को पूरी तरह से ख़त्म कर पाते है,
कर्ज चुकाने की योजना कैसे कम करती है ?
तो आइए अब जानते है, कि यह योजना कैसे काम करती है ?
इस योजना में,आपको अपनी आमदनी , अलग अलग तीन हिस्सों 10 , 70, और 20 के अनुपात में बाटकर, खर्च करना होता है,
आमदनी का पहला 10 % हिस्सा जो अलग किया जाता है,
उसे आपको अपने पास ही रखना होता है, और इस पैसे को खर्च नहीं किया जाता, इस 10 प्रतिशत पैसे की बचत से आपका फ्यूचर सुरक्षित होता है, जिस से आपको आत्म सुकून मिलता है, और साथ ही अधिक पैसे कमाने की प्रेरणा भी मिलती है,
इसके बाद कुल आमदनी का 70 % दूसरा हिस्सा अलग करना होता है –
और आमदनी के इस बड़े हिस्से से आपको अपने और अपने परिवार की जरूरतों यानि Basic Need को पूरा करने के लिए खर्च करना होता है, ताकि कर्ज की वजह से आपको और आपके परिवार को रहने खाने और सम्मान से जीने में बहुत ज्यादा तकलीफ न हो,
और आमदनी के आखिरी बचे 20% हिस्से को, आपके अपने सभी कर्जो को चुकाने के लिए, बराबर बराबर इस्तेमाल करना होता है,
और इसके लिए आपको अपने सभी कर्जदारो की पूरी लिस्ट बनानी होती है,
लिस्ट बन जाने के बाद कुल रकम को अपनी 20 % आमदनी से बाटना होता है,
जैसे – कुल कर्ज है 1 लाख और आपकी आमदनी का 20% हिस्सा होता है – 4000,
यानि आप 4000 रूपये हर महीने कर्ज चूका सकते है,
फिर आप इस योजना को , अपने कर्जदारों को बताते है, ताकि वे आपकी सिचुएशन को समझ सके कि आप किस तरह से कर्ज चुकाने वाले है,
और जब आपके कर्जदार आपकी योजना को मान जाते है, तो आप अपना कर्ज इस प्रकार आसानी से चूका सकते है,
कर्ज चुकाने की योजना – समरी
अगर इस योजना को एक लाइन में sum up करू तो, कर्ज चुकाने की इस योजना के अनुसार-
कुल आमदनी के 70 % आपको अपने घर के सभी खर्च, के लिए रखना होता है,
और बचे हुए 30 % को दो भागो में बाटना होता है,
पहला 10% हिस्सा अपने फ्यूचर के खर्चो के लिए बचत के रूप में अपने पास रखना होता है, ताकि आपकी जेब कभी खाली न रहे,
और बाकी बचे आमदनी के 20 % हिस्से का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाता है,
जैसे – मान लीजिए, मेरी हर महीने की कमाई है 20 हजार,
और मेरे ऊपर 1 लाख रूपये का कर्ज है,
तो इस नियम के अनुसार अपनी कमाई को तीन भागो में बाटना है-
पहला हिस्सा 10 % यानि 2000 रूपये जो मुझे अपने पास ही बचत के रूप में रखना है,
दूसरा हिस्सा 70% यानीं 14000 रूपये, का इस्तेमाल मुझे अपने डेली खर्चो और घर – परिवार के खर्चो के लिए रखना है,
और बाकी बचे 20% हिस्से यानि 4000 रूपये को मुझे अपने कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल करना है,
और अगर मै ऐसा करता हु तो – अगले 25 महीने में हर महीने 4000 रूपये चुकाने से , मेरा पूरा कर्ज खत्म हो जायेगा, और साथ ही साथ हर महीने 2000 रूपये बचत करने से, मेरे पास 50 हजार रूपये बचत के रूप में जमा हो जायेंगे,
यानि कर्ज भी ख़त्म और मेरी जेब में 50 हजार रूपये भी आ गए, और इस 50 हजार का इस्तेमाल मै एक अच्छे निवेश के लिए कर सकता हु,
कर्ज चुकाने की इस योजना में खास क्या है ?
