Is the Stock Market Gambling or Business
दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक है -Is the stock market gambling or business? शेयर मार्केट – सट्टा बाजार या बिज़नस?
आम आदमी शेयर मार्केट के बारे में क्या सोचता है ?
शेयर मार्केट का नाम सुनते ही जो हमारे दिमाग में क्या पिक्चर आती है ,
जो हमे अक्सर Newspaperऔर टीवी न्यूज़ की हेडलाइंस में दिखाया जाता है, आज शेयर मार्केट इनता ऊपर यानी कारोबार में तेजी रही, या आज शेयर बाजार निचे यानी कारोबार में मंदी रही , साथ में शेयर मार्केट की बिल्डिंग का फोटो भी लगा होता है,
शेयर मार्केट – सट्टा बाजार या बिज़नस
अगर आप अपने आस पास के ज्यादातर लोगो से पूछेंगे की शेयर मार्किट के बारे में वे क्या सोचते है, तो उनमे से ज्यादातर लोगो का यही कहना होगा,
- “शेयर मार्किट और कुछ नहीं बल्कि जुआ (गम्ब्लिंग) है “
- “शेयर मार्केट का मतलब जहा लोग शेयर खरीदते और बेचते है “
- “शेयर मार्किट में काफी लोग अपना पैसा गवा देते है”
- “शेयर मार्केट के चक्कर में बहुत सारे लोग बर्बाद हो जाते है “
ऐसी बहुत सी बाते सुनने को मिलती है ,
अब ये आपके ऊपर है आप इन बातो को कैसे समझते है , आप भी अगर ये बाते सुन के अपने मन में शेयर मार्केट के बारे में ये बिचार बना लेंगे की शेयर मार्केट में नुक्सान के अलावा कुछ नहीं है, और आपको शेयर मार्केट के बारे नहीं सोचना चाहिए , क्या पता आपको सोचने से ही नुकसान हो जाये,,,,,हा हा ,,,,☺
खैर, ये तो हुई ज्यादातर आम जनता की बात कि वो शेयर मार्केट के बारे में क्या सोचते है ,
लेकिन अगर आप किसी बिज़नस मैन या निवेशक जिसको मार्केट के बारे में समझ है , कि मार्केट कैसे काम करता है , मार्केट की जरुरत क्यो है , मार्केट में पैसे कैसे बनाये जाते है , तो आपको जवाब मिलेगा
- शेयर मार्केट एक बिज़नस की तरह है,
- अगर आप बिज़नस की समझ रखते है तो आपको मार्केट को समझना आसन हो जाता है
- शेयर मार्केट एक बिज़नस है जहा हर बिज़नस की तरह नफा और नुकसान होता रहता है,
- और सबसे बड़ी बात अगर आप शेयर मार्केट में निवेश किसी दुसरे की सलाह या भरोसे पे करते है , तो आपके लिए ये बिल्कुल जुए के जैसा काम करता है.
शेयर मार्केट एक बिज़नस की तरह कैसे है ?
शेयर मार्केट और बिज़नस में बहुत सारी मिलती जुलती एक जेसी बाते है …
आइये देखते है वो क्या मिलती जुलती बाते है ताकि आप समझ सके की शेयर मार्केट एक बिज़नस की तरह ही है दूसरा कुछ नहीं ,
- खरीदना और बेचना – हर धंधे या बिज़नस में कोई सामान या सेवा ख़रीदा और बेचा जाता है , और ये खरीदने और बेचने के काम को ही धंधा या बिज़नस का नाम दिया जाता है ,
अब ऐसे में आप देखेंगे तो शेयर मार्केट में भी यही होता है – खरीदना और बेचना ,
फर्क सिर्फ इतना सा है की यहाँ “SHARES” की खरीद और विक्री होती है
- नफा/नुकसान – जैसा की हम सब जानते है की हर धंधे में या तो नफा यानि लाभ होता है या नुकसान यानि हानि, अब ठीक वैसे ही शेयर मार्किट में खरीदने और बेचने वाले जिनको हम ट्रेडर्स या निवेशक कहते है , उनको या तो लाभ होता है या हानि
- सामान /सेवा – जैसा हमने पहले देखा हर धंधा या बिज़नस कोई न कोई सामान या सेवा बनाता और बेचता है , ठीक वैसे ही शेयर मार्किट में ट्रेडर्स का सामान “शेयर्स” होता है
- इन्वेस्टमेंट/कैपिटल – हर धंधे में खरीदने और बेचने के लिए पूंजी की जरुरत होती है वैसे शेयर मार्किट में निवेश या SHARES खरीदने के लिए आपको पूंजी यानि पैसे की आवश्यकता होती है.
