GST और GST रजिस्ट्रेशन
GST का फुल फॉर्म होता है – Goods & Service Tax और आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Goods & Service Tax (GST) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातो को जानेंगे,
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान सकेंगे के कि- GST क्या है? और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा सकता है?, इसके फायदे क्या है,और GST रजिस्ट्रेशन क्यों जरुरी है?
GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) क्या है?
GST एक अप्रत्यक्ष कर है जो राज्य व् केंद्र सरकार द्वारा वसूला जाता है, अगर आप एक बिज़नेस चला रहे है और आपका टर्नओवर अगर 40 लाख रूपये से अधिक है तो आपको GST रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, अन्यथा आपको जेल भी जाना पड़ सकता है या फिर आपको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है,
कुछ राज्यों में GST रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, अगर आपका टर्नओवर १० लाख से अधिक है, तो आपको अपने राज्य के हिसाब से GST रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए,
जीएसटी पंजीकरण क्यों महत्वपूर्ण है?
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन उन सभी व्यवसाय के लिए जरुरी है, जो Goods (वस्तु अथवा माल ) बेचते है, या फिर कोई Services (सेवाऐ) प्रदान करते है, जैसे रेस्टोरेंट, होटल्स, इनके लिए GST रजिस्ट्रेशन जरुरी है,
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन उन सभी व्यवसायों के लिए जरुरी है, जिनका सालाना 40 लाख रुपये से अधिक है, वे जीएसटी के तहत पंजीकरण करने के लिए उत्तरदायी हैं,
- कुछ राज्यों में ये सीमा 10 लाख रुपये है, जिसका मतलब उन राज्यों में सालाना कारोबार १० लाख से अधिक होने पर ये पंजीकरण जरुरी होता है,
- अगर आप रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत टैक्स दे रहे हैं, तो आपको भी जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- जीएसटी रजिस्ट्रेश किये बिना आप GST return filing नहीं कर पाएंगे, और अगर आप ये करने में अक्षम रहते है, तो आपको fine भरना पड़ेगा या फिर आपको सजा भी हो सकती है, इसलिए GST Registration बहुत जरुरी है।
GST Registration कैसे करे?
जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत आसान और सरल है, आप इसके लिए Online या फिर Offline प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,
हम यहाँ इस आर्टिकल में ऑनलाइन प्रक्रिया आपको बता रहे है जो की इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपको जीएसटी पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको नए उपयोगकर्ता लॉगिन का एक विकल्प मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा। आपको पहले TRN generate करना होगा, TRN एक Temporary reference number है,
- फिर आपको एक TRN generate का ऑप्शन मिलेगा,
- आपको उस बटन को दबाते हुए सारी मांगी गयी जानकारी को उस फॉर्म में भरना होगा, जैसे जैसे राज्य का नाम, व्यवसाय का नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि भरना होगा,
- उसके बाद आपको proceed बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल पर, आपको प्राप्त किये गए OTP को दर्ज करना होगा, जैसे ही आप OTP उसमे दर्ज करेंगे, आपका TRN नंबर बन जायेगा।
- TRN जनरेट करने के बाद, आप TRN नंबर से लॉग इन कर सकते हैं,
- उसे login करने के बाद आप फॉर्म में मांगी गयी अन्य जानकारी को भरना होगा जैसे की व्यापार की जानकारी, व्यवसाय का स्थान, व्यवसाय का नाम, जिला, डिवीजन कोड आदि भरना होगा, सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा,
- फिर आपको अन्य जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स इत्यादि भरनी होगी फॉर्म में, उसके बाद आप फॉर्म जमा कर सकते है,उसके लिए उसके लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा,
- सबमिट पर क्लिक करते ही एक ARN नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है।
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Identity Proof
- PAN card
- address proof
- business proof (Incorporation certificate of business)
- Bank Details
- List of Goods & service
GST registration के क्या फायदे है?
GSTरजिस्ट्रेशन के कई सारे फायदे है जैसे की –
- आपका बिज़नेस GST रजिस्ट्रेशन के बाद एक कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त कर लेगा, जिससे आपको सरकार की तरफ से कई स्कीम्स में फायदा मिलेगा।
- आप कानूनी तौर पे अपने उपभोक्ता से GST वसूल कर सकेंगे, जिससे आपको GST return filing में आसानी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे और आप कम्पोजीशन स्कीम में भी हिस्सा ले सकते है जिससे की आपकी टैक्स liability कम हो जाएगी,
निष्कर्ष
जीएसटी क्या है, और इसके क्या फायदे है ये समझने के बाद …आप समझ सकते है कि आज के समय में GST Registration बहुत आवशयक है, और इसे ना करवाने पर आपको कारावास भी भुगतना पड़ सकता है, तो मेरी राय में आप समय से अपना GST registration जरूर करवाए,
जीएसटी रजिस्ट्रेशन और जीएसटी से जुडी अन्य जानकारी और सहायता के लिए के लिए आप MYONLINECA.IN जरुर VISIT करे,
Gst ke bare me bahut achi information he sir ji
https://www.blogging-star.com/2019/07/Top-8-Affiliate-Marketing-Program-in-hindi.html
nice post sir thanks for this infromation
Well, great information and such a great post
nice post ..thanks for sharing …
GST (Good & Service Tax) vastu aur seva kar hia iske registration ke liye bhut company hia unhi me se ek Effizent Seele Pvt Ltd hia jo apne gst center franchise ke dwara sabhi tarah ki GST services provider krti hia india me kahi bhi.
GST के बारे में जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । यदि सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपया यहाँ visit करे https://www.pmyojanaupdate.in