कर्ज से बाहर निकलने की इस सिंपल और आसान योजना को देखकर आप ऐसा सोच सकते है कि – इस योजना में ऐसा क्या खास है ?
क्योकि यह योजना तो बहुत ही आसान है,
ध्यान दीजिए कि – आसान और प्रक्टिकल योजना होना ही, इस योजना की सबसे खास बात है,
जैसे – मान लीजिए अगर मै आपसे पुछु, कि क्या आप कर्ज से बाहर निकलने की कुछ बहुत बड़ी और मुस्किल योजना को आजमाना चाहेंगे ?
या एक सिम्पल और प्रैक्टिकल योजना को अमल में लाना चाहेंगे ?
तो आप का जवाब शायद यही होगा कि – आसांन और प्रैक्टिकल योजना,
तो, आसान और प्रैक्टिकल योजना के हिसाब से, यह योजना 5 हजार साल पहले भी बहुत लाभकारी था और आज भी बहुत लाभकारी है, क्योकि इस योजना को तुरंत प्रैक्टिकली इस्तेमाल किया जा सकता है,
कर्ज चुकाने की योजना – सिर्फ 20 % आमदनी क्यों ?
इसके आलावा अब आपका एक और सवाल ये हो सकता है कि-सिर्फ 20 % का ही इस्तेमाल कर्ज उतारने के लिए क्यों किया जाये ?
तो इसका जवाब है –
हम जो भी कमाते है, उसमे सबसे मुख्य खर्च होता है, हमारे परिवार का खर्च, और हमारी बेसिक नीड्स, जैसे – रोटी कपडा और मकान,
इन खर्चो को हम चाह कर भी नहीं रोक सकते, और परिवार के लिए खर्च की रकम भी ज्यादा होती है, इसलिए आमदनी का 70 % हिस्सा अपने परिवार और बेसिक नीड के लिए खर्च करना एक ठीक अनुपात माना जाता है,
अब परिवार के ऊपर 70 % खर्च करने के बाद हमारे पास बचता है – 30 %
इस 30 प्रतिशत से 10% आमदनी को अपने फ्यूचर के लिए बचाना भी जरुरी होता है,
और इसलिए कर्ज को चुकाने का हमारे पास जो आमदनी बचती है वो है – 20%
और इसलिए सामान्य कर्ज चुकाने के लिए, आमदनी का 20 % हिस्से का रेगुलर इस्तेमाल किया जाना सही माना जाता है,
इसके अलावा ध्यान दीजिए कि हम सभी की फाइनेंसियल कंडीशन अलग अलग होती है, और इसलिए हो सकता है कि जिस नियम के बारे में मैं बात कर रहा हु , हो सकता है, कि ये नियम कुछ लोगो पर लागु हो और कुछ लोगो पर ये नियम या योजना पूरी तरह लागु न हो,
और ये भी हो सकता है कि – आपको हर महीने अपनी आमदनी से 20 % से अधिक रकम कर्ज चुकाना पड़े,
लेकिन इस योजना को समझने से आपको एक आईडिया जरुर मिल जायेगा, कि आपको अपने कर्ज को चुकाने के लिए किस तरह की योजना बनानी है,
कर्ज चुकाने की योजना होना बहुत जरुरी है
आप ये जरुर जानते होंगे कि – कर्ज चुकाने के लिए आपके पास एक अच्छी योजना , एक अच्छा प्लान होना बहुत जरुरी है,
क्योकि, जब आपके पास कर्ज चुकाने की अच्छी योजना होती है, तो आप अपने कर्जदारो को बता सकते है कि – आप उनका कर्ज कब और कैसे चुकाने वाले है,
और जब आपके कर्जदार आपके कर्ज चुकाने की योजना योजना से संतुस्ट हो जाते है, तो वे आपको बार बार परेशांन नहीं करते है, और आप शांति और सुकून से अपनी कर्ज चुकाने की योजना पर काम करके, जल्द से जल्द कर्ज को नियमित रूप से चूका सकते है,
कर्ज चुकाने की योजना को सफल कैसे बनाये .
