how much money we need to earn www.sharemarkethindi.com

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

Zerodha

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

Money we need to earn, दोस्तों, ये कहने की बिलकुल जरूरत नहीं कि हमें एक बेहतर जीवन जीने के लिए, हमारे पास पर्याप्त Money होना कितना जरुरी है, और हमारे पास हमारी आवश्यकता के अनुसार धन हो, इसके लिए बहुत जरुरी है कि हम अपने कमाए हुए पैसो की बचत करे,

“हम सभी पैसे कमाते है, लेकिन हमें ये ठीक ठीक पता नहीं होता कि हमारे लिए कम से कम कितने पैसे कमाना बहुत जरुरी है, जिस से हम पैसो की बचत और निवेश कर सके”

तो आज के इस टॉपिक में हम इस बात की चर्चा करेंगे की कम से कम हमारी इनकम कितनी होनी चाहिए, और किस तरह पैसो की बचत कर सकते है,ताकि बचत के पैसो से हम बेहतर निवेश करके अपने सभी फाइनेंसियल गोल को पूरा कर सके,

आइये सबसे पहले जानते है कि –हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

How much least money we need to earn? इस सवाल के ठीक ठीक जवाब के लिए सबसे पहले हमें ये समझना होगा कि हमारे पैसे किस तरह खर्च होते है,

कमाई से होने वाले खर्चे

हम अपने पैसे से मुख्य रूप से दो तरह के खर्च करने होते है – एक जो हमारी बुनियादी जरुरत need और दूसरी wishes,

आइये इसे थोडा डिटेल में समझते है-

  1. बुनियादी जरूरत (Basic necessitates) – जैसे घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल,अख़बार बिल, टीवी विल, और किसी तरह के लोंन का इन्स्टालमेन्ट तथा मेडिकल दवाये और अन्य,
  2. हमारी इक्क्षाओ (Our Wishes)– जैसे घर का नया सामान, नया टीवी, फर्नीचर, नया मोबाइल, नए कपडे, और अन्य चीजे

दोस्तों, हम सभी के जीवन की परिस्थितियां बिलकुल अलग अलग है, ऐसे में हम सभी की बुनियादी जरुरत और हमारी इक्क्षाओ में थोडा अंतर हो सकता है, लेकिन ज्यादातर आम आदमी अपनी कमाई अपनी जरूरतों और अपने इक्क्षाओ को पूरा करने में ही खर्च कर देता है,

कम से कम कितना कमाएआइए जाने

अब ऐसे में अगर आप ये पता करना चाहते है कि आप कि कम से कम कमाई कितनी होनी चाहिए, तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि आपकी बुनियादी जरुरत कितनी है?

बुनियादी जरुरत जैसे – घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल,अख़बार बिल, टीवी विल, और किसी तरह के लोंन का इन्स्टालमेन्ट तथा मेडिकल दवाये, बच्चो की पढाई की फ़ीस और अन्य खर्चे,

एक बार जब आप समझ लेते है कि आपकी बुनियादी जरुरत कितनी है, तो आप आसानी से ये जान सकते है कि आपकी कम से कम कितनी आमदनी यानि Income होनी चाहिए,

कम से कम कमाई = बुनियादी खर्च x 2

यानी आपकी कम से कम आमदनी, आपकी कुल बुनियादी जरुरत की दोगुनी होनी चाहिए,

 जैसे – मान लीजिए अगर आपकी कुल बुनियादी जरुरत 15 हजार महीने का है, तो आपकी कम से कम आमदनी होनी चाहिए, इसका दोगुना यानी 30 हजार,

Download Excel Sheet – Income Calculation Sheet

Money we need to Earn (कम से कम कमाई का कारण)

आइये अब जानते है कि हमें अपनी बुनियादी जरूरतों से दोगुना कमाने की जरुरत क्यों है ?

हम सभी एक बेहतर जीवन जीना चाहते है, और बेहतर जीवन के लिए सिर्फ बुनियादी जरुरतो को पूरा करना काफी नहीं होता, हमें अपने wishes अपने सपने, और कई अन्य ऐसे खर्चे है, जो हमें अपने लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए करने होते है,

अगर हम अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के बाद, हमारे पास 50% बचा पाते है, तो हम अपनी कुल आमदनी का 30% दूसरी इक्क्षाओ, अभिलाषाओ, और अपने जीवन स्तर बेहतर बनाने वाली वस्तुओ और सेवाओ पर खर्च कर सकते है,

इस तरह हम अपनी कुल आमदनी को इस तरह से खर्च करने का प्लान कर सकते है-

कुल आमदनी -100 रूपये

खर्च – बुनियादी आवश्यकता= 50%, और अन्य जीवन स्तर तथा दूसरी आवश्यकता = 30%

इस तरह हम अगर हमारी आमदनी 100 रूपये है, तो बुनियादी आवश्यकताओ पर 50 रूपये खर्च कर सकते है, और अन्य दूसरी तरह की इक्क्षाओ, जरुरत पर 30% खर्च कर सकते है,

और इसके बाद भी आपके पास आपकी कुल कमाई का 20% हिस्सा, बचा पा रहे है,

आप इस 20% बचाए हुए पैसे को अपनी अलग अलग आर्थिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, अपनी जोखिम (Risk) उठाने की क्षमता के अनुसार डाइवर्सिफाइड निवेश कर सकते है,

How Much Money We Need to Earn : Summary

आइये हम अपनी बात को SUM UP करते है-

  1. हमारी कम सके कम आमदनी- हमारी कुल बुनियादी जरूरतों की दोगुनी होनी चाहिए,
  2. हमारी कुल आमदनी का 50% बुनियादी जरूरतों पर खर्च होना चाहिए,
  3. हमारी कुल आमदनी का 30% हमारी दुसरे स्तर की जरूरतों पर खर्च होनी चाहिए,
  4. हमारी कुल आमदनी का 20% हमारी शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बचत और निवेश किया जाना चाहिए,

अगर आपकी आमदनी, आपकी बुनियादी जरुरत से दोगुनी है, तो आप इस 50 -30 -20 के अनुपात में अपने खर्च और बचत को प्लान कर सकते है,

और अगर आपकी इनकम, आपकी बुनियादी जरुरत के दोगुने से कम है, तो आपके लिए बेहतर जीवन जीना, और बचत कर पाना काफी कठिन हो सकता है,

इसलिए आपको सबसे पहले ये सोचना होगा कि आप आज जिस भी सिचुएशन में है, वहा पर किस तरह से अपनी आमदनी को अपनी बुनियादी जरूरतों का दोगुना कर सकते है, हो सकता है – आपको अपने खर्चो में कुछ कटौती करना पड़े, साथ ही आपकी इनकम कैसे बढे , इसके ऊपर सोचे -विचारे ,और अपना पूरा 100% सबसे पहले इस बात के लिए ही करे की आपकी MONTHLY INCOME आपकी MONTHLY BASIC EXPENSES से DOUBLE हो जाये,

अगर आपको ये आर्टिकल Money we need to earn , अच्छा लगा तो नीचे कमेंट में जरुर लिखे,

आपके सभी कमेंट और पूछे गए सवाल पर, हमारी तरफ से जरुर REPLY दी जाएगी,

थैंक्स फॉर रीडिंग

How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे

5 Paisa

One Response

  1. Uday Desai February 1, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.