HDFC में निवेश के क्या क्या तरीके है, किस तरह एक आम आदमी HDFC में निवेश कर सकता है ? आइये आज के पोस्ट में हम इस बारे में डिटेल में समझते है,
HDFC में निवेश क्यों करे ?
ध्यान दीजिए HDFC भारत की एक सबसे प्रमुख बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है, जिसका मुख्य काम आधुनिक बैंकिंग सुविधा और लोगो, संस्थानो और कंपनियों की फाइनेंसियल जरुरतो को पूरा करके लाभ कमाना है,
HDFC का फुल फॉर्म है – हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) –
और HDFC की स्थपाना 1977 में हाउसिंग फाइनेंस के कामो के लिए किया गया था, लेकिन 1 994 उदारीकरण के बाद , इसने प्राइवेट बैंक के रूप में काम करना शुरू कर दिया, और आज 2018 तक यह भारत की टॉप 10 कंपनी में से एक है,
HDFC BANK जब 1995 में लिस्ट हुई, तब इसके एक शेयर का प्राइस 40 रूपये था, और आज 2018 में इसके एक शेयर की कीमत 2000 रूपये और इसे ऊपर रहा है,
यानि इस 23 सालो ने कंपनी ने लगभग हर साल लगभग 19% CAGR का लाभ दिया है, और ऐसे में अगर किसी ने 1995 में HDFC के 1000 शेयर किए होते यानि HDFC बैंक में 23 साल पहले 40 हजार रूपये का निवेश लगभग 22 लाख बन चूका होता और इसके अलावा कंपनी द्वारा दी गए डिविडेंड और बोनस शेयर का लाभ, अतिरिक्त लाभ होता,
तो ये सबसे बड़ा कारण है HDFC में निवेश करने का, ताकि लम्बे समय में अच्छा धन बनाया जा सके, अब आइए बात करते है कि HDFC में निवेश करने का क्या क्या विकल्प है ?
HDFC में निवेश के विकल्प
HDFC में निवेश करने का सबसे आसान सा रास्ता है – स्टॉक मार्केट से HDFC बैंक के शेयर खरीदना और उसे अपने पास लम्बे समय तक होल्ड करना,
लेकिन समझने वाली बात है कि- ऐसा बिल्कुल भी जरुरी नहीं कि जैसा HDFC ने पिछले 23 साल में जो लाभ दिया है वह लाभ हमें आगे भी मिलता रहे,
तो मार्केट में होने वाले उतार चढाव तो होगा ही, और ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरुरत है, ऐसा नहीं की निवेश करने के बाद आप बिल्कुल निश्चिंत होकर बैठ जाये कि आपको लाभ होना ही होना है,
निवेश की दुनिया में एक मशहुर कहावत है – “पुराने या किसी निवेश के पिछले परिणामो की फ्यूचर में कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है “
और ये कहावत है स्टॉक मार्केट में सबसे अधिक सटीक बैठता है जिसमे किसी भी स्टॉक में इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती है कि – उस स्टॉक ने जैसे पहले लाभ दिया है बिल्कुल वही लाभ वहा आगे भी देता रहेगा.
आइये बात करते है कि HDFC में निवेश के और क्या क्या विकल्प है –
तो हाल ही में अब HDFC ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी जिसका नाम दिया गया है HDFC AMC उसका भी आईपीओ आने वाला है, तो अगर आप चाहे तो इस आईपीओ में भी निवेश कर सकते है,
इसके आलावा HDFC में निवेश करने के लिए आप म्यूच्यूअल फण्ड का भी विकल्प चुन सकते है, और इंडेक्स फण्ड के जरिए आप HDFC जैसे अन्य देश की टॉप 30 या टॉप 50 कंपनी में निवेश करके बहुत सारा पैसा बना सकते है,
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में HDFC में निवेश कैसे करे, इस बारे में बात की, आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव या सवाल नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
I WANT TO THAT WHAT IS THE MINIMUM PRICE OF ONE SHARE