आसान पैसिव इनकम के विकल्प – पैसिव इनकम क्या होता है इसे समझने के बाद अगर आप ये समझना चाहते है किस तरह आप भी आसानी से पैसिव इनकम कमा सकते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े –
आपने ध्यान दिया होगा कि – पिछले पोस्ट में मैंने आपसे पैसिव इनकम के कई अलग अलग विकल्पों के बारे में बात की थी, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम कुछ सबसे आसान पैसिव इनकम विकल्पों के बारे में जानेंगे, आप बहुत ही कम पैसे को निवेश से भी इस तरह के पैसिव इनकम की शुरुआत कर सकते है
इसे भी पढ़े –
Types Of Income – आमदनी के प्रकार
आमदनी का सही मतलब क्या है ? (The Absolute Meaning of Income)
आसान पैसिव इनकम के विकल्पों में सबसे पहला विकल्प है –
ब्लॉग या वेबसाइट से होने वाला आसान पैसिव इनकम –
कुछ लोगो के लिए ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत आसान है, जो लोग लगातार सीखते रहते है, और किसी एक सब्जेक्ट लाइन के ऊपर काम करते है, लोगो के साथ अपने विचार ब्लॉग या वेबसाइट के साथ रेगुलर शेयर करते रहते है.
अगर आप Google पर ऑनलाइन इनकम के बारे में सर्च करेंगे तो सबसे पोपुलर और विस्वसनीय इनकम आईडिया जो मिलेगा वो होगा – ब्लॉग या वेबसाइट से होने वाला इनकम,
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाते है, कितना पैसा कमा सकते है, इस के बारे में बहुत सारी वेबसाइट है जहा आप इसकी इनफार्मेशन इन्तेरेंट पर पढ़ सकते है –
ब्लॉग्गिंग के बारे सिखाने वाली प्रमुख वेबसाइट है –
साथ ही आप you tube पर भी विडियो देखकर सिख सकते है कि – ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते है. YouTube पर आप इन चैनल्स को फॉलो कर सकते है –
ध्यान दने वाली बात है कि – ब्लॉग या वेबसाइट से तुरंत इनकम कमाना बहुत मुस्किल है , लेकिन अगर आप लागातार काम करते है, तो कुछ समय बाद आपके लिए ब्लॉग या वेबसाइट से पैसिव इनकम कमाना बहुत आसान हो जाता है.
ब्लॉग या वेबसाइट से इनकम कमाने के बहुत सारे विकल्प है – प्रमुख विकल्प है –
- ADVERTISEMENT ON WEBSITE ( EXAMPLE : GOOGLE ADSENSE या अन्य AD NETWORK)
- AFFILIATE MARKETING
- SPONSORSHIP
- E-BOOKS, OTHER DIGITAL PRODUCT SELLING
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि –
- इसमें आपका निवेश बहुत कम पैसे का होता है, हालाँकि शुरुआत में जब आपकी आमदनी नहीं होती है तो आपके लिए निवेश की रकम थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन एक बार जब आपकी इनकम शुरू हो जाती है तो वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाना आपके लिए ,कम पैसे के निवेश में बहुत अच्छी और आसान पैसिव इनकम का जरिया बन जाता है.
एक और फायदा ये है कि –
- आप ब्लॉग या वेबसाइट से पैसिव इनकम कमाने की शुरुआत जॉब के साथ या अपने अन्य किसी भी बिज़नस के साथ भी कर सकते है, इसके लिए आपको किसी बस आपके पास लगन होनी चाहिए और आपके पास ऐसा कुछ होना चाहिए आप लोगो तक पंहुचा सके और जिस से लोगो को कुछ फायदा हो,
ब्लॉग से पैसे कमाने की शुरुआत से पहले आपको ये समझना होगा कि – आप लोगो की किस की प्रोब्लम का हल खोजने में उनकी हेल्प कर सकते है, या फिर आप लोगो तक किस तरह की जानकारी पंहुचा सकते है, जिसकी लोगो को जरूरत भी हो, तभी आप धीरे धीरे इस फील्ड में सफ़लता हासिल कर सकते है.
अब बात करते है – आसान पैसिव इनकम के दुसरे तरीके के बारे में,
YOU TUBE से होने वाला आसान पैसिव इनकम,
क्या आप जानते है कि – YouTube पर आपके सबसे पसंदीदा विडियो चैनल्स विडियो कंटेंट के द्वारा पैसे कमाते है, जी हा, हो सकता है आपने इसके बारे में जरुर सुना हो, लेकिन ज्यादा गंभीरता से ले नहीं लिया हो.
जिस तरह हमने देखा कि ब्लॉग या वेबसाइट से पैसिव इनकम कमाया जा सकता है, ठीक वैसे ही आप YOU TUBE पर भी पैसे कमा सकते है, यूट्यूब पर भी पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके है –
- ADVERTISEMENT ON WEBISTE ( EXAMPLE : GOOGLE AD SENSE या अन्य AD NETWORK)
- AFFILIATE MARKETING
- SPONSORSHIP
- E-BOOKS, OTHER DIGITAL PRODUCT SELLING
YOU TUBE जैसे प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके लिए आप YOU TUBE पर बहुत सारे चैनल्स को फॉलो कर सकते है. कुछ प्रमुख चैनल्स है –
अब बात करते है – आसान पैसिव इनकम के अन्य तरीके के बारे में,
SOCIAL SITES (facebook/Instagaram/twitter) से होने वाला इनकम
अगर आपके पास SOCIAL SITES (facebook/Instagaram/twitter) पे अच्छा फैन followers है तो आप बड़ी आसानी से Affiliate Marketing और Sponsorship के तरीको का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसिव इनकम कमा सकते है.
इसके लिए आप Google पे और अधिक रिसर्च कर सकते है कि – किस तरह आप अपने सोशल नेटवर्किंग पेज को monetize (पैसे कमाने का जरिया ) कर सकते है या बना सकते है.
तो दोस्तों,
आज के पोस्ट में मैंने आपसे डिटेल में कुछ आसान पैसिव इनकम के विकल्पों के बारे में बात की, अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .