पैसिव इनकम कमाने के लिए हमारे पास कौन कौन से विकल्प है ? और क्या पैसिव इनकम आसानी से कमाया जा सकता है ? अगर हा तो कैसे ?
आइए आज के इस पोस्ट में हम पैसिव इनकम से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब समझने की कोशिस करते है, और Passive Income के अलग अलग विकल्पों के बारे में बात करते है –
इस से पहले अगर पैसिव इनकम को डिटेल में समझना चाहते है, इन पोस्ट को जरुर पढ़े –
Types Of Income – आमदनी के प्रकार
आमदनी का सही मतलब क्या है ? (The Absolute Meaning of Income)
क्या पैसिव इनकम आसानी से कमाया जा सकता है ?
पैसिव इनकम सोर्स बनाने में काफी समय लग सकता है, और आम तौर पर अगर आपके पास पहले से कोई ऐसी सम्पति नहीं है जहा से आपको रेगुलर Passive Income मिल सके, तो आपको एक नया पैसिव इनकम सोर्स बनाने में समय जरुर लग सकता है,
और वैसे भी पैसिव इनकम के बारे में लोग इसी वजह से ज्यादा ध्यान नहीं देते है क्योकि एक नए आदमी को अपने लिए एक पैसिव इनकम का कोई नया सोर्स बनाने में काफी समय लग जाता है
तो ये कहा जा सकता है कि- एक्टिव इनकम जैसे नौकरी से पैसे कमाना काफी आसान है लेकिन पैसिव इनकम जैसे किराये से इनकम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी कोई सम्पति बनानी पड़ती है, और सम्पति बनाने में काफी समय लग सकता है और ज्यादातर लोगो के लिए कोई नया सम्पति बनाना काफी मुस्किल का काम होता है,
पैसिव इनकम के विकल्प (Passive Income Ideas)
पैसिव इनकम के अलग अलग काफी सारे विकल्प है और अगर आप पैसिव इनकम के कांसेप्ट को सही तरह से समझ पा रहे है तो आप अपने लिए एक अलग पैसिव इनकम विकल्प भी बना सकते है –
कुछ प्रमुख विकल्प की बात की जाये तो वे है –
1. किराये से मिलने वाला इनकम सोर्स , (Income from Rent)
किराये से पैसिव इनकम कमाने के लिए आपको ये देखना होगा कि – आप के पास ऐसी कौन सी सम्पति है जो आप किराये पर दे सकते है, और उस से रेगुलर आमदनी प्राप्त कर ले,
जरुरी नहीं कि किराये पर सिर्फ कोई घर या दुकान दिया जाये,
ऐसी बहुत सारी चीजे होती है जो आप किराये पर दे सकते है, जैसे – कार, बाइक, प्लाट, घर के कुछ फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे – प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, डीवीडी, कंप्यूटरस
अगर आप अपने सम्पतियो पर एक नजर डालते है और आपको ऐसी कोई सम्पति मिलती है जो आप किराये पर दे सकते है, तो उसे किराये पर उठा कर आप निश्चित तौर पर एक पैसिव इनकम बना सकते है,
और अगर आपके पास ऐसी कोई सम्पति नहीं है जिसे आप किराये पर उठा सके, तो ठीक तरह से सोच विचार करके आप ऐसी कोई सम्पति खरीदे या बनाये, और फिर पैसिव इनकम का लाभ उठाये,
किराये से मिलने वाला इनकम पैसिव इनकम का एक सबसे सामान्य रूप है जो बहुत पुराने समय से चला आ रहा है, अगर आप किराये पर उठाने वाली कोई सम्पति क निर्माण कर लेते है तो उस सम्पति से आप बहुत अधिक समय तो लाभ कमा सकते है,
हा – ज्यादातर लोग किराये की इनकम की ताकत को नजरअंदाज कर देते है और उन्हें लगता है कि उनके पास जब तक कोई अतिरिक्त दूसरा घर या दुकान नहीं होगा तब तक वे किराये के रूप में पैसिव इनकम प्राप्त नहीं कर सकते है,
जबकि सच कुछ और है, सच तो ये है कि – हम में से ज्यादातर लोग छोटा सोचते है और इस कारण हम ये नहीं देख पाते है कि – हमारे पास पहले से ऐसी बहुत सारी छोटी बड़ी अतिरिक्त चीजे पहले से घर में पड़ा होता है, जो हम किराये पर देकर इनकम प्राप्त कर सकते है.
