मंथली इनकम कितना होना चाहिए

आम आदमी की मंथली इनकम कितनी होनी चाहिए,

Zerodha

ये एक बहुत अच्छा प्रश्न है कि – एक आम आदमी को कम से कम कितना कमाना चाहिए ? इसी तरह के टॉपिक पर मैंने पहले भी लेख लिखा हुआ है, आप उसे यहाँ पर पढ़ सकते है –

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

हमारी सैलरी कितनी होनी चाहिए? MINIMUM REQUIRED INCOME

आज के इस आर्टिकल में एक आम आदमी को ध्यान में रखते हुए, हम इस बात को समझने की कोशिस करेंगे कि – आम आदमी का कम से कम कितना मंथली इनकम होना चाहिए ?

ध्यान दीजिए कि – किसी की आमदनी कम से कम कितनी होनी चाहिए, ये इस बात पर निर्भर होता है कि – वह आदमी किसलिए कमा रहा है, उसके कमाने का उद्देश्य या जरुरत क्या है ?

तो आइये, सबसे पहले ये जानते है कि –

एक आदमी को पैसे कमाने की जरुरत क्यों है ?

आदमी के पैसे कमाने के पीछे मुख्य रूप से चार उद्देश्य या जरुरते होती है –

  1. बेसिक जरूरतो की पूर्ति (Basic Needs)
  2. लाइफ स्टाइल को और बेहतर बनाने के इए किया जाने वाला खर्च की पूर्ति,
  3. भविष्य की सुरक्षा, ज्ञात या अज्ञात आपातकालीन जरूरतों और बड़े खर्चो को पूरा करने के लिए, धन का संचय
  4. विलासिता और आनंद के लिए किये जाने वाले खर्चो की पूर्ति,

हर आदमी इन तीन तरह के आर्थिक जरूरतों और खर्चो को पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत करता है, और चाहे नौकरी हो, व्यपार हो या किसी अन्य पेशे का काम हो, सब कुछ करने के पीछे आदमी का उद्देश्य इन्ही सभी जरुरतो को पूरा करना होता है,

हालाँकि, हर आदमी सबसे पहले यही चाहता है कि – उसकी बेसिक जरूरते पूरी हो जाए, और इसी तरह आम आदमी का संघर्ष अपने बेसिक जरूरतों को पूरा करने से ही शुरू होता है, और बेसिक जरूरतो को पूरा कने और लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के बीच में संघर्ष चलता रहता है,

आइये समझ लेते है कि – बेसिक जरुरतो और लाइफ स्टाइल के ऊपर किये जाने वाले खर्च से क्या मतलब है ?

आम आदमी की बेसिक जरूरते –

बेसिक जरूरतों से मेरा मतलब है, उन खर्चो से है जो एक आदमी और उसके परिवार को हर हाल में करने ही होते है जैसे – रहने के लिए घर मकान या किराये का खर्च, हर महीने खाने-पीने का खर्च और कुछ कपड़े, आदि के खर्च जो एक आदमी और उसके परिवार के लिए अनिवार्य खर्च जैसे होते है,

लाइफ स्टाइल के ऊपर किये जाने वाले खर्च –

हम सभी एक आरामदेह जिन्दगी चाहते है, ज्यादा धुप होने पर छाव चाहते है, गर्मी होने पर गर्मी से राहत मिलने वाली ठंडक चाहते है, अपने पसंद नापसंद के हिसाब से जीना चाहते है,

जैसे – अच्छा घर, अछे कपडे, अच्छे स्कूल, अच्छे हॉस्पिटल, अच्छा खाना पीना, और रहना,यानि हम सभी अच्छी लाइफ स्टाइल चाहते है,

तो जब हम इस तरह के खर्च करते है, जिनसे हमारी लाइफ स्टाइल बेहतर बनने की उम्मीद होती है तो इस तरह के खर्च को लाइफ स्टाइल पर किया जाने वाला खर्च कहा जाता है,

अब आते है अपने मुख्य सवाल पर- आखिर –

आम आदमी की मंथली इनकम कितनी होनी चाहिए ?

तो जैसा मैंने पहले कहा – आम आदमी का संघर्ष बेसिक जरुरतो से शुरू होकर  उसके लाइफ स्टाइल के खर्चो को पुरा करने में ही घूमता रहता है –

तो अगर आम आदमी अपनी जरुरतो को अच्छी तरह से समझ ले, तो वह बड़ी आसानी से ये समझ पायेगा कि – उसे कम से कम हर महीने कितना मंथली इनकम चाहिए,

तो इस तरह आपको अपनी मंथली इनकम को समझने के लिए,इन स्टेप्स को फोल्लो करना होगा

  • आप अपनी मंथली बेसिक और लाइफ स्टाइल की जरूरते पता करे ?

फिर अपनी जरुरतो फाइनल करना होगा,

  • जरुरत पर लगने वाले खर्चो का एक लिस्ट बनाना होगा,
  • उस लिस्ट में लिखे गए मदों का आर्थिक मूल्याकण करना होगा,
  • और फिर आपके पास एक आकड़ा मिल जायेगा, जितना आपको हर हाल में कमाना ही पड़ेगा,

जैसे – अगर मेरी सभी बेसिक जरुरतो का है – 10000 और इसके अलावा लाइफ स्टाइल के लिए 4000 और खर्च होने वाले है, तो इस तरह अगर हम नहीं चाहते कि – हमारे ऊपर किसी तारह का बुरा कर्ज हो तो इसके लिए मुझे हर हाल में 10000 + 4000 यानि 14 हजार से अधिक का कमाने होंगे,

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.