FACE VALUE
हे दोस्तों, आज का टॉपिक है – FACE VALUE क्या होता है? FACE VALUE को Nominal Value या PAR VALUE के नाम से भी जाना जाता है,
FACE VALUE को शोर्ट में FV भी कहा जाता है,
आज हम इसी बारे में बाते करेंगे FACE VALUE KYA HOTA HAI, और FACE VALUE कैसे काम करता है, (HOW FACE VALUE WORK), इसके क्या क्या इस्तेमाल है और FACE VALUE को समझना कितना महत्वपूर्ण है ?
और साथ ही जानेंगे कि आप किसी स्टॉक का FACE VALUE कैसे देख सकते है, या चेक कर सकते है,
FACE VALUE क्या होता है?
FACE VALUE हिंदी अर्थ है – अंकित मूल्य,
फेस वैल्यू किसी स्टॉक/शेयर या करेंसी के ऊपर लिखा गया या कहें दर्शाया गया मूल्य होता है,
आइये थोडा और DETAIL में समझते है, फेस वैल्यू क्या होता है?
शेयर या स्टॉक क्या होता है, ये समझने के बाद हमें पता चल जाता है, कि सभी शेयर का एक अपना मूल्य होता है, और अगर वो शेयर या स्टॉक, स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होती है, तो उस शेयर के PRICE रोजाना घटते और बढ़ते रहते है,
लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि, हर स्टॉक का एक ऐसा PRICE भी होता है, जो कि रोजाना CHANGE नहीं होता है, और वो लगभग FIXED होता है, इस FIXED PRICE को उस शेयर FACE VALUE कहा जाता है,
FACE VALUE और MARKET VALUE दोनों बिलकुल अलग अलग चीजे है, किसी शेयर का MARKET PRICE इस बात पर निर्भर होता है की उस शेयर की मार्केट में कितनी DEMAND है,
लेकिन किसी SHARE का फेस वैल्यू एक ऐसा LEGAL PRICE होता है, जिसके आधार पर उस कंपनी के कुल शेयर मार्केट में जारी किये गए होते है,
फेस वैल्यू को शेयर का वास्तविक मूल्य भी कहा जा सकता है, यानी जिस तरह रूपये के नोट पर 50 रूपये, 100 रूपये , 500 रूपये लिखे रहते है, वैसे हर शेयर का एक ऐसा प्राइस होता है, जो उस पर लिखा होता है, उसे हम FACE VALUE और हिंदी में अंकित मूल्य कहते है,
यानी अगर आप किसी कंपनी का शेयर PHYSICAL FORM में प्राप्त करते है, तो उस शेयर पर एक मूल्य लिखा होगा, जो शेयर का फेस वैल्यू होगा,
FACE VALUE किसी शेयर का ओरिजिनल वैल्यू, या उस शेयर का शुरूआती मूल्य (initial value) होता है, जिसके अनुपात में कंपनी की कुल पूंजी को डिवाइड किया गया होता है,
ये भी कहा जा सकता है कि फेस वैल्यू का किसी कम्पनी के लिए शेयर का एकाउंटिंग वैल्यू है,
जैसे – मान लीजिए किसी कंपनी की शुरूआती पूंजी 1 करोड़ है, और उस कंपनी को 10 लाख के शेयर में डिवाइड किया जाता है, तो ऐसे में उस कंपनी का शुरूआती शेयर का मूल्य होगा 10 रूपये (1करोड़/10 लाख),
शेयर के इस इसी शुरुआती वैल्यू को उसका फेस वैल्यू कहा जाता है,
फेस वैल्यू, PAR VALUE, AT PAR, AT PREMIUM, AT DISCOUNT
FACE VALUE और AT PAR VALUE
FACE VALUE को PAR VALUE भी कहा जाता है, दोनों एक ही है, और इसमें कोई अंतर नहीं है, अगर कोई शेयर अपने फेस वैल्यू पर मार्केट में बिक रहा है तो ऐसे में उस शेयर प्राइस को AT PAR कहा जायेगा,
AT DISCOUNT या DISCOUNTED VALUE
अगर कोई शेयर अपने फेस वैल्यू से कम में बिक रहा है, तो ऐसे में उस शेयर के PRICE को DISCOUNTED VALUE या AT DISCOUNT कहा जायेगा,
AT PREMIUM या PREMIUM VALUE
अगर कोई शेयर अपने फेस वैल्यू से अधिक मूल्य में बिक रहा है, तो ऐसे में उस शेयर के PRICE को PREMIUM VALUE या AT PREMIUM कहा जायेगा,
FACE VALUE का इस्तेमाल
आइये बात करते है कि एक इन्वेस्टर के लिए फेस वैल्यू को समझना कितना जरुरी है, और आखिर फेस वैल्यू का क्या इस्तेमाल है,
एक निवेशक कंपनी के लिए FACE VALUE और CURRENT MARKET PRICE के मूल्यों में अंतर को समझना जरुरी है, कि CURRENT MARKET PRICE के मुकाबले फेस वैल्यू क्या है?
