fundamental and technical analysis sharemarkethindi

Fundamental and technical analysis में अंतर

Zerodha

Difference between Fundamental and technical analysis 

Stock market में किसी भी तरह के इवेस्टमेंट करने से पहले हमें शेयर से सम्बंधित कुछ स्टडीज करनी होती है, जिसे Fundamental and Technical analysis कहा जाता है,

Fundamental and technical analysis में कुछ खास अंतर होता है जो हमें ध्यान रखना चाहिए, आज इन्ही कुछ ख़ास अंतर के बारे में बात करेंगे, 

चलिए देखते है, क्या अंतर है दोनों में,

  1. Core Study Base के आधार पर

Fundamental Analysis की स्टडी पूरी तरह Accounting और Economics की स्टडी है, जिस से कम्पनी के स्टॉक में आने वाले डिमांड और सप्लाई की स्टडी की जाती है,

जबकि Technical Analysis पूरी तरह मैथ के लॉजिकल कैलकुलेशन और चार्ट आधारित स्टडी है, जिसमे स्टॉक के पिछले डाटा यानी स्टॉक के पिछले भाव, और उसमे डिमांड एंड सप्लाई के स्टडी के आधार पर स्टॉक के फ्यूचर में आने वाली डिमांड और सप्लाई की स्टडी की जाती है,

  1. स्टडी के आधार पर

एक तरफ fundamental analysis में जहा किसी स्टॉक के सभी आर्थिक पहलुओ, आर्थिक मजबूती और आर्थिक कमजोरी के आधार पर फ्यूचर में उस स्टॉक के डिमांड और सप्लाई में होने वाले अंतर की स्टडी की जाती है,

तो दूसरी तरफ  technical analysis में किसी स्टॉक के पिछले प्राइस डाटा के आधार पर, आने वाले समय में उस स्टॉक के डिमांड एंड सप्लाई की स्टडी की जाती है,

  1. Trend and Value Based Analysis

Fundamental analysis में जहा किसी स्टॉक के सभी आर्थिक पहलुओ की जाँच करके स्टॉक के वास्तविक वैल्यू (Real Value) की स्टडी की जाती है,

और technical analysis में स्टॉक के पिछले प्राइस के आधार पर चार्ट में ट्रेंड (Technical Trend) की स्टडी की जाती है ,

  1. Accounting Knowledge की जरुरत के आधार पर

Fundamental analysis की स्टडी के लिए आपको एकाउंटिंग की knowledge की आवश्यकता जरुरी होता है,

जबकि technical analysis की स्टडी के लिए , आपको एकाउंटिंग की नहीं बल्कि सिंपल मैथ के knowledge की आवश्यकता होती है, और चार्ट पर दिखाए जाने वाले संकेतो को समझना होता है,

  1. Investing Purpose और Time Period के आधार पर

Fundamental analysis की स्टडी का Main purpose किसी स्टॉक में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए किया जाता है,

जबकि technical analysis की स्टडी का Main Purpose किसी स्टॉक में शोर्ट टर्म में प्रॉफिट कमाने के लिए किया जाता है,

  1. स्टडी की Easiness के आधार पर

Fundamental analysis की स्टडी के लिए आपको एकाउंटिंग के साथ साथ Economics दोनों की अच्छी knowledge के साथ प्रोडक्ट और मैनेजमेंट तथा पॉलिटिक्स और गवर्नमेंट पोलिसी की जानकारी रखने की जरुरत पड़ती है,

और इसलिए Fundamental analysis काफी डिटेल्ड और ब्रॉड स्टडी है,

जबकि technical analysis की स्टडी में आपको स्टॉक के पिछले प्राइस डाटा को समझना होता है, और किसी स्टॉक के  पिछले डाटा में आपको कुछ मैथ और स्टेटिस्टिक्स कैलकुलेशन को समझते हुए चार्ट पर जो भी ट्रेंड बन रहा है, उसकी स्टडी करनी होती है,

और इस तरह Technical analysis देखा जाये तो Fundamental analysis से आसान होता है,

  1. Logical और fact के आधार पर

एक तरफ जहा technical analysis लॉजिकल स्टडी है, जिसमे मैथ के लॉजिकल कैलकुलेशन का उपयोग करके किसी स्टॉक के भाव में आने वाली तेजी और मंदी की स्टडी किया जाता है,

जबकि fundamental analysis तथ्यों(Facts) के ऊपर आधारित स्टडी है, जिसमे स्टॉक से जुडी कंपनी के एकाउंटिंग तथ्यों और इकोनॉमिक्स तथ्यों और करंट मार्केट पोजीशन और उसकी उपयोगिता की कम्पलीट स्टडी करते हुए किसी स्टॉक के भाव में आने वाली तेजी और मंदी की स्टडी किया जाता है,


अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.