बीमा जरुरत के समय नहीं ख़रीदा जा सकता
जीवन बीमा समय रहते, यानी जरूरत से पहले ख़रीदना जरुरी होता है,
वैसे तो, हम अपनी डे TO डे लाइफ में, कोई भी चीज तभी खरीदते है, जब हमें उसकी बहुत अधिक जरूरत होती है,
लकिन, क्या आप जानते है ?
INSURANCE यानी बीमा, एक ऐसी चीज है, जो आप तब नहीं खरीद सकते,
जब आपको इसकी बहुत अधिक जरूरत हो,
जी हा – बिल्कुल सही सुना, आपने, यही बीमा की सबसे बड़ी सच्चाई है कि –
INSURANCE यानी बीमा एक ऐसी चीज है, जो आप तब नहीं खरीद सकते, जब आपको इसकी बहुत अधिक जरूरत हो,
बीमा आपको किसी दुर्घटना से पहले ही खरीदना होता है, बाद में आप इसे नहीं खरीद सकते,
इसका मतलब ये है कि –
किसी तरह की दुर्घटना हो जाने पर , उस दुर्घटना से होने वाले वित्तीय नुक्सान की भरपाई के लिए आपको बीमा की जरूरत होती है,
और ऐसे में अगर आपने किसी दुर्घटना का पहले से ही बीमा नहीं लिया हुआ है, और दुर्घटना हो जाती है,
तो दुर्घटना हो जाने पर आप चाह कर भी बीमा का लाभ नहीं ले सकते,
ऐसे वक्त में आप सिवाय अफ़सोस के आलावा आप कुछ नहीं कर सकते – कि काश मैंने पहले ही समय से बिमा ले लिया होता,
तो दोस्तों,
आप इस लेसन को जरुर याद रखीए –
कि लाइफ में दूसरी चीजो की तरह, बिमा को आप उस वक्त नहीं खरीद सकते, जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है,
और इसलिए बिमा आपको सोच समझ कर, समय रहते बहुत पहले ही, पहले ही अनिवार्य रूप से खरीद लेना चाहिए, भले आपको इसकी जरूरत लग रही हो या नहीं,
क्योकि एक बात तो तय है, हो सकता है आपको आज इसकी जरूरत न लग रही हो, और आपको बीमा की जरूरत कभी लगे ही नहीं,
लेकिन, फिर भी अगर कभी जरूरत पड़ी तो ,याद रखीए, जरूरत के समय आप इसे नहीं खरीद सकते,
जीवन बीमा न लेने की गलती बिलकुल न करे
साथ ही एक और ध्यान देने वाली बात ये है कि –
गाड़ी, घर, दूकान, और अन्य दूसरी सम्पतियो के केस में अगर आपने बीमा नहीं लिया हुआ है, और कुछ नुकसान हो जाता है, तो आप एक समय उस नुक्सान को सह सकते है,
और आपको वापस मौका मिल जाता है कि – आप अपनी पुरानी गलती से सबक लेकर, इस बार नुकसान से पहले ही बीमा जरुर करा ले,
लेकिन, अगर किसी इन्सान का जीवन बीमा पहले से नहीं लिया हुआ है, तो किसी दुर्घटना के बाद आपको इस गलती का अफ़सोस करने का मौका भी नहीं मिलता, और आपके घर वाले आपकी इस गलती की सजा को भुगतते है,
वास्तव में,
हर इन्सान का जीवन , उसके और उसके परिवार के लिए बहुत अनमोल होता है, कोई नही चाहता कि उसके साथ कुछ गलत हो जाये, लेकिन अनहोनी, दुर्घटना और मौत भी एक सच है,
इस सच्चाई को बदला नहीं जा सकता, इसे कभी न कभी हम सभी को फेस करना ही पड़ेगा, लेकिन अगर हम इस बुरे परिस्थितियों के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए,
और पहले से तैयार होने का मतलब है, आपको इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि – आपने पर्याप्त अमाउंट का जीवन बिमा ले लिया है,
और कुछ अनहोनी हो जाती है, तो आपके नहीं रहने पर आपके loved ones यानी आपके परिवार वालो के ऊपर कोई पैसे की कमी की समस्या का पहाड़ ना टूट पड़े,
इसलिए, समय रहते ही , हम सभी को अपने जीवन का का उचित जीवन बीमा जरुर करा लेना चाहिए,
जीवन बीमा और बीमा एजेंट
