इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इन्टरनेट से पैसे, जी हा आइए, आज के पोस्ट में जानते है कि –Internet से पैसे कैसे कमाए
तो अगर आपके मन में Internet से पैसे कमाने के बारे मे लेकर कुछ सवाल है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप जरुर आपके सवालो के जवाब मिल जायेंगे,
मै मानता हु कि – इन्टरनेट बिज़नस से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट फायदा ये है कि ये इसे पैसिव इनकम बनाया जा सकता है….और कम उम्र में आर्थिक सफलता हासिल करने का सबसे बेस्ट तरीका है….
यकींन मानिए Internet से पैसे कमाना मुमकिन है, और हजारो लाखो लोग कमा रहे है, इन्टरनेट से पैसे कमाने के कुछ सही तरीको का इस्तेमाल करके एक जॉब की तरह ही हर महीने रेगुलर इन्टरनेट से पैसे कमाए जा सकते है,
ध्यान दीजिए कि – वैसे तो Internet से पैसे कमाने के लिए Internet पर सेकड़ों Websites हैं, और कई अलग अलग तरीके है, जहाँ से आप थोड़ी मेहनत के बाद आसानी से पैसे कमा सकते हैं,
लेकिन, साथ ही इन्टरनेट पर, आपको हजारो ऐसी फ्रॉड वेबसाइट, भी मिलेगी, जो आपको अलग अलग तरीके से कुछ पैसे लेकर, इनकम देने का वादा करेंगी,
तो आपको इस तरह की वेबसाइट से बचना भी होगा, ताकि आप किस स्कैम में फसने से बच सके और आपके साथ कोई फ्रॉड न हो जाये….
और इसी लिए, आज के इस पोस्ट में, मै कुछ सच्चे और सही तरीके के बारे में बताने वाला हु, जिसकी हेल्प से आप कानूनी रूप से वैध तरीको से Internet से पैसे कमा सकते हैं,
आपको एक बात हमेशा रखना होगा कि – अगर आप इन्टरनेट से तुरंत और फटाफट पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, और अगर ये भी सोच रहे है – कि -आज काम चालु करके तुरंत ही कल से आप इन्टरनेट से पैसे कमाना चालू कर देंगे, तब मेरी बात मानें तो ये article आपके लिए नहीं है, और ऐसे में आपको ये आर्टिकल कुछ खास हेल्प नहीं करेगा,
लेकिन अगर आप थोड़े मेहनत के लिए तैयार है ताकि आप अपने लिए पार्ट टाइम एक्स्ट्रा इनकम कर सके और पैसिव इनकम कमा सके तो आप जरुर ये आर्टिकल आपकी हेल्प करेगा, और आप आगे बताये तरीके से इन्टरनेट से जरुर कमा सकते है …..
अब आइए उन तरीको के बारे में बात करते है, जिनकी हेल्प से आप वैध तरीके से इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है,
Internet से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके : –
#1. एक FREELANCER बन जाएँ
Freelancer का मतलब होता है कि – एक Self Employed व्यक्ति, जो अपने काम या सेवा का भुगतान Per
Hour, Per Project, या Per day के हिसाब से लेता है,
लेकिन किसी एक कंपनी या किसी एक व्यक्ति के लिए काम नहीं करता है, बल्कि वह अलग अलग लोगो की Requirement के आधार पर काम करता है,
और ऐसे में आज इन्टरनेट की हेल्प से आप चाहे तो अपनी काबिलियत और सेवा के आधार पर आप कुछ बहुत ही फेमस वेबसाइट जैसे Fiverr.com और Upwork.com पर अपनी सेवा देकर अच्छा पैसा कमा सकते है,
जैसे – अगर आप एक अच्छे Programmer, Graphic Designer या फिर Websitedesginer या Application Developer है या फिर डिजिटल Marketer हैं, जो अलग लोगो की किसी खास प्रॉब्लम को सॉल्व कर सक्ते है,
तो आप इन्टरनेट का उपयोग करके अपनी उन सेवाओ को फ्रीलांस वेबसाइटस या फिर अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए आप अपनी expertise या अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन लोगो तक पंहुचा कर काफी सारा पैसा कमा सकते है.
ध्यान दीजिए कि – एक बेहतर Freelancer बनने के लिए आपको मुख्य रूप से दो skills की जरुरत होती है.
