फाइनेंसियल प्लानिंग का क्या प्रोसेस है ?
फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होता है, इसके महत्व को समझने के बाद ये समझना जरुरी है, कि फाइनेंसियल प्लानिंग करने का क्या प्रोसेस है, फाइनेंसियल प्लान कैसे बनाया जाता है ?
इसे भी पढ़े – Financial Plan क्या होता है ?
फाइनेंसियल प्लानिंग के सिंपल स्टेप्स
फाइनेंसियल प्लानिंग के सिंपल स्टेप है –
-
नेट वर्थ तय करना,
ये समझना कि फाइनेंसियल आप कहा पर है , यानि आपके पास कितनी सम्पति है, आपके पास कितने दायित्व है, आपके पास cash और bank balance या फिर अन्य कितने निवेश है, और आपके cash flow का क्या स्टेटस है,
यानि – सबसे पहले अपना नेट वर्थ पता लगाइए, इस से ये समझ आएगा कि आप फाइनेंसियली कहा पर है,
-
फाइनेंसियल गोल्स तय करना –
एक बार ये समझ लेने कि बाद कि आप फाइनेंसियली कहा पर है, आपको अब अपना फाइनेंसियल गोल्स तय करना होता है, आपको ये तय करना होता है कि आप अपने जीवन में किस तरह के फाइनेंसियल गोल्स को पूरा करना चाहते है,
जैसे – आप अपनी रिटायरमेंट के बाद के इनकम के बारे में क्या चाहते है , कितना होना चाहिए और ये कहा से आएगा,
अपना खुद का घर, गाड़ी, अपनी हॉलिडे प्लान के बारे क्या सोचा है, किस तरह क जीवन जीना चाहते है?
साथ अपने बच्चे की शिक्षा के लिए पैसे कहा से लायेंगे, बच्चों की शादी, आदि के बारे क्या सोचा है?
अगर आप नौकरी छोड़ कर बिज़नस करना चाहते है, तो पैसे कहा से आयेंगे,
इसी तरह के तमाम फाइनेंसियल गोल्स से सवाल आपको पूछने होगे,
ध्यान दीजिए कि – फाइनेंसियल गोल्स तीन तरह के हो सकते है,
- शोर्ट टर्म गोल्स – जो आप एक साल से कम समय में पूरा करना चाहते है,
- मीडियम टर्म गोल्स – ऐसे गोल्स जो आपको अगले ५ साल में पुरे करने है,
- लॉन्ग टर्म गोल्स – ऐसे गोल्स जो आपको कम से कम ५ साल या उस से ज्यादा समय में पूरा करना है,
-
ये पता लगाना कि आप अपने फाइनेंसियल गोल्स को कैसे पूरा कर सकते है ?
इसे बाद आपको ये पता लगाना होगा कि आप अपने इन लक्ष्यों को कैसे पूरा करेंगे, आपको किस तरह के निवेश में पैसे लगाना चाहिए, जहा से आपको सुरक्षित निवेश के रूप में इतने पैसे मिल जाये कि आप अपने फाइनेंसियल गोल्स को पूरा कर सके,
-
निवेश की योजना बनाना
आप क्या चाहते है, कितना पैसा कब तक कमाना चाहते है, इसके लिए सबसे पहले आपको निवश की योजना बनानी होगी, ताकि आप कम से कम रिस्क के साथ निवेशो का अधिक से अधिक लाभ कमा सके,
- तय निवेश की योजना के अनुसार चलना और समय समय पर अपने निवेश का रिव्यु करना, ताकि आप अपने निवेश पोर्टफोलियो इस्तेमाल करके देखने पर पता चलेगा,
- निवेश में कोम्पौन्डिंग का ज्यादा से लाभ उठाने के लिए आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा,
आशा है,
इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – फाइनेंसियल प्लानिंग का क्या प्रोसेस है और आप इसे आसानी से कैसे कर सकते है,
इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…
this is nyc post sir thanks for the sharing this post sir its very helpful post for me
Best idea Finance !
Thanks!