जैसे – अपने घर का अतिरिक्त हिस्सा, खाली पड़ा हुआ प्लाट, कोई मशीनरी, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अतिरिक्त फर्नीचर,
2. फिक्स्ड डिपाजिट से मिलने वाला व्याज का लाभ (Income from FIXED DEPOSIT )
बैंक में जमा पैसे के ऊपर मिलने वाले व्याज के रूप में हम रेगुलर और एक सुरक्षित इनकम प्राप्त कर सकते है, इसे कोई भी कभी भी शूरु कर सकता है,
हा ये जरुर है कि – व्याज के रूप पैसिव इनकम कमाने के लिए पहले आपको बैंक में पैसे की बचत करके पैसे जमा करने होते है,
लेकिन बैंक में इस बात की कोई लिमिट नहीं है, आप के पास कम पैसे तब भी आप उसके अनुसार व्याज तो कमा ही सकते है, और अगर आपके पास बचत के पैसे ज्यादा है तो आप ज्यादा इनकम व्याज के रूप में कमा सकते है,
ज्यादातर लोग यहाँ भी बहुत सिमित रूप से ही समझ पाते है कि – बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट से कितना बड़ा पैसिव इनकम सोर्स हो सकता है,
यहाँ तक कि – आप एक्टिव रूप से जितना कमाते है, उतना पैसे आप बैंक से रेगुलर व्याज के रूप में कमा सकते है बस आपको बैंक के व्याज के अनुसार उतना पैसे बैंक में जमा करना होगा जितना आप हर महीने कमाना चाहते है,
जैसे – अगर आप 25 हजार रूपये हर महीने कमा रहे है यानि पुरे साल में 3 लाख रूपये कमा पा रहे है, और ये मान के चलिए कि अगर बैंक 6% व्याज दे रही है तो, अगर आप 50 लाख रूपये बैंक में जमा करके बड़ी आसानी से अपनी नौकरी के बराबर की रकम आप हर महीने व्याज से कमा सकते है,
तो इस तरह व्याज का इनकम सबसे आसान और सुरक्षित पैसिव इनकम का प्रारूप है,
3. म्यूच्यूअल फण्ड डिपाजिट से मिलने वाला लाभ, (Income from DIVIDENDS AND CAPITAL GAIN )
ध्यान दीजिए कि – निवेश से प्राप्त होने वाला इनकम भी पैसिव इनकम का ही रूप है और ऐसे में अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से लाभ कमाते है तो ये भी पैसिव इनकम कमाने एक आसान और अच्छा विकल्प है
इसके आलावा एनी विकल्प है –.
4. स्टॉक इन्वेस्टमेंट से मिलने वाला डिविडेंड (Income from DIVIDENDS)
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के बारे में सिखने के लिए पोस्ट को जरुर पढ़े –
5. किसी ऐसे बिज़नस से मिलने वाला इनकम जहा आप actively काम नहीं करते – जैसे पार्टनरशिप बिज़नस, या फ्रैंचाइज़ी बिज़नस, (Income from BUSINESS )
6. पेंशन से मिलने वाला इनकम (Income from PENSION PLANS )
7. किसी किताब को लिखने से मिलने वाली रॉयल्टी का इनकम (Income from ROYALTY )
8. किसी भी तरह के इन्टरनेट बिज़नस से होने वाला इनकम, (Income from WEBSITES/BLOGS/YOU TUBE )
आज के समय पर इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग ने पैसिव इनकम कमाने के बहुत सारे विकल्प खुले हुए है – आप इन्टरनेट के बिज़नस से भी पैसिव इनकम कमा सकते है –
और इसके लिए आपकी इन्तेरेंट पर एक इन्तेरेंट इन्फुलेंसर का प्रोफाइल होना जरुरी है और ऐसे में अगर आप कोई ब्लॉग लिखते है, सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक इन्स्ताग्राम पर ढेर सारे फोल्लोवेर्स बनाते है तो आप बहुत अच्छी आमदनी वो भी पैसिव आमदनी प्राप्त कर सकते है –
जैसे –
- affiliate marketing से होने वाला इनकम
- google adsense से होने वाला इनकम
9. वैल्यू स्टॉक इन्वेस्टिंग से मिलने वाला कैपिटल लाभ, (Income from VALUE INVESTING IN STOCKS )
10. MLM या अन्य ऐसे कंपनी से कमीशन का इनकम जो आपके ACTIVELY काम नहीं करने के बावजूद कमीशन का इनकम मिलता रहे, (Income from COMMISSION)
तो दोस्तों,
आज के पोस्ट में मैंने आपसे डिटेल में कुछ पैसिव इनकम के विकल्पों के बारे में बात की, अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .
thank you for your best update also visit this post.
https://deshmishra.blogspot.com/2019/12/blog-post_83.html
Thanks for sharing this Excellent post!I Never thought some of your list would make money passively.Thank you for sharing, surely i will try some of them,it is really helpful.
thanks sir nice information