आप मुझे किसी बीमा कंपनी का एजेंट मत समझीए, क्योकि मै ना तो किसी बिमा कंपनी का एजेंट हु और ना ही इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको किसी पर्टिकुलर कंपनी का बिमा खरीदने के बारे में कोई सलाह देने वाला हु,
मै सिर्फ आप तक बीमा की जरूरत और सच्चाई को बता रहा हु,
और मै ये अच्छी तरह से जानता हु कि – बिमा एजेंट कितने चिपकू और कितने नकली होते है, अपने कमीशन के चक्कर में आपके पीछे ही पड़ जाते है,
मै भी ऐसे बीमा एजेंट से नफरत करता हु – जो सिर्फ अपने कमीशन के चक्कर में आपको सही बीमा पोलिसी के बारे में नहीं बताता जो बहुत सस्ता और आपके लिए सबसे अच्छा होता है,
ज्यादातर बिमा एजेंट आपको उस बिमा पालिसी के बारे में बताएँगे जो बहुत महँगी होती है और जिसका लाभ बहुत ही कम होता है, सच कहू तो ऐसे बीमा एजेंट को आपकी जिन्दगी की कोई चिंता नहीं होती बल्कि उनको सिर्फ अपने कमीशन से मतलब होता है,
और मै ये बात जानता हु, और इसलिए हमेशा इन बीमा एजेंट से दूर रहता हु, और मेरी सलाह आपके लिए भी वही है, आप भी ऐसे बीमा एजेंट से दूर रहिए ,
लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि बीमा बुरी चीज है, और मुझे बीमा लेने से बचना चाहिए,
बिलकुल नहीं,
मेरी बात को ध्यान से समझीए –
आपको बिमा एजेंटो को जरुर अवॉयड करना चाहिए, यानी बीमा एजेंट से भले ही आप दूर भाग जाइए,
लेकिन कभी भी, INSURANCE यानी बिमा को अवॉयड मत करीए, और बीमा से दूर मत भागिए,
आपको अपने जीवन का बीमा तो लेना ही होगा,
हा ये जरुर है कि – जो बीमा आपको, आपका एजेंट बताएगा उसे आपको आँख मुद कर नहीं लेना है,
बल्कि बीमा वो लेना है जो सबसे पहले आपके बजट में यानी जिस बिमा का खर्च बहुत कम हो, और बीमा लेते समय दूसरा ये कि – बीमा को बीमा समझ कर ले, निवेश समझ कर नहीं,
और तीसरी और सबसे जरुरी बात ये कि – आपक बिमा पालिसी का कवरेज अमाउंट इतना जरुर हो कि अगर कुछ अनहोनी हो जाये, तो आपके परिवार को कम से आपकी आज की एक साल की आमदनी का 10 गुना रकम जरुर मिले,
जीवन बीमा किसके लिए अनिवार्य हो जाता है ?
ध्यान दीजिए कि –
अगर आपके ऊपर अपने परिवार की किसी भी तरह की जिम्मेदारी है, यानी अगर आपके ऊपर अपने माँ बाप की जिम्मेदारी है, अगर आपने कोई कर्ज लिया हुआ है, अगर आप की शादी हो चुकी है, अगर आपके बच्चे है, और फिर भी आपके पास बीमा नहीं है,
तो आप कुछ न कुछ गलत कर रहे है,
आप नहीं जानते कि – किसी दुर्घटना के हो जाने पर, आपके अचानक इस दुनिया से चल जाने पर, आपके बीमा ना कराने की छोटी सी गलती के कारण, आपके पुरे परिवार, आपके माँ बाप, और बीवी बच्चो पर क्या क्या तकलीफे सहनी पड़ सकती है,
ज़माना बहुत बेरहम है,
आप सच में सोच भी नहीं सकते कि –
आपके अचानक इस दुनिया से चले जाने पर, आपके परिवार को क्या क्या दिन देखने पड़ सकते है, और किस किस के आगे हाथ फ़ैलाने पड़ सकते है,
आपकी एक छोटी सी , जीवन बिमा ना कराने की गलती का आपके पुरे परिवार को सजा मिलता है, और पूरा परिवार इस सजा को ना चाहते हुए सहता है,
तो इसलिए, समय रहते, पर्याप्त और एक अच्छी रकम वाला सुद्ध बिमा जरुर करा लीजिए,
और अगर आपने पहले ही बीमा करा लिया हुआ है तो आपको मेरी तरफ से बधाई कि आपने ये बीमा लेने का फैसला करके अपने परिवार के भविष्य को, किसी भी अनहोनी की दशा में सुरक्षित कर लिया है,
जीवन बीमा कब ले लेना चाहिए ?
