Easyplan App क्या है ?
EasyPlan App एक मोबाइल एप्लीकेशन है ,जिसकी हेल्प से आप पैसे की बचत के साथ साथ उसे एक Low Risk Debt fund में निवेश भी कर सकते है,
और सच कहे तो ये APP रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में पैसे की बचत करने का एक बेहतर विकल्प है,
क्योकि EASYPLAN APP के जरिए किये जाने वाले बचत के पैसे को जिस फण्ड में निवेश किया जाता है,उस डेब्ट लिक्विड फण्ड ने पिछले 13 साल में औसत 7.2 प्रतिशत का लाभ दिया है, और पिछले 12 महीने में इसका लाभ 7.5 प्रतिशत रहा है,
इस तरह, अगर आप इजीप्लान App से किये जाने वाले निवेश के ऊपर मिलने वाले रिटर्न की तुलना, रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट से मिलने वाले व्याज से करे ,तो इजीप्लान App से आपको सेविंग बैंक Account से आपको लगभग दोगुना से ज्यादा का लाभ मिल सकता है,
आगे इस पोस्ट में आप डिटेल में जानेंगे कि –
- EasyPlan APP को USE करने के क्या क्या फायदे है?
- EasyPlan APP आपके पैसे को कहा निवेश करता है और इसके क्या रिस्क है?
EASYPLAN APP के फायदे
इजीप्लान एप्लीकेशन से पैसे की बचत करने के तीन बड़े फायदे
पहला – आर्थिक नियोजन के साथ बचत करने का सिस्टम
आर्थिक सफलता के लिए आर्थिक नियोजन (Financial Planning) बहुत महत्वपूर्ण होता है, और आम तौर पर हमे समझ नहीं आता कि हम फाइनेंसियल प्लानिंग कैसे करे ?
जैसे -हो सकता है, आप इमरजेंसी फण्ड के लिए पैसे बचाना चाहते है, आप नया फोन, BIKE, घर या गाड़ी लेने के लिए पैसे बचाना चाहते है,
लेकिन समझ नहीं आता कि इसकी शुरुआत कैसे करे ?
लेकिन अगर आप इस EasyPlan APP को इस्तेमाल करते है तो आप इस App की हेल्प से अपने किसी भी तरह के फाइनेंसियल गोल्स के लिए पैसे की बचत कर सकते है,
ये APP सबसे पहले आपको एक आर्थिक लक्ष्य यानि फाइनेंसियल गोल सेट करने को करने को कहता है, कि आप पैसे की बचत किस लिए करना चाहते है,
फिर आप जिस भी समय अन्तराल पर पैसे की बचत करना चाहते है …उस हिसाब से ये App आपको बताता है कि आपको अपने उस पर्टिकुलर आर्थिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितना पैसे बचाने की जरूरत है,
और इस तरह आप इस EasyPlan APP की हेल्प से बिना किसी प्रॉब्लम के आप बड़ी आसानी फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते है,
साथ ही, आप इस App से अपने लिए जितने चाहे उतने अलग अलग आर्थिक लक्ष्य के लिए पैसे की बचत करने का लक्ष्य सेट करके, पैसे की बचत की शुरुआत कर सकते है,
दूसरा – बचत या निवेश करने के बारे में पूरी आजादी
जैसे मैंने शुरुआत में कहा – EasyPlan APP रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में एक पैसे की बचत करने का एक बेहतर विकल्प है,
और ऐसा इसलिए क्योकि EasyPlan APP भी आपको को बिल्कुल बैंक में सेविंग अकाउंट की तरह से जब चाहे तब पैसे जमा करने और उसे वापस निकालने की सुविधा देता है,
इसमें म्यूच्यूअल फण्ड की तरह हर महीने की एक फिक्स्ड डेट को SIP की तरह पैसा बैंक से ऑटो डेबिट नहीं होता है,
बल्कि इस APP में जब आप पैसा अपने बैंक अकाउंट से ट्रान्सफर करेंगे, तभी इस APP के जरिए आप पैसे की बचत और निवेश कर पाएंगे,
आप जब चाहे जितना पैसा चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते है, इस APP में मिनिमम सेविंग या इन्वेस्टमेंट अमाउंट की कोई सीमा नहीं है,
आप अपने गोल को पूरा करने के लिए अपना पहला बचत और निवेश सिर्फ 100 रूपये से शुरू कर सकते है, जी हा सिर्फ 100 रूपये,
इस तरह EasyPlan APP इस बात की पूरी फ्लेक्सिबिलिटी है कि – आप इस APP के जरिए अपने बचत और निवेश के पैसे को जब चाहे वापस भी निकाल सकते है, 90% पैसा आपको तुरंत मिल जाता है, और बाकी 10% आपको अलगे 2 से 3 वोर्किंग डे में आपको मिल जाता है,
तो इस तरह EasyPlan APP उन लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल है, जो बचत और निवेश में फ्लेक्सिबिलिटी चाहते है,
तीसरा – बचत के साथ साथ तुरंत निवेश हो जाना,
रेगुलर बैंक अकाउंट में आपके पैसे अगर बैंक में पड़े रहे तो बैंक आपको सिर्फ 3 % के आस पास ही व्याज देती है,
लेकिन अगर आप अपना पैसा EasyPlan APP के जरिए बचत करे तो इसमें आप अपने रेगुलर सेविंग बैंक अकाउंट से मिलने वाले व्याज की तुलना में लगभग दोगुना लाभ मिल सकता है,
क्योकि, जैसे ही आप आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे की बचत करने के लिए पैसे ट्रान्सफर करते है, तो आपका पैसा सीधे सीधे लो रिस्क वाले DEBT लिक्विड FUND में निवेश कर दिया जाता है,
और जैसे मैंने पहले कहा जिस डेब्ट लिक्विड FUND में आपका बचत के पैसे को निवेश किया जाता है, उस डेब्ट लिक्विड फण्ड ने पिछले 13 साल में औसत 7.2 प्रतिशत का लाभ दिया है, और पिछले 12 महीने में इसका लाभ 7.5 प्रतिशत रहा है,
अब आइये जानते है कि – EASYPLAN APP आपके पैसे को कौन से लो रिस्क वाले DEBT FUND में निवेश करता है, और उसमे क्या रिस्क है,
EASYPLAN APP – पैसे को कहा निवेश करता है ?
