Candlestick Pattern
Candlestick chart analysis में Candles की मदद से Trading या Candlestick patterns को identify किया जाता है,
Candlestick pattern की मदद से Technical Analyst हम Trade ले सकते है,
Candlestick pattern क्या होता है ?
Candlestick patterns, कुछ खास बनावट वाले Single Candle और दो या दो से अधिक Candle के द्वारा बनने वाले Trading Pattern होते है,
जो Traders द्वारा बार-बार Repeat की जाने वाली trading patterns के ऊपर आधारित होता है,
Candlestick pattern के फायदे
Candlestick patterns कि मदद से Trader किसी Trade से पहले अपना एक complete Point of view बना सकता है, कि Trade कब लेना है,और कब नहीं लेना.
मतलब Candlestick pattern मार्केट में एक Trading का signal देता है,
और इसके अलावा Candlestick patterns की सबसे खास बात ये होती है, की हम इसके आधार पर अगर कोई Trade लेते है, तो Risk Management भी उसी Candle कि मदद से किया जा सकता है,
आपको कहा Stop Loss लगाना है, ये बहुत आसानी से हर Candle patterns में साफ़ साफ समझ आ जाता है.
Candlestick pattern के प्रकार
Candlestick patterns दो तरह के होते है,
- Single candlestick pattern – जो सिर्फ एक Candle द्वारा बनते है,
- Multiple candlestick pattern– जो दो या दो से अधिक Candle द्वारा बनते है,
Single candlestick pattern और उसके प्रकार –
Single कैंडलस्टिक पैटर्न सिर्फ एक Candle की मदद से बनने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न होता है,
इस तरह के Patterns में केवल एक Single Candle ही Trading कि आगे कि दिशा यानी Trend को बताता है,
Single कैंडलस्टिक पैटर्न के कुछ प्रमुख प्रकार ,
- MARUBOZU – (मारुबोजु)
- Spinning Top (स्पिनिंग टॉप)
- Doji (डोजी)
- Paper Umbrella (पेपर अम्ब्रेला )
- Shooting Star (शूटिंग स्टार )
Multiple Candlestick Pattern- और उसके प्रकार
Multiple कैंडलस्टिक पैटर्न दो या दो से अधिक Candles की मदद से बनने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न होता है,
इस तरह के Patterns में कुछ Candle का आपस मे एक संबंध होता है,
और दो या तीन कैंडल्स एकसाथ मिलकर Trading की आगे कि दिशा यानी Trend को बताते है,
Multiple candlestick pattern के अन्दर कुछ प्रमुख कैंडल्स पैटर्न ,
- ENGULFING PATTERN (इन्ग्लाफिंग पैटर्न)
- HARAMI Patterns(हरामी पैटर्न)
- PIERCING PATTERN (पिअर्शिंग पैटर्न)
- DARK CLOUD COVER (डार्क क्लाउड कवर )
- MORNING STAR ( मोर्निंग स्टार )
- EVENING STAR (इवनिंग स्टार )
अगर आप इन नामो को पढ़ कर कुछ सोच रहे है कि, ये ऐसा क्यों है,
तो आपको बता दे कि Candlestick chart analysis एक जापानी analysis तकनीक है, और ये सभी नाम जापानी नाम है,
इसलिए, एक इंडियन होने के नाते ये सभी नाम आपके लिए कुछ अजीब से हो सकते है,
लेकिन अब जो है सो है, आपको इन्ही नामो के साथ इनको याद रखना है, और कैंडिलिस्टिक चार्ट का बेहतर लाभ उठाना है,