INVESTMENT- निवेश (इन्वेस्टमेंट)
दोस्तों , इस पेज पर इन्वेस्टमेंट और INVESTMENT से जुड़े सभी तरह के सवालो के ऊपर बात कि जाएगी, जो कि एक आम आदमी जानना चाहता है,
क्या आपको पता है?
दुनिया मे हम सभी लोग सिर्फ और सिफ इन चार तरीके से ही पैसे कमा सकते है,
और वो चार तरीके है-
1. As a Employee – एक कर्मचारी के रूप में,
जैसे – किसी भी बड़े से बड़े कंपनी का EMPLOYEE या सरकारी ऑफिस का कर्मचारी, एक दैनिक वेतन वाला मजदुर ,
2. As a Self Employed – एक खुद के छोटे आफिस या दुकान के मालिक के रूप में
जैसे दुकानदार , छोटा बिजनेसमैन , या फिर डॉक्टर , वकील, CA,
3. As a Businessman – एक बिज़नसमैन के रूप पे
जैसे – एक बहुत बड़ी कंपनी का मालिक, जिसके पास एक ऐसा बिज़नस है जो सिस्टम पर काम करता है, और उसका मालिक वहा नहीं हो तो भी तो भी कंपनी बिलकुल सही तरह से काम करती है.
4. As a Investor – एक निवेशक के रुपे में
जैसे – किसी भी तरह का निवेशक, जो किसी निवेश में पैसे लगाकर इनकम कमाता है,
आप चाहे कोई भी हो, आप इन चारो में से कोई एक हो सकते है, अगर आप पहले दो में से है, जैसा कि इस दुनिया कि 90% लोग होते है, तो आप सिर्फ ACTIVE INCOME कमा रहे है,
और अगर आप तीसरे और चौथे केटेगरी में आते है, तो आप बेशक बहुत अमीर आदमी है, क्योकि इस केटेगरी में लोग PASSIVE INCOME कमाते है, ये लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि पैसा इनके लिए काम करता है.
होता क्या है कि पहली और दूसरी केटेगरी में कोई आदमी सिर्फ ACTIVE INCOME ही सकता है,
और एक्टिव इनकम से आप तभी तक पैसे कमा सकते है, जब तक आप काम करते है, और इस कारण जैसे ही किसी वजह से आप काम करना बंद कर देते है, तो आपकी INCOME भी बंद हो जाती है , और इसका हमारी आर्थिक हालत पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है,
इसलिए अगर आप एक EMPLOYEE है या फिर SELF EMPLOYED बिज़नस में है तो आपको ये जरुर सोचना चाहिए की आप कैसे एक ऐसा निवेशक या बिजनेसमैन बने , जो सबसे ज्यादा पैसे कमाते है.
अगर सच कहा जाये तो इस दुनिया के सारे अमीर इस तीसरी और चौथी केटेगरी के लोग ही होते है, बाकि लोग अमीर बनने का बहुत प्रयास करते है, और वो अमीर दीखते भी है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो पाता है,
अगर आप सच में अमीर बनना चाहते है, और फ़िलहाल अगर आप , पैसो कमाने वाली पहली केटेगरी में है तो आपको अपनी चालू इनकम के साथ साथ एक निवेशक के रूप में भी INOCOME कमाने के बारे में जरुर सोचना चाहिए ,
हमने यहाँ पर निचे दिए गए लिंकस में निवेश और निवेशक से जुड़े काफी सारे सवालों के जवाब है, अगर आप इन सवालो के जवाब चाहते है तो जरुर पढ़े, और अगर आपके निवेश से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो COMMENT करके जरुर पूछे, हम उसका उत्तर जरुर देंगे,
INVESTMENT IN HINDI
- निवेश क्या है? (What is Investing?)
- निवेश की जरुरत क्यों है? (Why Investment is needed?)
- निवेश कहा करे? (Where to Invest?)
- कौन सा निवेश सबसे अच्छा है? (Which Investment is better?)
- निवेश से पहले ध्यान रखने वाली बाते (Things to care before Investing)
- निवेश कैसे करे? (How to Invest?)
- निवेश करने के क्या जोखिम है? (What are the risks of Investment)
- निवेश की शुरुआत कब करे?(When to start Investing?)
- निवेश करने से पहले क्या समझना जरुरी है? (What need to understand before Investing?)
- Stock Market निवेश या जुआ? (Investment as a Gamble?)
- निवेश के लिए उधार लेना चाहिए या नहीं? (Should we borrow or not to investing?)
Short Stories on Money and finance