कोई भी बिमा पालिसी कम उम्र सुरु करने पर आप ज्यदा समय तक प्रीमियम भरते है इसलिए आपके इन्सुरांस की प्रीमियम की रकम कम होती है,
अगर आप ज्यादा बड़ी उम्र में बिमा लेने जायेंगे तो आपकी बिमा प्रीमियम की राशी अधिक होगी,
अब जैसे मैंने पोस्ट की शुरुआत में कहा –
INSURANCE यानी बीमा एक ऐसी चीज होती है, जो आप तब नहीं खरीद सकते, जब आपको इसकी बहुत अधिक जरूरत हो,
और इसलिए, अगर एक बार दुर्घटना हो जाये, तो उस वक्त अगर पहले से बीमा नहीं लिया गया है, तो आप चाहे जितना भी पैसा दे, उस वक्त बिमा नहीं ख़रीदा जा सकता है,
और, इसलिए, आप जैसा ही पैसा कमाना शुरु कर देते है, आपको सबसे पहले अपने जीवन का बिमा करा लेना चाहिए, चाहे आपको इसकी जरूरत लगे न लगे,
क्योकि, एक बात पहले ही तय हो चुकी है कि – बिमा एक ऐसी चीज है, जो आप तब नहीं खरीद सकते, जब आपको इसकी बहुत अधिक जरूरत हो,
दोस्तों,
मै जानता हु आपको बीमा के बारे में, पहले से ही बहुत कुछ पता है, लेकिन सब कुछ पता होने के बाद भी अगर आपने बिमा नहीं लिया है,
तो मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से दो बहुत ही जरुरी बाते बताना चाहता हु कि –
पहला ये कि – बीमा कोई ऐसी चीज नहीं है, जो आप जरूरत पड़ने पर ले सकते है,
और इसलिए याद रखीए, बीमा ही एकलौती ऐसी चीज है, जिसमे आप थोड़े पैसे देकर किसी भी तरह की अनहोनी की दशा में आर्थिक संकट से अपने परिवार को बचा सकते है,
और सही समय पर बिमा लेने का लिया गया फैसला आपके परिवार, आपके माँ बाप, बीवी बच्चे सभी के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन जाता है,
लोग जीवन बीमा क्यों नहीं लेते है ?
बीमा के बारे में मै एक और दूसरी बहुत जरुरी बात जो आपको बताना चाहता हु वो ये की –
आपको बीमा एजेंट से जरुर बचना चाहिए, उनसे सावधान रहना चाहिए, लेकिन आपको इन्सुरांस और बीमा की सुरक्षा से नहीं बचना चाहिए, और इन्सुरांस से दूर नहीं रहना चाहिए,
इसका मतलब या है कि –
ज्यादातर लोग बीमा लेने का फैसला सिर्फ इसलिए नहीं कर पाते है, क्योकि लोगो को बिमा बहुत महंगा खर्च लगता है ,
और दूसरा ये कि ज्यादातर लोग ये नहीं समझ पाते कि अलग अलग बिमा कंपनी के हजारो स्कीम में से कौन सा स्कीम लिया जाये और कौन सी स्किम्त नहीं लिया जाये,
लोग इस बात को तय नहीं कर पाते है,
और साथ ही कही न कही लोगो को ये भी लगता है कि बिमा कमपनी और बिमा एजेंट अपना फायदा निकालने के लिए आपको बिमा के जाल में फसा रहे है,
और ऐसे में कोई भी जान बुझ के किसी जाल में नहीं फसना चाहता है, और जाहिर आप भी नहीं फसना चाहते,
तो दोस्तों,
अगर आप भी बीमा को लेकर ऐसा ही कुछ सोचते है –
तो यकीन मानिए, आप कुछ भी गलत नहीं सोचते है, आप सही सोचते है, और आपकी बात में 99% सच्चाई है,
वास्तव में आज इतनी ज्यादा बिमा कमपनी और इतने ज्यादा बिमा के स्कीम है कि आदमी कौन सा बिमा ले, कौन सा नहीं, इस बारे में फुल CONFUSION है,
और ऐसे में यही लगता है कि – यार इन बिमा के जाल से बचे रहे तो ही बेहतर है,
लेकिन जैसा मैंने पहले बताया,
आपको बिमा कंपनियों के हजारो स्कीम से बचना है और साथ ही उन बिमा कंपनी के बुरे एजेंट से भी बचना है, जो थोड़े SE COMMISSION के लालच में फालतू की बिमा स्कीम चिपका डालते है,
जीवन बीमा के आलावा और कौन से बीमा की जरुरत है ?