- निर्णय लेना = हर धंधे या बिज़नस के मालिक को रोजाना अपने कम के सिलसिले में बहुत सरे निर्णय लेने होते है वैसे ही शेयर मार्किट में ट्रेडर्स को बहुत सारे निर्णय लेना होता है – कब खरीदना , कब बेचना , कितना कमाना, कितना नुकसान उठाना आदि.
- पूरी जिम्मेदारी – हर धंधे की तरह बिज़नस मालिक को धंधे में होने वाले नफा या नुकसान की पूरी जिम्मेदारी होती है , ठीक वैसे ही शेयर मार्केट में होने वाले नफे या नुकसान के लिए ट्रेडर खुद जिम्मेदार होता है
आपने देखा की बिज़नस और शेयर मार्केट में ऐसे कितनी सारी बाते मिलती जुलती है ,
इसीलिए , निवेश या शेयर मार्केट के बारे में जो लोग जानकारी रखते है , उन्हें पता है की ये “शेयर मार्केट” और “बिज़नस “ दोनों एक जैसा है ,
Is the stock market gambling or business ?
ऐसे में कुछ लोगो को बिज़नस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती , वैसे लोगो को शेयर मार्केट में भाग लेकर अपना नुक्सान कर सकते है , और जिनको धंधे की समझ है वो लोग शेयर मार्केट कैसे काम करता है सिख कर बहुत सारा पैसा बना सकते है ,
क्युकी शेयर मार्किट एक ऐसा धंधा है जिसमे आप कम से कम अमाउंट में स्टार्ट कर सकते है , इसमें पूंजी की कोई लिमिट नहीं और नहीं कोई दुकान/ जगह/ऑफिस की जरुरत है , आज इन्टरनेट और इन्टरनेट बैंकिंग की वजह से आप इस दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर ये बिज़नस कर सकते है बस आपके अकाउंट में पैसा और एक शेयर ट्रेडिंग अकाउंट और साथ में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ……
Summary : Is the stock market gambling or business ?
आशा है ,आप समझ पाए होंगे की शेयर मार्केट सट्टा किसके लिए है और शेयर मार्केट वास्तव में क्या है ?
Is the stock market gambling or business?
अगर नहीं तो आपको अंत में एक लाइन में बता दू …की शेयर मार्केट उन लोगो के लिए सट्टा बाजार यानि जुए की तरह जो बिना सोचे समझे इसमें खरीदना और बेचना शुरू कर देते है , और सीखना पसंद नहीं करते
और दूसरी तरफ,
शेयर मार्केट एक बिज़नस की तरह है उनके लिए जो जानते है की उन्हें कब खरीदना या बेचना चाहिए , और क्यों खरीदना और क्यों बेचना चाहिए और ऐसे लोग जो मार्केट की चाल को सिखने के लिए हमेशा तैयार रहते है एक बिजनेसमैन की तरह.
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
Sir mai 5paisa app me treading karta hu ,5paisa me stoploss se confuse hu,kyuki dusre kisi app me agar share ka rate 100 rs hai to stoploss 95 ka laga dege to hame 5 rs share ka nukshan hoga aur ha.ara treade end ho jaayega lotploss hit kaise hota hai 5paisa me ,maan lijiye maine 5paisa app me short selling ki position me share ka rate 100 rs hai maine stoploss 105 pe lagaya hai to hamara stoploass hit hoga to kya mera share 105 pe sell. Hoga very Confuse???????¿??.
bhai sell to aapne pahle hi kar diya hai ab 105 pe buy hoga 100 pe aapne sell kiya tha to 5rs ka loss
sir kya aap zerodha app ka link send kar sakte h
Yes sir it’s very right love you i understand