EASYPLAN APP के जरिए आप जो पैसा अपने गोल के लिए सेव करते है, वो पैसा सीधे सीधे लो रिस्क वाले NON EQUITY- ICICI Prudential Debt Liquid Mutual Fund स्कीम में, आपके नाम से जमा कर दिया जाता है,
आपको बता दू कि – ICICI Prudential Debt Liquid Mutual Fund म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम एक लो रिस्क म्यूच्यूअल फण्ड है जो स्टॉक मार्केट या EQUITY में बिल्कुल भी निवेश नहीं करता है,
आईसीआईसीआई Prudential Liquid म्यूच्यूअल फण्ड पूरी तरह सिर्फ लो रिस्क वाले शोर्ट टर्म डेब्ट फण्ड निवेश करता है,
और इसलिए इस फण्ड में स्टॉक मार्केट जैसा बहुत बड़ा उतार चढाव नहीं होता, और ये फण्ड काफी लो रिस्क और काफी स्टेबल RETURN देने वाला फण्ड बन जाता है,
एक और इम्पोर्टेन्ट सवाल कि – इस फण्ड में निवेश करने पर पैसे लोस होने का क्या रिस्क है,
EASYPLAN APP – में बचत और निवेश कर पर क्या रिस्क है ?
यहाँ पर मै आपको बता दू कि – इजीप्लान आप जिस फण्ड में निवेश करता है वो है – ICICI Prudential Debt Liquid Mutual Fund , और ये फण्ड 2006 में शुरू हुआ था,और पिछले 13 साल में इस फण्ड का औसत लाभ 7.2 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले 12 महीने में इस फण्ड ने लगभग लगभग 7.5 प्रतिशत के आस पास का RETURN दिया है,
और अगर किसी व्यक्ति ने इस फण्ड में एक हफ्ते के लिए अपने पैसे जमा किये हो तो इस फण्ड ने हमेशा पॉजिटिव लाभ ही दिया है, और इन 13 साल में यानि कुल सिर्फ 2 दिन ऐसे रहे है, जब इस फण्ड नेगेटिव RETURN दिया है,
और इस तरह आप समझ सकते है कि – ये फण्ड लो रिस्क म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम जरुर है, जहा बहुत थोड़ा रिस्क जरुर है, लेकिन दुसरे EQUITY निवेश की तुलना में काफी स्टेबल है, और पैसे डूबने का चांस बहुत ही कम है,
इस फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप स्कीम इन्फोर्मेशन डॉक्यूमेंट SID को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में नीचे दी लिंक से डाउनलोड करके भी डिटेल में चेक कर सकते है,
लिंक – पीडीऍफ़ फाइल ऑफ़ स्कीम इन्फोर्मेशन डॉक्यूमेंट SID
तो इस तरह आप इस बात से निश्चित रह सकते है कि – EASYPLAN APP के जरिए आपका पैसा, एक बहुत ही लो रिक्स वाले निवेश में लगाया जाता है, जहा सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में दोगुना लाभ मिलने की आशा की जा सकती है,
Download Links:
Android App : http://bit.ly/2lEBSYo
iOS App:
https://apps.apple.com/in/app/easyplan/id1449363693
Easyplan India app Website : https://easyplan.in
अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को जरुर देखे –
अगले पोस्ट में हम जानेंगे कि –
- EasyPlan APP किस तरह से काम करता है?
- और आप किस तरह इस EasyPlan APP को अपने सेविंग बैंक अकाउंट के अल्टरनेटिव के रूप में इस्तेमाल करके इसका बहुत अच्छा फायदा उठा सकते है ?
सर बहुत अच्छी जानकारी दी है। सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी के लिए
KYA ISME BKI EXPENSE RATIO HAI
अगर यह app किसी कारण अथवा fraud के नियत से बंद हो जाता है तो किसी का पैसा कैसे मिलेगा।