Income tax Department को IT डिपार्टमेंट के नाम से जाना जाता है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारत सरकार के MINISTRY OF FINANCE (वित्त मंत्रालय) के अन्दर काम करने वाली सरकारी संस्था है, जो भारत में मुख्य रूप INCOME TAX वसूल करने और इस से सम्बंधित अन्य काम करती है,
आइए आज के इस पोस्ट में जानते है कि – Income tax Department के अन्य और कौन कौन से महत्वपूर्ण काम है, और ये कैसे काम करता है,
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
भारतीय संविधान की अनुसूची 7, देश की केन्द्रीय सरकार को यह विशेषाधिकार देता है कि – वह the Income Tax Act, 1961 के अधिनियमों के अनुसार सरकार किसी कृषि आय को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के आय पर कर वसूली कर सकती है,
इनकम टैक्स कानूनी रूप से कई अलग अलग कानूनों/संस्थानों का मिला जुला प्रारूप है – जिसमे शामिल है –
- Income Tax Act 1961,
- Income Tax Rules 1962,
- Central Board of Direct Taxes (CBDT),
- Annual Finance Acts
- Judicial pronouncements by the Supreme Court and High Courts.
इसके अलावा इनकम टैक्स एक्ट कई अलग अलग अधिनियम के अनुसार कार्य करता है –
Income tax Department और यह आईटी डिपार्टमेंट भारतीय संसद द्वारा टैक्स की वसूली के बनाये गए निम्न अधिनियमों को सुचारू रूप में लागू करने के लिए काम करता है,
- आय कर अधिनियम १९६१ (The Income Tax Act of 1961)
- व्यय अधिनियम १९८७ (The Expenditure Act of 1987)
- धन अधिनियम (The Wealth Tax Act)
- यूनियन आम बजट (Union budget of India) – हर साल बजट में पास होने वाले अधिनयम और उसमे किये जाने वाले बदलाव
ध्यान देने वाली बात है कि – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मुख्य कार्य इस बात को सुनिश्च्ति करना है कि –टैक्स की वसूली के लिए बनाये गये इन कानूनों/अधिनियमों को सही ढंग से पालन हो सके, और सरकार के नियमित रूप से टैक्स मिलता रहे, और टैक्स चोरी को रोका जा सके,
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुख्य कार्य
जैसे हमने देखा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कई अलग अलग कानूनों/अधिनियमों और संस्थाओ के अनुसार ही काम करता है, और इस तरह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कार्य बहुत विस्तृत है, और कई अलग विभिन्न कार्य है –
आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर अबाउट सेक्शन में Central Board of Direct Taxes (CBDT) के कार्यो के बारे में पूरी डिटेल चेक कर सकते है,
लेकिन अगर मुख्य कार्यो की बात की जाये तो, वे कार्य है –
- इनकम टैक्स अधिनयम १९६१/१९६२ को लागू करना
- इनकम टैक्स की वसूली
- इनकम टैक्स की चोरी को रोकना
- वित्त मंत्रालय/यूनियन बजट/सुप्रीम कोर्ट के अनुदेशों का अनुपालन,
- इनकम टैक्स से सम्बंधित कार्यो का अनुपालन,
तो, दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे INCOME TAX DEPARTMENT के प्रारूप और मुक्ज्य कार्यो के बारे में बात की, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.