पहला – आपका Core Skill (जिसके दम पर आपको कोई Hire करने वाला है) और
दूसरा – आपकी Marketing Skill (जिससे आप अपने आपको लोगों के सामने Project कर सको)
और फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने वाली कुछ बहुत पोपुलर वेबसाइट है –
- Fiverr.com
- Upwork.com
- Guru.com
- ServiceScape.com
#2 एक CONSULTANT बनकर
आप अपने Advice और Knowledge को जरूरतमंद लोगों को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने field में एक super expert नहीं बनना है, बल्कि आपके पास अपने Client या Student से बेहतर जानकारी रखने की जरूरत है.
अगर आपके पास एक core competitive skill है, तब आप आप आसानी से एक consultant बन सकते हैं और अपने लिए Clients, को online खोज सकते हैं.
उदहारण के लिए,
अगर आप एक legal या finance professional है, तब आप अपनी एक website भी बना सकते हैं और थोड़ी मार्केटिंग ट्रिक का इस्तेमाल करने पर आपके पास clients आने लगेंगे,
कंसलटेंट बनने के लिए आप या तो अपने मौजुदादा skills को monetize कर सकते हैं, या ऐसे नए skills सीख सकते हैं जो की online पैसे कमाने में आपकी मदद करें.
इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको एक Skill की जरूरत तो हमेशा होगी, आपको बस ये जानना है कि आप अपने पसंदीदा काम या अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके आप किस तरह लोगो की प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते है,
आप जितना ज्यादा लोगो की प्रॉब्लम सोल्व कर पाएंगे उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे….तो अगर आपके अन्दर लोगो की प्रॉब्लम को स्लोल्वर करने के लिए कुछ स्किल है तभी आप इस फील्ड में सक्सेसफुल बन सकते है ….
ये भी याद रखिए , सही तरीके से और वैध तरीके से पैसे कमाने में थोडा समय लगता है, और इसलिए आप quick money बनाने के लिए मत सोचें,
और एक बार फिर मैं इस बात को ज़ोर देकर बोलना चाहूँगा कि – internet से पैसे कमाने में थोडा समय लगता है और इसके लिए कुछ स्किल्स की जरूरत होती है, कुछ न कुछ चीजे सीखते रहने की जरूरत होती है, इसलिए अगर आप लगातार अपने skills को इम्प्रूव करने के लिए तैयार है तो आप यकींन मानिए इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है ……
#3. YOUTUBE से ONLINE पैसे कमाए
आपको ये सुनकर बड़ा आश्चर्य होगा की बहुत से लोग YouTube से हर महीने लाखों रूपये कमा रहे हैं, आप थोड़ा सा रिसर्च करके देखीए – आज Youtube पर काम करने वाले लोग अपने आपको Youtuber कहते है, जो एक नया प्रोफेशन और बिज़नस है ……
ध्यान दीजिए कि – Youtube एक बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का लेकिन Youtube से पैसे कमाना तभी संभव है जब आपके अन्दर लोगो तक अपनी बात रखने का या लोगो की प्रॉब्लम को सोल्व करने का एक खास स्किल हो, और साथ ही आप अपने स्किल को लगातार अपडेट करने के लिए भी तैयार हो …..
अगर आप निरंतर ही किसी topic पर videos record कर उन्हें upload करे, तो आप इससे बहुत काफी पैसे कमा सकते हैं.
आपको पहले अपने passion को खोजना है फिर तभी जाकर आप videos बनाने के लिए काबिल होगे. किसी को देखकर कोई काम मत करो बल्कि आपको जो पता है उसी category पर ही videos बनाओ.
Youtube से पैसे कमाने के लिए Youtube पर ही आपको ढेर सारे विडियो टुटोरिअल देखने को मिल जायेगे, आप उन्हें देखीए , सीखिए, शुरुआत करिए , और लगातार अपने आपको इम्प्रूव करते रहिए, देर सवेर आप जरुर सक्सेसफुल बन सकते है ….
#4. SOCIAL MEDIA – FACEBOOK, INSTAGRAM से पैसे कमाए
वैसे Social media sites से पैसे कमाने की कोई limit नहीं होती है, ऐसे बहुत से page admins हैं जो की एक post या tweet के लिए हजारों रुपये charge करते हैं,
विस्वास नहीं हुआ, लेकिन ये सच है. मैंने खुद ही बहुत से admins को अपने blog को promote करने के लिए पैसे दिए है,
वैसे ये उन Facebook Advertisement से बिलकुल ही अलग है – Social media fan base का होना बहुत ही बड़ा advantage है आपके लिए, क्यूंकि इससे आपको बहुत से companies जरुर से approach करेंगे उनके products को promote करने के लिए.
