कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlestick Pattern) के सम्बन्ध में कुछ ध्यान देने वाली बाते
कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को समझना हम सभी के लिए आवस्यक है, आइए इन पॉइंट्स को थोड़े डिटेल में समझते है –
-
Entry and Exit Point –
कैंडलस्टिक पैटर्न से हमें सिर्फ ये पता चलता है कि, Trade लेते समय Entry point क्या होना चाहिए, और Trade का Stop loss क्या होना चाहिए, कैंडलस्टिक पैटर्न की हेल्प से हमें ट्रेड में प्रॉफिट कब बुक करना है, ये समझ में नहीं आता है,
-
Bulls और Bears की स्पस्ट पहचान
कैंडलस्टिक पैटर्न से हमें Bulls और Bear को पचानने के साथ उनके बीच बनने वाले अलग अलग पैटर्न और मार्केट में बनने वाले ट्रेंड को बहुत आसानी से समझने का मौका मिलता है,
-
सभी कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना अनिवार्य नहीं है –
हमने अभी तक 16 महत्वपूर्ण, और ज्यादा पोपुलर कैंडलस्टिक के बारे में पढ़ा है, वैसे Candlestick Pattern और बहुत सारे भी है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि – हमें सभी कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना जरुरी नहीं है, बल्कि जितने कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में हमने अभी तक पढ़ा, उनको समझना ही काफी होगा, अगर हम इनको पहचानना सिख ले, तो हम मार्केट के उतार चढाव को आसानी से समझ जायेगें,
-
कैंडलस्टिक पैटर्न, मार्केट की कहानी को चित्र द्वारा बताता है
Candlestick Pattern अलग अलग चित्रों यानि पैटर्न के माध्यम से मार्केट के बारे में हो रहे सभी उतार चढाव के बारे में स्पस्ट चित्र देता है, और मार्केट के बारे में होने वाले बार बार के पैटर्न से लाभ उठाने के मौके भी देता है, जब कैंडलस्टिक को समझना शुरू कर देते है, तो फिर ऐसा लगता है जैसे हर चार्ट आपसे बात करता है, और कुछ बताना चाहता है, बस आपको ध्यान देने की जरुरत है, और सही पैटर्न को पहचानने की भी जरुरत होती है,
-
कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड्स को बताता है,
Candlestick Pattern से हमें बहुत आसानी से UP TREND, DOWN TREND, और SIDEWAYS के बारे में समझने का और किसी TRADE के लीए POINT OF VIEW बनाने का मौका मिलता है,
Candlestick Pattern – Summary
जैसे मैंने पहले कहा – अलग अलग बहुत सारे Candlestick Pattern हमें सभी Candlestick Pattern को सीखना और समझना जरुरी नहीं है, बल्कि कैंडलस्टिक को समझने का मुख्य उद्देश्य ये है कि मार्केट में हो रहे उतार चदाव, Bulls और Bears , और मार्केट की दिशा यानी Trend को को समझा जाये,
और इसलिए कैंडलस्टिक के इन पोपुलर पैटर्न को समझने के बाद, इनकी सही प्रैक्टिस करके इनको चार्ट में पहचानते हुए, अपने ट्रेड के लिए Point of View को समझना महत्वपूर्ण है,
कैंडलस्टिक पैटर्न candlestick Pattern www.sharemarkethindi.com
- Technical Analysis क्या है ?
- Technical Analysis के क्या फायदे है ?
- TECHNICAL ANALYSIS की सबसे बड़ी विशेषता
- Technical Analysis Assumption- अवधारणा
- Technical Analysis के मूल तत्व
- Technical Analysis- Chart
- Technical Analysis – TREND
- Technical Analysis- Candlestick chart
- Technical Analysis- Candlestick Pattern
- Technical Analysis- MARUBOZU
- Technical Analysis- SPINNING TOP
- Technical Analysis- DOJI
- Paper Umbrella – Hammer (Single Candlestick Pattern)
- Paper Umbrella – HANGING MAN (Single Candlestick Pattern)
- Single Candlestick Pattern -SHOOTING STAR
- Multiple Candlestick Pattern – BULLISH ENGULFING PATTERN
- Multiple Candlestick Pattern – BEARISH ENGULFING PATTERN
- BULLISH HARAMI PATTERN
- BEARISH HARAMI PATTERN
- PIERCING PATTERN
- DARK CLOUD COVER
- GAP UP AND GAP DOWN OPENING CONCEPT
thanks a lot for providing such helpful information
35 Powerful Candlestick Pattern PDF in Hindi के बारे में हमें जो जानकरी दी है मैं बहुत खुश हूँ ..