Stock Market की में निवेश शुरुआत कैसे करे? How To Start Investing In Stock Market?
दोस्तों, हम सब समझ लिए कि Wealth Create करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प Stock Market Investment है , लेकिन जैसे किसी भी ऐसे काम को जो हम पहली बार करने जाते है, उसमे एक झिझक सी रहती है कि, शुरुआत कैसे करे ?
तो STOCK MARKET में पहली बार INVESTMENT शुरू करने से पहले के सभी प्रश्नों के जवाब में आज हम इस बारे में बात करेंगे की “STOCK MARKET में निवेश की शुरुआत कैसे करे? How To Start Investing In Stock Market?
दोस्तों, STOCK MARKET में शुरुआत करने के लिए आपको क्या करना होता है,
- ONLINE BANK ACCOUNT – आपको एक BANK ACCOUNT की जरुरत होती है, जिसमे INTERNET BANKING की सुविधा उपलब्ध हो, और आप इन्टरनेट की मदद से USER ID और PASSWORD के जरिये पैसे के TRANSACTION कर सके, ONLINE इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने TRADING ACCOUNT में पैसे जमा कर सकते है, जिस से की आप STOCK MARKET में शेयर्स खरीद सके, और जब आप शेयर्स बेचते है, तो पैसे DIRECT बैंक खाते में नहीं बल्कि आपके TRADING ACCOUNT में जमा होते है, और अगर आप उसे निकलना चाहते है तो आप TRADING ACCOUNT से पैसे निकलने का REQUEST अपने BROKER को ONLINE ही दे सकते है,
- TRADING/BROKER ACCOUNT – जब आप STOCK MARKET में TRADING करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको STOCK MARKET में रजिस्टर्ड एक ब्रोकर के पास ACCOUNT खोलना होता है, जिसे TRADING ACCOUNT कहते है, आप इसे अपना ब्रोकर अकाउंट भी कह सकते है,आप इसी TRADING ACCOUNT की मदद से शेयर्स खरीद सकते है और बेच सकते है,
Broker अपनी फीस के बदले आपको शेयर्स खरीदने और बेचने के लिए बहुत सारी सुविधाए उपलब्ध करता है, जैसे- मोबाइल एप्स के जरिये Trading, फ़ोन कॉल्स या SMS के जरिये भी आप अपने ऑर्डर्स बुक कर सकते है, ये सब कुछ अलग अलग ब्रोकर्स द्वारा दी जा रही सुविधाओ पे निर्भर करता है,
आप, अपने जरुरत के अनुसार, एक अच्छा ब्रोकर जिसकी फीस कम से कम हो, और आपको जो सुविधाए चाहिए वो मिल रही हो, ऐसे ब्रोकर्स के पास Account ओपन करना चाहिए. इसके बारे में हम आगे बात करेंगे..
3. DEMAT ACCOUNT – लगभग सभी BROKER जिनके पास आप TRADING खोलने जाते है, वो आपको TRADING ACCOUNT खोलने के साथ साथ DEMAT ACCOUNT ओपन कर देते है, आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती, Demat account के बारे में हम आगे बात करेंगे , फ़िलहाल इतना समझना जरुरी है की DEMAT ACCOUNT सिर्फ आपके शेयर्स को रखने के लिए होता है, आपका TRADING ACCOUNT और DEMAT एक साथ काम करते है, जैसे ही आप कोई SHARES खरीदते है, तो SHARES DELIVERY के बाद वो आपके DEMAT ACCOUNT में जमा हो जाता है, और जब आप शेयर्स बेचते है तो DEMAT ACCOUNT से निकल जाता है,
तो, दोस्तों आपको STOCK MARKET में INVESTING की शुरुआत करने के लिए, बस इन दो मुख्य काम है, जो आपको करनी होती है, ONLINE बैंक ACCOUNT और DEMAT ACCOUNT खोलना होता है ,
सामान्यतया, DEMAT ACCOUNT ओपन करने पे आपको TRADING ACCOUNT भी मिल जाता है, अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं होती. .
आशा है, आप समझ पाए होंगे ..की Stock Market की में निवेश शुरुआत कैसे करे? How To Start Investing In Stock Market? और अगर आपके मन में कोई भी संबधित प्रश्न हो तो उसे आप COMMENT SECTION में पूछ सकते है,
Deepak sir , Aapaki sabhi post bhut achchi aur gyanwardhak hai , khaskar beginners ke liye bhut hi achchi hai , inaki jitani bhi tarif ki jaye , kam hai .
Jaise hi share bazar chalu hota hai , to beginners ko kahan delhana chahiye .shares ke bhav kam ya jyada ho rahe hain , ye ham screen par kaise dekhenge matlab kaun si site par dikhega . Screen par kya kya dikhata hai , in sab chizon ke bare me ek alag se post banaiye aur detail me warnan kijiye .
Order kaise place karate hain , stoploss kya hai , short selling kya hai ?? screen me dikhane wale har ek terms ka detail me warnan karen , taki beginneers ko har chiz practically pata chale …………thanks ………….sanjay ………Bhilai
Thank you very much sanjay bhai…for your detailed comment…
Apke Comment se inspiration hai…jo aur achchha kam karne ko prerit karta hai….
such an amazing article about how to start investing in stock market
thanks for sharing
i am very impressed with your this article. thank you so much