इससे companies को भी बड़ा फायेदा होता है क्यूंकि उन्हें एक ही जगह में इतने सारे targeted audience मिल जाते हैं. जो की उनकी sales को बढ़ाने में उनकी मदद करती है.
तो सोशल मीडिया facebook, Instagaram, या फिर twitter पर अपनी पेज बनाये, एक बड़ी संख्या में follower बनाये और फिर देखीए कितनी आसानी से आप इन्टरनेट से पैसे कमाना शुरू कर सकते है …
#5. DOMAINS को BUY और SELL करें, या Rent पर दे.
आपको शायद ये बात पता न हो लेकिन आप चाहें तो अपने website को rent में दे सकते हैं, अगर उसमें अच्छी खासी traffic आ रही हो तब इस तरीके के बारे में मुझे तब पता चला जब में एक client के साथ deal कर रहा था जो की real estate domain (property का व्यापार) से था.
उसने अपने लिए एक website पुरे scratch से न बनाकर एक मौजूदा website को ही rent ले लिया था जो की उस समय में उस local area में ज्यादा popular था.
उसने देखा की उस website पर पहले से ही targeted traffic आ रही है जो की properties खरीदने में अपनी interest दिखा रहे हैं. Rent लेकर वो अपने deals को website में feature करने लगा और उसे बहुत ही जल्द अच्छे results देखने को मिल गए.
ये सुनने में बड़ा ही interesting लगा क्यूँ ?
क्योकि हम केवल ये सोचते रहते हैं कि – केवल physical office और घरों को ही rent पर दिया जा सकता है. लेकिन इस case में बिलकुल ही अलग नज़ारा है, तो आप थोडा इसके बारे में भी रिसर्च करिए,
मै आपको शोर्ट में बस ये समझाने की कोशिस कर रहा हु कि – इन्टरनेट से वैध तरीके पैसे कमाए जा सकते है..
इसके आलावा, एक दूसरा option ये भी कि आप domain को sell करें, लेकिन इसकी कीमत आपको तब ज्यादा मिलती है तब जिसकी Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) बेहतर हो.
आप चाहें तो इन expired domains को कम rate में खरीद सकते हैं और वहीँ बाद में इन्हें ऊँचे rates में दूसरों को बेच भी सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफा मिलता है.
लेकिन यह domain trading business बहुत ही tricky होता है और आपको इसमें पहले से ही expert होना होगा, नहीं तो आप पैसे डूबा भी सकते हैं.
वहीँ अगर आपके पास यदि कोई ऐसा domain है जिसे आप sell करना चाहते हो तब आप marketplace जैसे की Flippa.com का इस्तमाल कर सकते हो.
#6. WRITING WORK कर पैसे कमाए
वैसे मुझे ये कभी भी पता नहीं था की – मैं कभी एक writer बन सकूँगा. लेकिन मैंने शुरुआत की और जैसे जैसे लिखना चालू किया, शब्द मनो एक दुसरे से जुड़ते चले गए.
वैसे तो, अब भी मै अपने आपको एक बेहतर writer नहीं मानता हूँ, और निरंतर उसे बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूँ. और ऐसे में एक बात मैंने सीखी कि – कुछ सिखने या फिर अपनी स्किल को इम्प्रूव करने के लिए जरुरी नहीं की आप formal education लो, कोचिंग लो, महंगे इंस्टिट्यूट ज्वाइन करो …..
अगर आप किसी भी काम में बेहतर होना चाहते है तो ….. तो आप उस विषय के बारे में पढ़े, लोगो से सुने ….और लिखे……अगर आपको लिखना पसदं है, तब बस उसे जल्द से जल्द प्रारंभ करें.
आपको online बहुत से expert मिल जायेंगे जो की आपको लिखने में बहुत मदद कर सकते हैं.
यकीन कीजिये बहुत से companies को अच्छे writers की हमेशा से तलाश होती है, और सही writers को खोज पाना बहुत ही मुस्किल बात है.
आप इस लेखन (Writing) के फील्ड में में per word या per article charge कर सकते हैं.
