Indian Stock Market Timing  hindi www.sharemarkethindi.com

INDIAN STOCK MARKET TIMING (TIME TABLE)

Zerodha

भारतीय शेयर बाजार समय सारणी

Indian Stock Market Timing in Hindi, इस पोस्ट में मै आपसे डिटेल में बात करने वाला हु कि भारतीय स्टॉक मार्केट कब खुलते है और कब बंद होते है,

भारतीय शेयर बाजार  के कितने दिन खुलता है

Indian Stock Market Timing भारतीय शेयर बाजार यानी BSE और NSE सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार (Monday to Friday ) खुले रहते है,

भारतीय शेयर बाजार कब बंद रहते है,

Indian Stock Market Timing ध्यान दीजिए कि आम तौर पर भारतीय स्टॉक मार्केट हर सप्ताह में SATURDAY (शनिवार ) और SUNDAY (रविवार) दोनों दिन बंद रहते है,

अन्य प्रमुख भारतीय त्यौहार के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद हो सकते है, ध्यान दीजिए कि जरुरी नहीं कि जिस दिन बैंक बंद हो उस दिन स्टॉक मार्केट बंद भी हो,

आप अपडेटेड Indian Stock Market Timing के लिए इस लिंक को चेक कर सकते है – Link

इसके आलावा खास मौके जैसे दीवाली अगर शनिवार या रविवार को आता है तो ऐसे केस मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्टॉक मार्केट कुछ समय के लिए चालू हो सकता है, इसके लिए आप NSE और WEBSITE पर इस लिंक से अपडेट चेक कर सकते है, Link

भारतीय शेयर बाजार खुले रहते है,

आम तौर पर प्रमुख भारतीय स्टॉक मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) – सोमवार से लेकर शुक्रवार (Monday to Friday ) को चालू रहते है, (अगर कोई नेशनल छुट्टी या फिर NSE और BSE द्वारा पहले से DECLARED छुट्टी न हो)

Indian Stock Market Timing

जहा तक चालू होने के समय का सवाल है तो,

भारतीय शेयर बाजार NSE/BSE सोमवर से शुक्रवार (Monday to Friday) सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (9:15 AM TO 3:30 PM) तक चालू रहते है

जबकि कमोडिटी बाजार MCX और NCDEX सोमवर से शुक्रवार (Monday to Friday) सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 30 मिनट (10:00 AMसे 11:30 PM) तक चालू रहते है

प्रमुख भारतीय सिक्योरिटीज बाजार कौन से है

Indian Stock market timing को समझने से पहले हमें ये समझना जरुरी है कि भारतीय SE बाजार में अलग अलग सिक्योरिटीज सेगमेंट में सबसे प्रमुख बाजार यानी एक्सचेंज कौन कौन से है, तो इसका जवाब है,

लिस्टेड कंपनी के शेयर (Equity/Share/stcok) की खरीद और विक्री के लिए दो प्रमुख और सबसे बड़े बाजार (Market/Exchange) है –

  1. NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange ) जिसे शोर्ट में NSE कहा जाता है,

आप इसकी टाइमिंग के बारे में ऑफिसियल रूप से इसकी वेबसाइट पर पढ़ सकते है – Link

  1. BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange ) जिसे शोर्ट में BSE कहा जाता है, आप इसकी टाइमिंग के बारे में ऑफिसियल रूप से इसकी वेबसाइट पर पढ़ सकते है – Link

और,

कमोडिटी (सोना, चंडी, मेटल और एनर्जी , और एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट ) के  डेरीवेटिव (derivatives) की खरीद और विक्री के लिए दो प्रमुख और सबसे बड़े बाजार (Market/Exchange) है –

  1. MCX यानी द मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (The Multi Commodity Exchange of India Limited) जिसे शोर्ट में MCX कहा जाता है, और दूसरा
  2. NCDEX यानी नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (National Commodity & Derivatives Exchange Limited) जिसे शोर्ट में NCDEX कहा जाता है,

आप MCX कि वेबसाइट पर इसके काम करने के समय के बारे में डिटेल में पढ़ सकते है,

https://www.mcxindia.com/docs/default-source/circulars/english/2016/October/circular-346-2016.pdf?sfvrsn=4fa81790_2

प्रमुख सिक्योरिटीज बाजार NSE/BSE में छुट्टियो  के प्रकार

ध्यान दीजिए कि Indian Stock Market Timing  सिक्योरिटीज बाजार में दो तरह की छुट्टिया होती है – स्टॉक मार्केट NSE और BSE

पहला – कम्पलीट छुट्टी (ट्रेडिंग और क्लीयरिंग दोनों बंद रहते है )

दूसरा – ट्रेडिग चालू रहते है लेकिन सेटलमेंट बंद रहते है,


अगर Indian Stock Market Timing के बारे में आपके और सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद,

5 Paisa

7 Comments

  1. rajat singh tomar September 14, 2018
  2. sachin thakur October 1, 2018
    • Deepak Kumar October 1, 2018
  3. goodwillcommodity August 23, 2019
  4. Rajesh RASTOGI February 8, 2021
    • Deepak Kumar February 9, 2021
  5. Kiran October 26, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.