सेबी की स्थापना,
सेबी की स्थापना सन 1988 में भारत सरकार की तरफ से कर दी गई थी, लेकिन अधिकारिक तौर Securities and Exchange Board of India Act, 1992. के द्वारा सेबी को क़ानूनी मान्यता 1992 में प्राप्त हुई,
सेबी का मुख्य ऑफिस मुंबई में है, और सेबी के अन्य क्षेत्रीय ऑफिस DELHI, CHENNAI, अहमदाबाद और कलकत्ता में है,
सेबी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था भारत में स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर किये जाने वाले काम को पूरी तरह से क़ानूनी ढंग से चलाना, जिस से कि स्टॉक मार्केट में होने वाली धोखा धडी बंद हो सके ,
सेबी क्या है? इसके बारे में मैंने पहले ही एक लेख लिखा हुआ है, आप उसे जरुर पढ़े – SEBI क्या है ?
आइये इस पोस्ट में ये जानते है कि – सेबी की स्थपाना क्यों हुई ?
सेबी की स्थपाना के कारण
जैसे मैंने पहले कहा – सेबी की स्थपाना का मुख्य उद्देश्य, था स्टॉक मार्केट में चलने वाले, अलग अलग तरह के गलत सौदों पर रोक लगाना, और निवेशक तथा कंपनी के मालिको के बीच पारदर्शिता उपलब्ध करना,
इसके आलावा ,
सेबी की स्थपाना की जरुरत इसलिए थी क्योकि सन -1980 के दशक ने जैसे जैसे मार्केट आते आगे बढ़ता गया, वैसे वैसे लोगो के अन्दर लालच भी बढ़ता गया, और मार्केट में कई तरह के अलग अलग धोखेबाजी और चालबाजी होने लगी, और उसी तरह के एक बहुत बड़े SCAM का नाम था – हर्षद मेहता स्कैम,
तो इस तरह के स्कैम को फ्यूचर में रोका जा सके और साथ ही निवेशक के हितो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टॉक मार्केट को सही तरह से रेगुलेट करने के लिए सेबी की स्थपाना की गई,
सेबी की स्थापना के अन्य कारण
- स्टॉक मार्केट पार्टिसिपेंट और स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा नियमों की अनदेखी,
- स्टॉक मार्केट बोरकर द्वारा शेयरों की डिलीवरी में देरी
- स्टॉक को प्रीमियम पर बेचना,
- स्टॉक मार्केट में होने वाली इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाने के लिए
- स्टॉक मार्केट में शेयर की कीमतों को जानबूझ कर घटाना या बढ़ाना,
इस तरह सेबी की स्थापना के बाद ही स्टॉक मार्केट में लोगो का विश्वाश बढ़ा है और आज सभी निवेशक सेबी पर भरोसा रखते हुए बेफिक्र होकर स्टॉक मार्केट में निवेश करके लाभ कमा सकते है,
सेबी के बारे में विकिपीडिया पर पढने के लिए इस लिंक को जरुर चेक कर करे –
सेबी (sEBI) = Securities and Exchange Board of India (सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया )
तो आशा है, इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – सेबी की स्थापना कब और किन कारणों से हुआ,और सेबी के कारण निवेशक स्टॉक मार्केट में पुरे भरोसे के साथ निवेश कर सकते है,
आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…