वैसे आपकी credibility और experience को देखकर ही आपको pay किया जाता है, जो की आप जैसे जैसे अपने काम को इम्प्रूव करेंगे तो आपको हासिल होता जायेगा …..
आप रिसर्च करीए और आप देखेंगे कि ऐसे बहुत से Online companies हैं जो की आपको आपके writing skills के लिए पैसे प्रदान करती है,
जैसे Fiverr.com और अन्य
#7. BLOG बनाकर इन्टरनेट से पैसे कमाए
आप अपने writing skills से दो प्रकार से पैसे बना सकते हैं.
• किसी और के लिए लिखकर और तुरंत ही पैसे कमा सकते हैं
• वहीँ खुद के लिए लिखकर और धीरे धीरे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ये consistently होने वाला है..
एक Freelance job और एक business को own करने के भीतर बहुत अंतर होता है. आपका blog आपका online business हो सकता है, जिसे की बनाने में समय जरुर लगता है, साथ में audience को build करने में भी लेकिन ये आपको सोते वक़्त भी पैसे कमा के देता है.
आप चाहें तो अपने blog को monetize कर सकते हैं (Google Adsense के द्वारा) जिससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. इससे आप पैसे कमा सकते हैं जब कोई आपके ads पर click करे तब.
इसके साथ आप paid promotion भी कर सकते हैं अपने blog पर.
#8. AFFILIATE MARKETING से पैसे कमायें
Affiliate Marketing में आपको कुछ बड़े retailers के products को promote करना होता है अपने site में. वहीँ selling के हिसाब से आपको कुछ commission प्राप्त होता है.
ये affiliate marketing बहुत ही versatile option होता है क्यूंकि ये किसी भी online business में fit हो जाता है. कुछ situation में तो लोगों के पास अपनी एक website भी नहीं होती है लेकिन फिर भी वो Affiliate Marketing से पैसे कमाते हैं.
उदाहरण के लिए – आप अपने blog पर अपने favorite books की list तैयार कर सकते हैं, और उन्हें Amazon के साथ link कर सकते हैं, जिससे interested people उन books को खरीद सकते हैं.
आप चाहें तो affiliate links को खुद promote भी कर सकते हैं Facebook groups, online forums, या उनके विषय में कोई product reviews लिखकर LinkedIn, Quora और Medium जैसे platforms में.
#9. खुद की एक DIGITAL STORE खोल सकते हैं (SHOPIFY, WOO-COMMERCE या MARKETPLACES) में
Internet पर आपको ऐसे बहुत से sites मिल जायेंगे जैसे की Shopify, Woo-Commerce इत्यादि जो की आपको online digital stores खोलने में मदद कर सकते हैं.
इसे खोलने से पहले आपको पहले ये तय करना है की आपको किन products को इस online store में sell करना है – ये कुछ भी हो सकता है, चाहे वो electronics, designer jewellery या कोई book ही क्यूँ न हो.
अब करने की बारी है
अब वैसे तो में आपको ऐसे information और भी दे सकता हूँ लेकिन वो आपकी तब तक मदद नहीं कर सकता है जब तक की आप खुद से कोई action न लो.
बहुत से लोग failure होने से डरते हैं और वो कुछ start भी नहीं करते हैं इसी डर से की वो fail हो जा सकते हैं.
सबसे पहला step लें, थोडा रिसर्च करे, और शुरुआत करे, परफेक्ट बनने और एक साथ सब कुछ जानने की कोशिस न करे……बस शुरुआत करे चाहे जैसे भी सही और फिर आपको खुदबखुद ही आगे का रास्ता मिल जायेगा
हमेशा इस बात पर गौर करें की आपको किस field में रूचि ज्यादा है, या आपको किस चीज के बारे में ज्यादा पता है. आपको सच में क्या पसंद है और फिर उसी के पीछे लग जाएँ.
और अब अंत में …..
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Internet से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी,
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Online पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे कि आपके समय की बचत भी हो और आपको एक ही जगह सभी information भी मिल जाये.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं
यदि आपको यह Post Internet से पैसे कैसे कमाए in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Credits: आपने जो अभी पढ़ा वो इस ब्लॉग पर एक गेस्ट पोस्ट है, जो hindime.net की तरफ से मिस्टर प्रभंजन साहू द्वारा भेजी गई थी, आप उनके ब्लॉग पर इस तरह की बहुत सारी जानकारी पढ़ सकते है, जो आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए सिखाती है…..तो जरुर विजिट करे www.hindime.net
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Good knowledge
very good sir nice article
bahut acha ha
BAHUT HI SHANDARRRR
Nice bro.
best article bro
Boht Badiya Post- Indias Seo Hack Free Blog http://www.wikkipro.com ek baar jarur visit kare
Sir main apka blog follow karta hun daily and last week mene ek new site banaya hun apki asirwad se, I hope main apki tarah bansaku. Thank you sir, M apka post sab naya bloggers ko recommend karta hun.