साथ ही साथ इस बात को भी ध्यान रखना चाहिए कि कंपनी फेस वैल्यू का USE कंपनी इन सारे कामो के लिए करती है –
- DIVIDEND के PAYMENT के लिए- जब भी कंपनी डिविडेंड घोषित करती है, तो उसकी गणना FACE VALUE के ऊपर ही की जाती है,
- STOCK SPLIT के लिए– STOCK SPLIT का भी मुख्य आधार फेस वैल्यू होता है,
- SHARE BONUS देने के लिए– कंपनी द्वारा फेस वैल्यू के आधार पर ही शेयर बोनस की घोषणा भी की जाती है,
- कंपनी की ग्रोथ की गणना के लिए- अगर कंपनी की ग्रोथ की गणना करनी हो तो एक निवेशक आसानी से कंपनी के CURRENT MARKET PRICE की उसके फेस वैल्यू से तुलना करके एक निर्णय ले सकता है,
- कंपनी समापन या दिवालिया की स्थिति में शेयरहोल्डर को सिर्फ FACE VALUE के हिसाब से ही पूंजी की प्राप्त करने का अधिकार होता है,,
स्टॉक का FACE VALUE कैसे चेक कर सकते है,
किसी स्टॉक का फेस वैल्यू आपको कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट (BALANCE SHEET और SCHEDULE) से पता चलता है,
और स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी को अपने फाइनेंसियल स्टेटमेंट पब्लिक डोमेन में रखने जोते है,
आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर स्टॉक या EQUITY सेक्सन में स्टॉक सर्च करके आप उस शेयर का फेस वैल्यू चेक कर सकते है,
SBI FACE VALUE
आप NSE के इस लिंक पर जाकर स्टॉक सर्च करके कुछ इस तरह से फेस वैल्यू चेक कर सकते है, LINK
FACE VALUE KYA HOTA HAI – SUMMARY
अगर मै FACE VALUE के अपने टॉपिक को यहाँ SUMMARIZE करू तो, फेस वैल्यू शेयर का वास्तिवक वैल्यू होता है, जो उसकी शुरूआती पूंजी में कंपनी के शेयर की कुल संख्या को भाग देके निकाला जाता है,
हम सभी STOCK MARKET से जो भी SHARE खरीदते है, वो मार्केट प्राइस पर खरीदते है, जो शेयर के लाभ कमाने की क्षमता और उस की डिमांड और सप्लाई से निर्धारित होता है,
आम तौर किसी भी स्टॉक का मार्केट प्राइस उसके फेस वैल्यू से काफी ज्यादा होता है, और फेस वैल्यू का ACCOUNTING PURPOSE से काफी महत्व है,
दोस्तों, अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे नीचे अपना कमेन्ट करना न भूले,
दोस्तों,आज बस इतना ही, अब मिलते है अगले आर्टिकल में
तब तक के लिए, keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
Thanks aap ke dwara diye gay answer se mere share market me face value se related questions clear ho gaya .
.
Thankssss Hindi me lekh saral bhasa me read kiya a age bhi is I tarah saral Hindi bbhasa me or aachhe examples Se post Karen jisse ki samghane me aasani ho
Sir mrf ki face value 10 or market price 65574.84 ha agar kisi vaja se company dub jate ha too company shareholders ko 10 rupees per share ke hisab se money vapis karege
Company dubne ko official bhasha me “bankruptcy” kaha jata hai…….
Aur Agar koi company bankrupt ho jaati hai…..to us company ke sabhi asset ko becha jata hai….aur sabhi dendariyo ko chukaya jata hai….aur last me agar kuch bacha to hi use shareholders me bata jata hai…..
To ye jaruri nhai ki 10 rs pakka milega hi milega
thanxx
nice discription about share face value. thanks for ur support.
Thanks for nice description
Thanks really your blogs is very helpful
useful information
waise toh sab market value par nirbhar karta hai lekin face value tab kaam mei aajaati hai jab dividend milna ho kuki dividend face value ke aadhaar par e milta hai ….aapki jaankari ke liye sukriya
मैंने आपका ये लेख पूरा पढ़ा और मुझे आपकी यह काफी ज्ञानवर्धक लगी. इससे लोगों को अंकित मूल्य से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
thx bhai jaan itna detl m samjhane k liye or bhi ase article post krte rha kro bhai jaan
sir aap kisi bhi topic ko bahut ache se samjate hai lekin uske sath hi ache tarike se example jarur de jaise ki aapne kaha ( फेस वैल्यू शेयर का वास्तिवक वैल्यू होता है, जो उसकी शुरूआती पूंजी में कंपनी के शेयर की कुल संख्या को भाग देके निकाला जाता है, ) to aap iska example dekar samjate to ache se samaj aata Thanks.