इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी

Zerodha

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर INCOME TAX DEPARTMENT के ऑफिसर ग्रेड का अधिकारी होता है, जिसका मुख्य कार्य होता है कि वह इंस्पेक्टर अपने कार्य क्षेत्र के लोगो के इनकम टैक्स का निर्धारण करे, और टैक्स निर्धारण में किसी भी तरह के दोषों या शिकायतों की जांच करे,

आइए आज के पोस्ट में डिटेल में जानते है कि –

  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर क्या होता है?
  • Income Tax Inspector,की जॉब प्रोफाइल क्या होती है ?
  • और Income Tax Inspector,की सैलरी और अन्य सुविधाए क्या होती है ?
  • और Income Tax Inspector, की डिपार्टमेंट में प्रमोशन के क्या अवसर है ?

आइए सबसे पहले जानते है ?

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर क्या होता है?

जैसे मैंने पहले कहा Income Tax Inspector, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक नॉन गजेटेड ग्रुप C का अधिकारी होता है,

और अगर बात करे कि अधिकारियो का पद स्थान (Designation) कहा है तो पदों का अनुक्रम कुछ इस प्रकार है –

  • भारत सरकार> वित्त मंत्रालय> केंद्रीय कर बोर्ड (सीबीडीटी)> सीबीडीटी के अध्यक्ष> मुख्य आयुक्त> आयुक्त> संयुक्त / अतिरिक्त आयुक्त> उप आयुक्त> सहायक आयुक्त> आयकर अधिकारी> आयकर निरीक्षक>
  • of India>Ministry of Finance>Central Board of Direct Taxes (CBDT)> Chairman of the CBDT>Chief Commissioners>Commissioners>Joint/Additional Commissioners>Deputy Commissioners>Assistant Commissioners>Income Tax Officers>Income Tax Inspectors>

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर्स (ITO) के अन्दर काम करता है, जिसका मुख्य कार्य इनकम टैक्स ऑफिसर्स (ITO) के ऑर्डर्स का पालन करना तथा अपने कार्य क्षेत्र के टैक्स भुगतान कर्ताओं द्वारा भरे गए इनकम टैक्स Return की जांच करता है,

इस तरह इनकम टैक्स ऑफिसर की जॉब प्रोफाइल दो प्रकार की होती है –

पहला – Tax Assessment work (कर निर्धारण के कार्य)

  1. व्यक्तियों, संस्थाओ और कंपनी द्वारा भरे गए टैक्स return के आधार पर टैक्स निर्धारण को सत्यापित करना ,
  2. टैक्स रिफंड और टीडीएस से सम्बंधित कार्यो को देखना,
  3. कर चोरी की शिकायतों का निपटारा,

दूसरा – Non Tax Assessment work (गैर कर निर्धारण के कार्य)

  1. टैक्स चोरी की शिकायतों के सिलसिले में छापे रेड (Raid) यानी छापे का आयोजन
  2. कर चोरी के खिलाफ सबूत (Proof) इक्कठे करना,

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी और अन्य सुविधा

 

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी कुछ इस प्रकार है –

 7th Pay Commission लागू होने के बाद.

  • ग्रेड पयेमेंट
  • Level 7. शुरूआती बेसिक पेमेंट 44900.
  • क्लास A सिटी में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की इन हैण्ड सैलरी कुछ 55 हजार रूपये के आस पास तक है .

 

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की डिपार्टमेंट में प्रमोशन

अब जैसे हमने अधिकारियो के पद स्थान (Designation) के सन्दर्भ में देखा, तो बिल्कुल उसी अनुक्रम में पद्दोनती (प्रमोशन) भी हो जाता है –

जैसे – इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पर्याप्त अनुभव के आधार पर इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO)

इसके बाद

इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर पर पर्याप्त अनुभव के बाद असिस्टेंट कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स.

इसके बाद

असिस्टेंट कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स. के पद पर पर पर्याप्त अनुभव के बाद DEPUTY कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स.

इसके बाद

DEUPTY कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स  के पद पर पर पर्याप्त अनुभव के बाद जॉइंट कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स.

इसके बाद

जॉइंट कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स  के पद पर पर पर्याप्त अनुभव के बाद एडिशनल कमिसनर ऑफ़ इनकम टैक्स.


इसे भी पढ़े –

Income Tax Department के क्या क्या काम है?

Income tax Return की जानकारी

तो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के बारे में बात की, इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव या सवाल आप नीचे कमेंट में लिख सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

 

5 Paisa

One Response

  1. Raftaar October 15, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.