हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी यानि स्वास्थ्य बीमा योजना कब लिया जाये, कौन सी पोलिसी ली जाये,और इसे कैसे ले सकते है, आज के इस पोस्ट में मै आपसे इसी बारे में डिटेल में चर्चा करे वाला हु,
हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी (Health Insurance Policy) के बारे में मैंने पहले ही एक लेख लिखा हुआ आप उसे यहाँ पर क्लिक करके पढ़े सकते है –
हेल्थ बीमा योजना की जानकारी (Medical Insurance Hindi Guide)
आज के इस पोस्ट में आइए सबसे पहले इस बात को समझते है कि – हमें हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी कब लेनी चाहिए ?
हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी कब लेना चाहिए ?
कानूनन हम हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी 18 साल कम्पलीट करने के बाद ले सकते है,
लेकिन मेरा मानना है कि – जब हम पैदा होते है और जब मरते है, इस बीच हम कभी भी किसी तरह की बीमारी, एक्सीडेंट के शिकार हो सकते है, और इसलिए हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी जन्म होते ही ले लेना चाहिए, और इसलिए बीमा पालिसी को अपने मृत्यु तक जारी रखना चाहिए,
लेकिन क्योकि कोई बच्चा खुद अपनी बीमा पालिसी नहीं ले सकता है, उसकी उम्र कम से कम १८ साल की जरुर होनी चाहिए,
इसलिए हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेने का सही समय है – 18 साल से 30 साल की उम्र के बीच आपको हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी जरुर ले लेनिक चाहिए,
18 साल से 30 साल की उम्र में जितना जल्द हो सके, आपको बीमा ले लेना चाहिए, क्योकि इस उम्र में बीमा लेने का सबसे बड़ा फयदा ये होता है कि – बीमा का फ़ीस यानी प्रीमियम सबसे कम होता है, और जैसे जैसे आपकी उम्र बढती है, बीमा की जरूरत भी बढ़ने लगती है और दूसरी तरफ ज्यादा उम्र में बीमा का खर्च भी बहुत बढ़ जाता है,
और अगर आप कम उम्र में ही बीमा ले लेते है तो बीमा का प्रीमियम आपके पूरी लाइफ के लिए लगभग फिक्स्ड हो जाता है, और इस तरह आप कम प्रीमियम पर ही बीमा का पूरा लाभ ले सकते है,
इसके आलावा आपको बीमा के बारे में एक मशहूर कहावत हमेशा याद रखनी चाहिए –
बीमा एक ऐसी चीज है जिसे आप उस वक्त नहीं खरीद सकते, जब आपको इसकी सबसे अधिक जरुरत हो,
बीमा को संभावित नुकसान से सुरक्षा के लिए ख़रीदा जाता है, और ये भी हो सकता है आप इसका कभी लाभ भी न ले पाए, लेकिन ध्यान दीजिए कि – अगर आपने पहले से बीमा नहीं लिया हुआ है तो आप इसे जरूरत पड़ने पर नहीं ले सकते,
इसलिए मेरा मानना है कि – एक बार जब आपकी उम्र 18 साल की हो जाती है, उसके बाद जितना जल्द हो सके आपको बीमा ले लेनी चाहिए,
अब बात करते है दुसरे सवाल के बारे में,
कौन सा हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेना चाहिए ?
इसका सीधा सा जवाब तो ये है कि – मै आपको ये तो सीधा सीधा सा ये नहीं बता सकता कि आपको कौन सी हेल्थ इस्नुरांस पोलिसी लेनी चाहिए, क्योकि अलग अलग कंपनी के कई सारे अलग अलग बीमा के ऑफर मार्केट में मौजूद है,
तो ऐसे में मेरी सलाह ये है कि – आपको अपनी जरुरत के अनुसार, ही हेल्थ इन्सुअरंस पोलिसी लेनी चाहिए,
सबसे पहले आप अपनी जरूरत का अंदाजा लगाये, आपको हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी के अंतर्गत किस तरह के लाभ चाहिए, यानी आप किन बीमारी, एक्सीडेंट और अन्य परिस्थितयों से बीमा चाहते है,
जैसे –
1. मेदिक्लैम – हॉस्पिटल में होने वाले सभी खर्चो का भुगतान करने वाली बीमा पोलिसी,
2. व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पोलिसी –
3. रास्ता दुर्घटना बीमा पोलिसी,
4. कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से सुरक्षा की पोलिसी,
5. भविष्य स्वास्थ्य सम्बन्धी पोलिसी,
इसी तरह के अन्य बहुत सारी पोलिसी मार्केट में मौजूद है, लेकिन आपको अपनी जरूरत के अनुसार ही , इन पोलिसी में से किसी पोलिसी का चुनाव करना चाहिए,
आइए अब बात करते है कि –
कितने अमाउंट का हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेना चाहिए ?
जैसे मैंने पहले कहा –बीमा पोलिसी कौन सा ले, इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की बीमा की जरुरत को अच्छे से समझना होता है, ठीक उसी तरह ये भी आपका एक व्यक्तिगत फैसला होगा कि – आपको कितने अमाउंट का हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेना है,
आपको ये भी देखना चाहिए कि – आप जो बीमा पालिसी ले रहे है, उसमे कितने अमाउंट तक के बीमा के लिए कितना प्रीमियम आएगा,
और क्या उतना प्रीमियम आप बिना किसी बोझ के आसानी से पेमेंट कर सकते है ?
यदि – हां,
तो आप अपनी सुविधानुसार , अपने परिवार के साथ चर्चा करके ये तय कर सकते है कि आपको कितने अमाउंट का बीमा लेना है,
हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेने का क्या तरीका है
ध्यान दीजिए कि – आप हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी अपना अकेले भी ले सकते है और परिवार के साथ इक्टठा भी ले सकते है,
बेहतर यही माना जाता है कि- आप परिवार के साथ ही हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी ले, क्योकि ऐसे करने से बीमा का खर्च कम हो जाता है,
और पुरे परिवार को एक साथ इसका लाभ मिलता है,
जब आप इस तरह पुरे परिवार के लिए हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेते है तो इसे फॅमिली फ्लोटर प्लान कहा जाता है,
और हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी लेने के लिए आप सीधा बीमा कम्पनी से भी ले सकते है, या आप किसी एजेंट की मदद से भी ले सकते है,
आजकल आपको पोलिसीबाजार और बैंकबाजार जैसी वेबसाइट पर जाकर, बड़ी ही आसानी से आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध सभी कंपनी के पालिसी, उसके लाभ और प्रीमियम को चेक कर सकते है,
और फिर ये तय कर सकते है कि – आप को किस कंपनी से कौन सा बीमा कीतने अमाउंट तक का लेना है,
मेरी राय में अगर आप ऑनलाइन बीमा खरीदने में comfortable है तो आपको ऑनलाइन लेना चाहिए ,
लेकिन अगर आप ऑनलाइन के साथ comfortable नहीं है , और नहीं समझ पा रहे तो आप नजदीकी किसी बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते है,
और बिमा कंपनी की ऑफिस जाकर ये बीमा ले सकते है,
इसके आलावा सकरार की तरफ से गरीबी रेखा से नीचे रहे रहे लोगो के लिए RSBY (राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना) के अंतर्गत भी 30 हजार तक का सालाना मेदिक्लैम लाभ लिया जा सकता है,
तो दोस्तों,
आज के इस पोस्ट से आप हेल्थ इन्सुरांस पोलिसी के बारे में अच्छी तरह समझ पाए होंगे ,
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ और जानकारी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है,मै आपके सवालों का जवाब जरुर देने की कोशिस करूँगा,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.