how to save money sharemarkethindi

How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे

Zerodha

How to Save Money

आज हम बात करेंगे की पैसो की बचत कैसे करे , HOW TO SAVE MONEY

क्या आपने कभी सोचा है कि

इतने सालो  से नौकरी करने के बावजूद भी हमारा बैंक अकाउंट अक्सर खाली क्यों रहता है,

क्या आपको इस बात पे हैरानी नहीं होती, कि सिर्फ हमारा बैंक अकाउंट ही अक्सर खाली नहीं रहता है,

बल्कि हमारे 10 दोस्तों में से लगभग 9 दोस्तों के बैंक अकाउंट की हालत बिलकुल हमारे जैसी ही होती है,

हम सभी के अकाउंट में उसकी बचत के नाम पर बहुत कम पैसे होते है,

बचत का महत्व

हालाँकि हम सभी को अच्छी तरह से पता है,

की हमारे लिए पैसो की बचत करना कितना इम्पोर्टेन्ट है,

बचत और निवेश करके हम अपने सपनो को पूरा कर सकते है, और अपने फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते है,

लेकिन निवेश की बात तो तब आती है, जब हमारे पास बचत के पैसे हो,

लेकिन यहाँ तो अक्सर हमारा अकाउंट खाली खाली ही रहता है,

जब हमारे पास बचत के कुछ पैसे ही न हो तो ऐसे में निवेश तो बहुत दूर की बात लगती है,

हम सभी की एक कॉमन प्रॉब्लम है,

पैसा हम सभी के पास जरुर आता है, लेकिन टिक नहीं पाता,

आप एक बात अच्छी तरह से समझ लीजिए की कोई इन्सान पैसो की बचत इसलिए नहीं  कर पता कि

उसकी सैलरी कम है,

बल्कि वह पैसे की बचत इसलिए नहीं कर पाता कि उसे बचत करने का सही तरीका नहीं पता होता है,

बचत करने के तरीके 

पैसे बचाने के दो तरीके है,

पहला तरीका है,

इनकम- एक्स्पेंसेस = सेविंग

हम में से 90% लोग जिनका अकाउंट अक्सर महीने के आखिरी में खाली हो जाता है,

वो इसी तरीके का इस्तेमाल करते है,

अगर आप ध्यान दे तो आप भी ऐसा ही सोचते होंगे कि –

सही तो है,हमारे पास जो इनकम आता है, उसमे से जो खर्च होता है , उसके बाद बचे पैसो को ही तो हम अपने बैंक अकाउंट में रख सकते है,

और आज तक आपने बचत करने के लिए कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की होगी,

लेकिन इस तरीके पर चलने का रिजल्ट आपके सामने है,

खाली अकाउंट, खाली जेब

इस तरीके के साथ प्रॉब्लम ये है, कि हम सोचते है कि खर्च करने के बाद जो पैसे बचेंगे, वो हमारा बचत होगा,

और खर्च करते करते हमें पता ही नहीं चलता और फिर अंत बचत के लिए हमारा पास कुछ भी पैसे नहीं बचते है,

और बचत करने का प्लान हम अगले महीने के इनकम पर दाल देते है,

और जैसे कहते है – कल कभी नहीं आता , वैसे ही इस तरीके पर चलके ऐसा कोई महिना नहीं आता जब हम निश्चित रूप से कुछ अमाउंट रेगुलर बचत कर सके,

और इस कारण हम में 90 % लोगो के बैंक अकाउंट अक्सर खाली रहता है.

अब बात करते है-

दुसरे और तरीके की ,जिसका इस्तेमाल करके आप निश्चित तौर पर हर महीने रेगुलर बचत कर सकते है,

और ये दूसरा तरीका है –

इनकम – सेविंग = एक्सपेंस

जी हा दोस्त

हमें इनकम से पहले सेविंग के पैसे अलग रखना है,

और बचे हुए पैसो से अपने खर्च चलाना है,

इस तरह आपके खर्चे तो कण्ट्रोल होंगे है, और साथ साथ आप निश्चित तौर पर हर महीने बचत कर पायंगे,

ये तरीके में आपको अपने इनकम का कम से कम 10 % हर महीने एक अलग अकाउंट खोल कर उसमे जमा करते जाना है,

और इस तरह इनकम से 10 प्रतिशत पैसे सेविंग नाम पर अलग जमा रखना है, और इसके बाद बचे हुए 90% पैसे से अपने सारे खर्चे करना है,

यकींन मानिये,

ये बहुत ही सिम्पल सा तरीका है, लेकिन पैसो की बचत करने में इसका बहुत महत्त्व है,

आप इस तरीके से हर महीने अपने पास से जाने वाले कुछ पैसो को रोक सकते है,

और कुछ समय बाद जब यह 10 प्रतिशत राशी बढ़ते बढ़ते इतनी बड़ी हो जाएगी कि आपके दोस्त देख कर हैरान हो जायेंगे, कैसे आपने इतनी सेविंग कर ली,

 यकींन मानिये , इस छोटे से बदलाव से आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है, अगर आप अनुसाशन के साथ इस नियम को अपनाते है,

एक बार फिर से मै इस खाली अकाउंट के इस इलाज के नियम को दोहराना चाहुगा –

INCOME(100%) – SAVING (कम से कम 10%) = EXPENSES (90%)


दोस्तों,

अगर आर्टिकल HOW TO SAVE MONEY अच्छा लगा तो नीचे कमेंट में जरुर लिखे,

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

5 Paisa

3 Comments

  1. Kishor October 15, 2017
    • Deepak Kumar October 18, 2017
  2. Jitender Kumar January 14, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.