स्टॉक मार्केट में एक दिन में कितने ट्रेड ले सकते है INTRA DAY TRADING TIPS HINDI

भारतीय स्टॉक मार्केट में एक दिन में कितने ट्रेड कर सकते है ?

Zerodha

स्टॉक मार्केट में एक दिन में कितने ट्रेड किये जा सकते है ?

भारतीय स्टॉक मार्केट में एक दिन में कितने ट्रेड किये जा सकते है, ये एक बहुत बुनियादी और बहुत इम्पोर्टेन्ट सवाल है, खास तौर से उन सभी नए मार्केट प्रतिभागियों के लिए , जो स्टॉक मार्केट के बारे में नए है, अनुभव की कमी है, और वे सीखना चाहते है, और स्टॉक मार्केट में सौदे (ट्रेड) करके लाभ कमाना चाहते है,

तो इस सवाल का सीधा सीधा जवाब है – स्टॉक मार्केट में ट्रेड की संख्या पर कोई लिमिट नहीं है,

लेकिन अगर एक्सचेंज ने किसी वजह से किसी पर्टिकुलर स्टॉक के ट्रेड पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगाया है, यानि अगर किसी स्टॉक में सर्किट लगा है तो आप उस स्टॉक को स्टॉक एक्सचेंज के निर्देशानुसार ही ट्रेड कर सकते है,

इसके आलावा भी, आज के इस पोस्ट में, मै आपसे इसी बुनियादी सवाल के जवाब के बारे में डिटेल में  बात करने वाला हु, चलिए जानते है स्टॉक मार्केट में कितने तरह की ट्रेडिंग की जाती है,

स्टॉक मार्केट में कितने तरह की ट्रेडिंग होती है  ?

भारतीय स्टॉक मार्केट में दो तरह की ट्रेडिंग की जाती है,

पहला – इंट्रा डे ट्रेडिंग,

जिन सौदों को DEMAT ACCOUNT में क्रेडिट नहीं लिया जाता है, और इस तरह के सौदे आम तौर पर जिस दिन कम्पलीट कर लिए जाते है, यानि जिस दिन ख़रीदा उसी दिन बेचना, या फिर जिस दिन बेचा उसी दिन खरीदना,

आप इंट्रा डे के बारे में डिटेल में यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है इंट्रा डे ट्रेडिंग,

दूसरा – डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग,-

Delivery based trading में सौदे को DEMAT ACCOUNT में क्रेडिट लिया जाता है,  यानि स्टॉक पहले DEMAT ACCOUNT में क्रेडिट होते है, और उसके बाद ही उस सौदे को बेचा जा सकता है,

ध्यान दीजिए कि – डिलीवरी पर स्टॉक खरीदने पर वह स्टॉक आपके DEMAT ACCOUNT पर तुरंत क्रेडिट नहीं होता है, इसमें  T+2 DAYS का समय लगता है, यहाँ पर T से मतलब है, जिस दिन आपने स्टॉक ख़रीदा है, और उस दिन में 2 जोड़ने पर, जो दिन आता है, उस दिन शाम में वह शेयर आपके DEMAT ACCOUNT में क्रेडिट होता है,

जैसे – अगर आपने स्टॉक को सोमवार को खरीदने का आर्डर दिया है , तो स्टॉक ख़रीदे जाने का कन्फर्मेशन तो आपको आज ही मिल जाता है, और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है, लेकिन जो स्टॉक आपने डिलीवरी पे लिया है, वह आपके DEMAT ACCOUNT में T+2 , यानि सोमवार + 2 दिन यानी, बुधवार शाम को क्रेडिट होगा,

अब आते है, अपने मुख्य सवाल कि ये तो समझ लिया कि – स्टॉक मार्केट में दो तरह के ट्रेड होते है, लेकिन असली सवाल ये है कि – क्या एक दिन में किसी कितनी बार बार ट्रेड किये जा सकते है, तो आइए अब इसका जवाब समझते है,

स्टॉक मार्केट में एक दिन में कितने ट्रेड किये जा सकते है ?

भारतीय शेयर बाजार में कितने तरह की ट्रेडिंग होती है,ये समझने के बाद अगर आप इसी सवाल को अलग अलग ट्रेड के बारे में पूछ सकते है कि , किस ट्रेड में कितने सौदे लिए जा सकते है,

तो सबसे पहले बात करते है –

इंट्रा डे ट्रेडिंग में एक दिन में कितने ट्रेड किये जा सकते है –

तो इसका जवाब है, इंट्रा डे में आप जितनी बार चाहे, सौदे कर सकते है, किसी तरह की कोई लिमिट नहीं है,

आप कोई शेयर तुरंत ख़रीदे तुरंत बेचे, फिर ख़रीदा फिर बेचा, फिर ख़रीदा फिर बेचा, और  इस तरह आप जितनी चाहे उतनी बार कर ट्रेड कर सकते है,

ध्यान दीजिए की – इंट्रा डे में किये जाने वाले ट्रेड का आपके DEMAT ACCOUNT से कोई सम्बन्ध नहीं होता है, सिर्फ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि – इंट्रा डे में सौदे के लिए आपके ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए,

एक और बात कि – आप इंट्रा डे में जैसे ही कोई स्टॉक खरीदते है, तो आपके ट्रेडिंग अकाउंट से स्टॉक के मूल्य का अमाउंट कट जाता है, और जैसे ही आप उसे बेचते है तो तुरंत ही बेचीं गई कीमत आपके ट्रेडिंग अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाती है,

और इस तरह, इंट्रा डे के अन्दर  आप एक ही दिन में कितने भी सौदे कर सकते है,

सिर्फ आपको इस बात को ध्यान में रखना होता है कि – आप जिस स्टॉक का ट्रेड ले रहे है, उस स्टॉक में सर्किट न लगा हो,

अब दूसरा सवाल कि-

डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग में एक दिन में कितने सौदे लिए जा सकते है,

तो इसका जवाब है, आप डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग में आप जितने चाहे उतने ट्रेड ले सकते है, यानि एक दिन में आप जितनी बार चाहे कोई स्टॉक खरीद सकते है,

लेकिन आप उस स्टॉक को सिर्फ तभी बेच पाएंगे जब वह आपके DEMAT ACCOUNT में क्रेडिट हो जाये,

यानि, आप एक दिन में आप जितने चाहे उतने डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग में खरीद दारी कर सकते है, लेकिन आप सिर्फ उन्ही शेयर को बेच सकते है जो आपके DEMAT अकाउंट में क्रेडिट हो,

एक और महत्वपूर्ण बात कि – कोई भी ट्रेड लेते समय ही आपको अपने स्टॉक ब्रोकर के दिए सॉफ्टवेयर को ये बताना होता है कि – आप वह ट्रेड इंट्रा डे में ले रहे है या डिलीवरी में,

आशा है,

इस पोस्ट से आपको क्लियर हो गया होगा कि – आप एक दिन में स्टॉक मार्केट में किस तरह के कितने ट्रेड ले सकते है,

आप इस  पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए,

आपका धन्यवाद..

Keep learning …keep growing…

5 Paisa

8 Comments

  1. Vijay October 12, 2018
    • Deepak Kumar October 12, 2018
  2. Rahul sirvi February 8, 2019
  3. Ayush March 12, 2019
  4. Rohit Pal May 25, 2019
  5. Prasanta June 23, 2019
  6. pradeeo singh March 31, 2020
  7. akshay domanle April 1, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.