इसके आलावा ध्यान देने वाली बात ये है कि, यह कर्ज चुकाने की योजना तभी अच्छा काम कर सकती है, जब आप आगे बताई गई 6 बातो का ध्यान रखेंगे,
पहली बात ये कि – आपको अपनी कर्ज चुकाने की योजना पर लगातार काम करना है, और योजना के अनुसार आपको नियमित रूप से हर महीने कर्ज को चुकाना है,
दूसरी बात ये कि – आपको किसी तरह के नए कर्ज लेने से बचना है,
तीसरी बात जो आपको ध्यान में रखनी है वो ये कि – अपने फिजूलखर्चो को तुरंत बंद करना है, और चौथी बात ये कि – आपको अपने घर खर्च का बजट बनाना है , ताकि आपके सभी खर्च 70% के अन्दर पुरे हो जाये,
पांचवी और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात ये कि– अपनी इनकम को बढ़ाने का प्रयास करिए, सिर्फ सैलरी के इनकम पर depend न रहे,
दोस्तों, पैसे कमाने के कई रस्ते होते है, जरुरत इस बात की है आप पैसे कमाने के नए रास्तो को सिख कर आप अपनी इनकम को बढ़ाने की कोशिस करे,
ताकि आपके कर्ज चुकाने के लिए, आमदनी के 20% हिस्से में ज्यादा रकम आ सके, और आप कर्ज को जल्दी चूका सके,
और छठवा और सबसे आखिरी बात ये कि – आपको निवेश के अलग अलग विकल्पों , जैसे – बिज़नस में निवेश, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स में निवेश , बैंक डिपॉजिट्स, म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक मार्केट के निवेश के बारे में अच्छी तरह से सीखते रहना चाहिए, ताकि आप अपने आमदनी से बचे हुए 10% का बेहतर निवेश करके पैसे से पैसा बनाना सिख सके ,
कर्ज चुकाने की योजना बनाइये, और अमल लाकर सुख शांति से जीवन बिताये
आप इस बात को जरुर याद रखीए कि –
कर्ज के गड्ढे में उतरना आसान होता है, लेकिन इस दलदल से बाहर निकालना बहुत ही मुस्किल,
और कई बार कर्ज का बोझ इतना दुःख देने वाला होता है- कि इस बचने का कोई रास्ता न होने पर लोग जान तक दे देते है,
इसलिए किसी तरह के शौक पानी और खास तौर से शादी, विवाह , बर्थडे पार्टी, या घुमने फिरने , और दिखावे के लिए, कर्ज लेने से हमेशा बच के रहे,
और साथ ही अगर कोई कर्ज आपके ऊपर है, तो आप अपने कर्ज को चुकाने के लिए हमेशा एक अच्छी योजना जरुर बनाये, ताकि आप सम्मान और सच्चे फ्रीडम के साथ अपना जीवन जी सके,
आप इस पोस्ट के बारे में अपने विचार या सवाल नीचे कमेंट करके दे सकते है,
धन्यवाद
- Passive Income पैसिव इनकम क्या होता है
- हमारी सैलरी कितनी होनी चाहिए? MINIMUM REQUIRED INCOME
- कैसे जाने कि अमीर कौन है ? How to Know if someone is rich or not?
Nice Very Nice…Well Mene 20hzr rs udhar liye the apni life m 3 saal phele or wo aaj 50 lach ho gaye..bayaz bhar bhar k main barbaf ho gaya aaj ghar bechne ki nobat agayi h..or maa bimar rehti h unko yeh sab btaoga toh wo seh nahi payegi..Kabhi kabhi sochta hu sab chod kar chala jao is dunia se apne chote chote bacho ki taraf dekhkr rook jata hu main bhut preshan hu apni zindagi se..Plz Pray for me
मे एक मजदूर हू ओर मेरा एक्सीडैंट हो गया तिन लाख का कजृ हो गया तिन बचे हे मेरी उमृ तिश साल हे पेर जयादा चोट हे मजदुरी नहि कर सकता कया करू कुछ उपाय बताये
Superb, Thanks for positive and effective idea………… thank