एक और सबसे इम्पोर्टेन्ट सवाल ये निकल के आता है कि –
आखिर हजारो बीमा पालिसी में से आखिर मुझे कौन सा बीमा लेना चाहिए, और दूसरा सवाल मुझे बीमा कब लेना चाहिए, और तीसरा सवाल कि मुझे बिमा कितने अमाउंट का लेना चाहिए ?
तो दोस्तों,
सबसे पहला सवाल कि – मुझे कौन सा बीमा लेना चाहिए ?
तो इस सवाल का एक ही सिंपल सा जवाब है –
आपको दो बिमा प्लान लेना है –
पहला – TERM LIFE INSURANCE PLAN और
दूसरा – PERSONAL या FAMILY HEALTH INSURANCE PLAN,
सबसे शुद्ध जीवन बीमा
TERM PLAN एक बिलकुल सुद्ध बीमा होता है, जिसमे आपको लाभ तभी मिलता है, जब आपके साथ कुछ अनहोनी हो जाये, आपकी मौत हो जाये या आप परमानेंट DISABLED हो जाये, यानी आप कभी काम करने लायक न बचे,
तो ऐसे CASE में टर्म प्लान लेने से आपके परिवार को एक बहुत बड़ी रकम मिल जाती है, जितना आपने टर्म प्लान के अन्दर अपने लिए बिमा लिया हुआ होता है,
अगर आपके साथ कुछ गलत नहीं होता है, और आप सही सलामत बचे रह जाते है, तो आपको इस टर्म प्लान से कोई पैसा वापस नहीं मिलता,
और इसलिए क्योकि आपको कुछ नहीं होने पर बिमा कंपनी आपका पैसा आपको वापस नहीं देती है, तो टर्म प्लान INSURANCE का PREMIUUM यानी खर्च सबसे कम होता है,
और इसलिए आपको कोई भी दुसरे प्लान से बच कर सबसे पहले टर्म प्लान बिमा ही लेना चाहिए,
साथ ही दूसरा बिमा है – HEALTH INSURANCE
जो आपको जरुर लेना चाहिए, अगर आप अपने पुरे परिवार का HEALTH INSURANCE निकालते है तो ये भी आपके लिए बहुत अच्छी बात होगी,
क्योकि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में, मेडिकल प्रॉब्लम और उसके खर्च बहुत ज्यादा हो चुके है, और इस तरह मेडिकल खर्चो को कम से कम में निपटाने के लिए आपके पास पहले से हेल्थ INSURANCE जरुर लेना चाहिए,
आपको कितनी रकम का जीवन बीमा लेना चाहिए ?
तो इसका जवाब है – आम तौर आप एक साल में जितना भी टोटल कमाते है, उसका कम से कम 10 गुना से लेकर 20 गुना रकम तक का TERM INSURANCE PLAN ले सकते है,
जैसे – अगर आपकी आमदनी पुरे साल की 3 लाख है तो आपको 3 लाख का 10 गुना यानी कम से कम 30 लाख या उसे से ज्यादा का TERM INSURANCE प्लान लेना चाहिए,
और साथ में आप हेल्थ इन्सुरंस भी अपनी 1 साल की कमाई के बराबर का ले सकते है,
जैसे – अगर आपकी पुरे साल की कमाई है – 3 लाख रूपये,
तो आप 3 लाख रूपये तक हेल्थ INSURANCE प्लान ले सकते है,
दोस्तों,
आगे आने वाले पोस्ट में मै आपको इन दोनों INSURANCE के बारे में और डिटेल में जरुर बताऊंगा,
आशा करता हु कि – ये पोस्ट “ इन्सुरांस एजेंट से बचीए, इन्सुरांस से नहीं,” आपको जरुर पसंद आया होगा, आप इसे उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जो जीवन बीमा के महत्व को नहीं समझते है, ये नजरअंदाज करते है,
साथ ही इस पोस्ट के बारे अपने सवाल या कमेंट को जरुर लिखिए, मै आपके सवाल का जवाब देने की कोशिस जरुर करूँगा,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..
Money Management Blog (Posts)
- How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे
- पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे- निवेश का पहला कदम
- RULE OF 72 FORMULA से पैसे दोगुना करना सीखे
- How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे
- हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?
Great post!! Thanks to you that you have made me so clear with this.