Nice post sir. You are sharing good knowledge. Keep it up 👍
very nice and great..
wa! its very nice.
hi, you really give a important information thank you.
very nice sir
Share market me pese lagaee to kese badhta haii
Hi,
I loved Your Article. Thanks for sharing your valuable thought with us.
Thanks
सर मेरे पास पेज है जिस में दस लाख लाइक हैं मैं उसे बेचना चाहता हूँ या किसी काम में लगाना चाहता हूँ,प्लीज़ सर एक बार जवाब ज़रूर दीजिये
इरशाद अहमद
editornewsakhbar@gmail.com
thank you bahut achha article hai.
nice article
thanks for sharing this informative post
आपने बढ़िया तरीके से समझाया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं आपके इस ब्लॉग पर जानकारियों का भंडार है में हर दिन आपके ब्लॉग पर विजिट करता हूं मुझे आपकी ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आती है.
Hindi Me Seva
VERY Useful And Informative.
I Am Visiting Your Site The First Time, Now I Just Read Several Posts All Are Awesome.
Thanks, Keep Helping People
please visite my website
https://dailyfactsnews.com/
VERY Useful And Informative.
I Am Visiting Your Site The First Time, Guys just sharing, I’ve found this interesting! Sarkari Results Now I Just Read Several Posts All Are Awesome.
Thanks, Keep Helping People
internet se paise kamana bahut hi asaan bhi aur hard bhi hai. Bas jarurat hai online kaamke bareme sikhna
very usefull article thanks so much.india,s bigest no1 news network site doinfo news
very usefull article thanks so much.india,s bigest no1 news network site doinfo news vsit
Very helpful information thanks for sharing & check out- TechOnly99-Technical Help
Sir aapne bahut achhi jankari di hai, post ko share karne ke thanks
Bhaiya lekin Main Jab Blog Bnata Hun to Adsense Approve nahi karta hai to kaise paisa kamaye Blog se?
बहुत ही अच्छी जानकारी। कृपया हमारे हिंदी ब्लॉग हिंदीडायरी पर भी पधारें और देख कर प्रोत्साहन दें।
thank u sir
sir main v ek blogger hun pls mujhe v kuch gude kar do https://www.a2zsupertrick.com/
आपके द्वारा दी गईं जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। यदि प्रधान मंत्री योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर visit करे । https://www.pmyojanaupdate.in
sir traffic लाने का कुछ बताओ blog में traffic नही आता है क्यों??
very helpful information
Nice bhai
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
very Nice
बहुत ही अच्छी जानकारी अपने दी है इस पोस्ट में। धन्यवाद
very nice and informative article thanks for this you can visit in desi news
आपने बढ़िया तरीके से समझाया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं आपके इस ब्लॉग पर जानकारियों का भंडार है में हर दिन आपके ब्लॉग पर विजिट करता हूं मुझे आपकी ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आती है.
Sir aapne bahut achhi jankari di hai, post ko share karne ke thanks
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपका आर्टिकल बहुत ही अच्छा है। आपने सब कुछ बहुत ही अच्छे से समझाया है। जितने भी तरीके आपने बताये है सभी बहुत अच्छे है। आगे भी ऐसे आर्टिकल्स लिखते रहिएगा जिससे आपसे सभी लोग कुछ ना कुछ सीखते रहे।
आप चाहे तो इन Articles के ऊपर पोस्ट लिख सकते है –
Online Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Student Paise Kaise Kamaye
Great info you shared keep it up bro, thank you
best article
इन 5 स्किल्स से ऑनलाइन पैसे कमायें | Make money online using these 5 skills
थैंक्स सर , आप एसी ही और जानकारी हमें देते रहिये
आपने बढ़िया तरीके से समझाया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं आपके इस ब्लॉग पर जानकारियों का भंडार है main हर दिन आपके ब्लॉग पर विजिट करता हूं