FINANCIAL GOALS – वित्तीय लक्ष्य

Zerodha

FINANCIAL GOALS – वित्तीय लक्ष्य

FINANCIAL GOALS का मतलब WEALTH CREATION से है, जब हम किसी उद्देश्य से धन इकट्टा करना या बनाना चाहते है तो उस उद्देश्य को हम अपना वित्तीय लक्ष्य (Financial Goals) कहते है,

वित्तीय लक्ष्यों (FINANCIAL GOALS) से हमारा मतलब उन लक्ष्यों से जिनमे पैसे की अधिक मात्रा में एक साथ आवश्यकता होती  है,

जैसे –  RETIREMENT  (सेवा निवृति) – जब तक काम कर रहे होते है, हमारे पास सैलरी या अन्य INCOME आता रहता है, और हमारी जरूरते पूरी होती रहती है, और जब हम रिटायर हो जाते है, तो हमारी BASIC और अन्य जरूरतों के लिए पैसे कहा से आयेंगे , ऐसे में अगर हम एक बड़ी रकम रिटायरमेंट फंड्स के रूप में जमा करते है तो उसे  एक FIXED व्याज दर में बैंक में जमा कर एक REGULAR INCOME SOURCE बना सकते है , इस तरह RETIREMENT FUNDS में पर्याप्त रकम जमा करना हमारा एक वित्तीय लक्ष्य हो सकता है, 

FINANCIAL GOALS – वित्तीय लक्ष्य के उदहारण-

ऐसे ही अन्य वित्तीय लक्ष्य (Financial Goals) जैसे –

  1. बच्चो की उच्च शिक्षा या उनकी शादी के लिए रकम जमा करना ,
  2. घर खरीदने के लिए रकम जमा करना ,
  3. गाड़ी खरीदने के लिए रकम जमा करना ,
  4. विदेश या मंपसद जगह पे घुमने  जाने के लिए रकम जमा करना,
  5. बिज़नस शुरू करने के लिए रकम जमा करना,
  6. शानदार रिटायरमेंट के लिए धन जमा करना,
  7. अपने विरासत के लिए धन बनने के लिए रकम जमा करना,
  8. अपने मनपसंद बस्तुओ को खरीदने के लिए रकम जमा करना,

और ऐसे बहुत सारी बाते हो सकती है, जिसे करने के लिए आपको काफी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है, और इस तरह का Wealth Creation हमारा वित्तीय लक्ष्य (Financial Goals) बन जाता है,  

और हमारे Financial Goals हमेशा S.M.A.RT. (Specific, Measurable, Achievable,Realistic,Time Bound.) होने चाहिए,

FINANCIAL GOALS, बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए जैसे – क्या चाहिए, कब चाहिए, क्यों चाहिए, कैसे प्राप्त होगा ,आदि ,  

जैसे –  आज अगर हमारी वार्षिक आमदनी 3-4 लाख रूपये है तो आज  से 30 बाद रिटायरमेंट के वक्त के लिए 1 करोड़ रूपये जमा करना, ताकि उस पैसे से हम 5% वार्षिक व्याज  की दर से  रिटायरमेंट के बाद हर साल 5 लाख रूपये आपको आमदनी होती रहे, और आप RETIREMENT के बाद एक आत्मनिर्भर जीवन जी सके.  

TYPE OF FINANCIAL GOALS- वित्तीय लक्ष्य कितने तरह के होते है ?

अगर फाइनेंसियल लक्ष्यों को पूरा करने के हमारे पास शेष समय के आधार पर देखे तो , वित्तीय लक्ष्य (Financial Goals) तीन प्रकार के होते है,

  1. SHORT TERM GOALS– वैसे GOALS जिनको पूरा करने के लिए हमारे पास 1 साल से कम का समय उपलब्ध है,
  2. MEDIUM TERM GOALS– वैसे GOALS जिनको पूरा करने के लिए हमारे पास 1 साल ज्यादा और 5 साल से कम का समय उपलब्ध है,
  3. LONG TERM GOALS –वैसे GOALS जिनको पूरा करने के लिए हमारे पास 5 साल से  ज्यादा का समय उपलब्ध है,

http://sharemarkethindi.com/financial-planning/

 

5 Paisa

One Response

  1. Rahul verma February 12, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.