investment www.sharemarkethindi

निवेश क्या है? (What is Investment?)

Zerodha

निवेश क्या है? (What is Investment?)

दोस्तों, अंग्रेजी के INVESTMENT (इन्वेस्टमेंट) का अर्थ हिंदी में निवेश  या विनियोग  होता है और आज हम इस पोस्ट में जानेंगे निवेश का क्या मतलब होता है? 

  1. निवेश इस Financial World का वो कार्य है जिसमें अपने पैसे को ऐसी जगह लगाया जाता है जहां से और पैसा बनाया जा सके.
  2. दोस्तों सिर्फ बैंक में पैसे जमा करना इंवेस्टमेंट नहीं होता है इन्वेस्टमेंट का अर्थ आपके पास जो पैसे हैं उन पैसों से पैसों से और दूसरा पैसा यानी इनकम कमाना है.
  3. अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो इनकम प्राप्त करने के लिए अपने धन का उपयोग इन्वेस्टमेंट कहलाता है.

जब भी हम अपना धन इस मकसद से उपयोग में लाते हैं जिससे कि हमें फ्यूचर में इनकम या लाभ प्राप्त हो तो धन का यह उपयोग इन्वेस्टमेंट कहलाता है

जैसे -अगर हम कोई घर इस मकसद से खरीदते हैं की उसे किराए पर देकर हमें इनकम प्राप्त हो तो घर खरीदने के लिए किए गए धन का उपयोग INVESTMENT कहलाता है

ठीक इसी तरह अगर हम कोई स्टॉक  इस मकसद से खरीदते हैं  कि फ्यूचर में  हम उसे बेच कर  लाभ प्राप्त करें और डिविडेंड  के रूप में  हमें INCOME भी प्राप्त होता रहे  तो इस तरह स्टॉक खरीदने के लिए किये गए धन उपयोग हमारा INVESTMENT कहलाता है

निवेश और संपत्ति (INVESTMENT AND ASSETS)

फाइनेंसियल स्टेटमेंट यानी हमारे बैलेंस शीट में निवेश को संपत्ति वाले कॉलम में रखा जाता है इस तरह हम कह सकते हैं की INVESTMENT हमारी वह संपत्तियां हैं जिनसे हमें इनकम प्राप्त होता है

इंवेस्टिंग अपने आप में एक प्रोसेस है और दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कोई संपत्ति जो फ्यूचर में इनकम या प्रॉफिट कमाने के लिए खरीदने का प्रोसेस ही Investing है

INVESTMENT एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस है ज्यादातर इन्वेस्टमेंट तुरंत लाभ नहीं देते हमें इंवेस्टिंग करने के बाद INVESTMENT VALUE बढ़ने या इन्वेस्टमेंट से लाभ के लिए वेट करना पड़ता है

जैसे अगर हम बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो हमें फिक्स डिपाजिट के लॉक इन पीरियड तक वेट करना पड़ता है फिर हमें उस फिक्स्ड डिपॉजिट से लाभ प्राप्त होता है

RETURN ON INVESTMENT (निवेश से लाभ )

हमने देखा इन्वेस्टमेंट एक Continue Process है जो Income प्राप्त करने के लिए या Profit कमाने के लिए किया जाता है, इन्वेस्टमेंट में लगाया गया  पैसा हमारी पूंजी (कैपिटल) कहलाता है,

और इन्वेस्टमेंट पे होने वाला लाभ या हानी Return on Investment(ROI) कहलाता है,

ROI = Total Value of Investment – Investment Value

यहाँ Total Value of Investment  ,हमारे इन्वेस्टमेंट का Current या Future Value है, और  Investment Value हमारा लगाया हुआ पैसा है

जैसे : अगर हम एक लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट पर 5 साल में 200000 प्राप्त करते हैं तो हमारा Return on Investment (ROI) एक लाख रुपए होगा .

ROI हमेशा पॉजिटिव हो ऐसा जरूरी नहीं-

कभी-कभी ROI नेगेटिव भी हो सकता है, अगर Total इन्वेस्टमेंट Value बढ़ने की वजह घट जाए,

जैसे अगर हमने 100000 रूपय का शेयर खरीदा जिसकी कीमत बढ़ने की जगह घटकर ₹90000 हो जाता है तो इस तरह हमें ₹10,000 का लॉस हुआ यानी हमें 10% Negative ROI प्राप्त हुआ.

INVESTMENT SCAM (QUICK RICH SCAM)

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां आती है जो बहुत ही अच्छे-आकर्षक  Investment स्कीम लाती है, और इन्वेस्टमेंट पर खूब सारे लाभ का ऑफर दिखाकर हमारा मेहनत से कमाया हुआ पैसा, अपने पास जमा करा लेते हैं, और उनमें से काफी सारी कंपनी बाद में गायब हो जाती है, और इस तरह हमारा Hard Earned Money डूब जाता है 

इसलिए अपने Hard Earned Money को सही जगह Invest करना जरूरी है 

QUICK RICH स्कीम एक ऐसा स्कीम होता है जो कुछ धोखेबाज और साथी लोगों के द्वारा इस मकसद से बनाया जाता है कि लोगो को जल्द से जल्द अमीर बनने, फटाफट पैसे डबल करने का विश्वास दिलाकर उनसे पैसे लिया जाए और बाद में मार्केट से गायब हो जाये, ऐसी कंपनियों से सावधान रहना चाहिए और किसी भी इन्वेस्टमेंट से पूर्व हमें जितनी ज्यादा जानकारी हो सके प्राप्त कर लेनी चाहिए,

अंत मे,

INVESTMENT पैसो से पैसा बनाने की कला है, और अगर आप पैसो से पैसा बनाना चाहते है तो इस कला को सीखने की जरूरत है,

इन्वेस्टमेंट क्योंकि पैसा से जुड़ा हुआ है और कोई भी पैसा खोना नही चाहता, और ऐसे में अगर बिना इन्वेस्टमेंट की अच्छी जानकारी के इन्वेस्ट करना Risk भरा कार्य हो जाता है और ऐसे में इन्वेस्टमेंट से लाभ की जगह नुकसान के अवसर बढ़ जाते है इसलिए आप निवेश करने से पहले निवेश के बारे में अच्छी जानकारी जरूर प्राप्त करे ताकि आप भी पैसो से बनाना सीखकर फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल करें ,

आगे इन्वेस्टमेंट से जुड़े और बातो की भी चर्चा करेंगे…..

Thank You 🙂

5 Paisa

11 Comments

  1. Pingback: Return on investment - Share Market Hindi December 13, 2017
  2. mcx tips July 20, 2018
  3. Tushar August 24, 2018
  4. riya September 27, 2018
  5. Naina Agrawal November 17, 2018
  6. Rajesh sahu November 21, 2018
  7. Savi bedia January 28, 2019
    • Deepak Kumar January 28, 2019
  8. sbi October 10, 2019
  9. Alliance Research December 20, 2019
  10. Rahul Katole September 7, 2021
  11. Rahul Verma April 20, 2022

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.