कार बीमा पॉलिसी

कार बीमा की जानकारी हिंदी में,

Zerodha

कार बीमा पालिसी

कार बीमा कानूनी रूप से एक अनिवार्य बीमा है, और इसलिए कार बीमा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालो का जवाब हमें समझना बहुत जरुरी हो जाता है, जैसे –

  • क्या कार बीमा लेना जरुरी है? अगर हा तो क्यों ?
  • Car Insurance के क्या क्या फायदे है?
  • Car Insurance कितने प्रकार के होते है?
  • और आपको कौन सा कार बीमा लेना चाहिए?

तो आइये आज के इस पोस्ट में सबसे पहले जानते है कि –

Car Insurance क्या होता है?

कार इन्शुरन्स बीमा का एक प्रकार है जो कार से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओ जैसे – एक्सीडेंट, चोरी या किसी भी तरह की दुर्घटना से होने वाले किसी तीसरे पार्टी के नुकसान की भरपाई और इस तरह की अकस्मात घटनाओ से से होने आर्थिक क्षति से अपने आपको बचाने का एक सुरक्षा कवच है,

कार का INSURANCE कराने वाला व्यक्ति, कार की कीमत (insured declared value) के आधार पर बीमा कंपनी से उस मूल्य का बीमा लेता है, और इसके बदले उसे बीमा कंपनी को, कार के बिमा के उद्देश्य से घोषित कीमत के आधार पर, बीमा का प्रीमियम शुल्क देना होता है,

जैसे – अगर कार का insured declared value 5 लाख है, तो बीमा 5 लाख रूपये तक का कराया जा सकता है, और इस 5 लाख के बीमा के आधार पर उसे प्रीमियम देना होता है,

ध्यान देने वाली बात ये है कि – insured declared value जितनी कम होगी, उसका प्रीमियम कम होगा और अगर insured declared value ज्यादा है तो बीमा का प्रीमियम ज्यादा होगा,

CAR insurances क्यों बहुत जरुरी है ?

ऐसे में अगर आपके पास कार इन्सुरांस नहीं है, और इस तरह की घटना हो जाती है जिसमे आपके कार को क्षति होती है, तो उसके रिपेयर के खर्च से आपके आर्थिक स्थिति पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है,

कार चुकि एक सम्पति है और कार के चोरी हो जाने या आग से जल जाने या किसी अन्य कारण से कार को होने वाले नुक्सान का अर्थ है – आपकी सम्पति का नुकसान,

तो ऐसे में बेहतर यही है, कि आप कार इन्सुरांस जरुर कर ले, ताकि आप इस तरह के नुकसानों से बच सके,

Car Insurance के फायदे

  1. कार के डैमेज होने पर होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति,
  2. कार के चोरी, आग लगने, दुर्घटना, दंगे, प्राकृतिक आपदाओं जैसे – बिजली गिरने, भूकंप आदि से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति,
  3. व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ,
  4. दुर्घटना में लगने वाले तीसरे पार्टी को चोट, या उसकी मृत्यु या उसके सम्पति के होने वाले नुकसान की दशा में उत्पन होने वाली आर्थिक उत्तरदायित्वो की क्षतिपूर्ति

Car Insurance के प्रकार

अगर कार बीमा में मिलने वाली सुरक्षा को ध्यान में रखा जाये तो मुख्य रूप से दो प्रकार के car insurance होते है –

  1. ZERO DEP CAR INSURANCE – जिसे जीरो डेप्रिसिएशन इन्सुरांस कहा जाता है, इस तरह के इन्सुरांस लेने पर आपके कार की कुल कीमत का बीमा रहता है, और अगर आप क्लेम करते है तो आपको पूरा खर्च कंपनी की तरफ से मिलता है,

इस में आपके कार के मूल्य में हर साल होने वाली कमी का महत्व नहीं रहता है, तो आपने जितने का बीमा लिया है, अगर फुल लोस का क्लेम होता है, तो पुरे लोस की क्षतिपूर्ति का लाभ मिलता है, और बीमा कंपनी सारा खर्च उठाती है,

  1. WITHOUT ZERO DEP CAR INSURANCE – जिसे विदआउट जीरो डेप्रिसिएशन इन्सुरांस या NORMAL CAR INSURANCE कहा जाता है, इसमें बीमा कंपनी कार के मूल्य में होने वाले हर साल कमी को ध्यान में रखती है,

और जिस समय, कार के ऊपर लोस का क्लेम किया जाता है, उस समय कार की कीमत में होने वाली कमी (डेप्रिसिएशन) को ध्यान में रखते हुए ही, खर्च की क्षतिपूर्ति करती है,

इस तरह  विदआउट जीरो डेप्रिसिएशन इन्सुरांस में आपको LOSS की पूरी तरह से क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाती है,

आपको कौन सा कार बीमा लेना चाहिए?

अब आते है अपने मुख्य सवाल पर – आपको किस तरह की बीमा पोलिसी लेनी चाहिए , तो इसका जवाब है – आप अपने पर्सनल फाइनेंसीयल प्लानिंग , रिस्क उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए , बेहतर कार बीमा का चुनाव कर सकते है,

जैसे हमने देखा –    ZERO DEP CAR INSURANCE ने आपके कुल नुक्सान की भरपाई इन्सुरांस कंपनी द्वारा की जाती है, लेकिन इसका खर्च नार्मल से थोड़ा अधिक होता है,

जबकि WITHOUT ZERO DEP CAR INSURANCE में LOSS COVER कार के मूल्य में होने वाली कमी के अनुसार होता है, तो इसका खर्च (प्रीमियम) ZERO DEP CAR INSURANCE से कम होता है,

तो अंतिम फैसला आपके ऊपर है – कि आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, आप बेहतर बीमा पालिसी का चुनाव कर सकते है ,

तो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे Car insurance के बारे में डिटेल में बात की, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

5 Paisa

One Response

  1. tech nikhelsh August 9, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.