Business kya hai ? (बिज़नस क्या है ?)
Business Kya hai बिज़नस या व्यापार वस्तुओ और सेवाओं के निरंतर उत्पादन और उसे आम आदमी (उपभोक्ता) तक पहुचाने की एक विशेष आर्थिक प्रक्रिया है,
दुसरे शब्दों में,
बिज़नस एक ऐसी एक्टिविटी है, जिसका उद्देश्य निरंतर बस्तुओ और सेवाओ के उत्पादन से,मानवीय इक्क्षाओ की पूर्ति करके लाभ कमाना होता है,
तो अगर आसान शब्दों में, कहे कि बिज़नस क्या है, तो इसका जवाब है –
बिज़नस , लाभ के उद्देश्य से वस्तुओ और सेवाओ का उत्पादन, और उत्पादित वस्तुओ और सेवाओ को उपभोक्ता तक पहुचाने की प्रक्रिया है, जो लगातार काम करती रहती है,
जैसे – एक कंपनी प्रोडक्ट बनाती है, उस प्रोडक्ट को ट्रांसपोर्टर की हेल्प से wholeseler तक पहुचाया जाता है और wholeseller से दुकानदार तक पहुचाया जाता है, और फिर एक दुकानदार जो भी सामान अपने ग्राहक को बेचता है,
ठीक इसी तरह एक नाई अपनी दुकान में लोगो के दाढ़ी, बाल निकलता है,
दोनों ही क्रिया, लाभ के उद्देश्य से की जा रही है, और उपभोक्ता तक वस्तु और सेवा पहुचाई जा रही है, और इसलिए ये सभी क्रियाए बिज़नस कहलाती है,
बिजनेसमैन कौन होता है ? (Who is Businessman)
इंसान की प्राथमिक जरूरत है, भोजन, कपड़े और मकान, लेकिन इसके आलावा भी जीवन को आसान बनाने वाली भी इन्सान की बहुत सारी जरुरते भी है,
तो बात चाहे प्राथमिक जरूरत की हो या जीवन को आसान बनाने वाली, इसके लिए जरूरत होती है कुछ प्रोडक्टस यानि उत्पाद और सर्विसेज यानि सेवाओ की,
और जो भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी , लाभ के उद्देश्य से प्रोडक्ट या सर्विसेज बनाते है, या जो भी प्रोडक्ट और सर्विसेज को उपभोक्ता यानि ग्राहक (End User ) तक पहुचाते है, उन्हें बिजनेसमैन कहा जाता है,
ध्यान दीजिए कि – बिज़नसमैंन एक कोई अकेला व्यक्ति भी हो सकता है, और बड़ी से बड़ी कंपनी भी हो सकती है.
(Business : an organisation, person, company, legal entity )
Business की परिभाषा
बिज़नस , किसी व्यकित संस्था अथवा कंपनी द्वारा किया जाने वाला बिज़नस एक्टिविटी है, और बिज़नस एक्टिविटी से मतलब है लाभ के उद्देश्य से वस्तुओ और सेवाओ का उत्पादन, और उत्पादित वस्तुओ और सेवाओ को उपभोक्ता (End user) होता है,
इसे भी पढ़े…
- Company Business funding के अलग अलग सोर्स
- COMPANY FORMATION से IPO तक का सफ़र
- CASH FLOW क्या होता है?
- TURNOVER क्या होता है?
बिज़नस की विशेषता (Characteristics of a Business)
बिज़नस क्या है, वास्तव में बिज़नस एक बहुत व्यापक शब्द है, हम सभी बिज़नस से परिचित है, लेकिन बिज़नस को कुछ शब्दों की परिभाषा में पूरी तरह से स्पस्ट करना काफी मुस्किल हो जाता है,
लेकिन फिर भी हर बिज़नस में कुछ एक सामन विशेषताए होती है, जिस से ये स्पस्ट होता है कि वह एक बिज़नस है, तो इस तरह बिज़नस की कुछ विशेषताए है –
- वस्तु और सेवा के बदले पैसे की अदला बदली – बिज़नस के हजारो तरीके, हजारो प्रकार हो सकते है, लेकिन चाहे बिज़नस कोई भी हो, उसकी एक ख़ास विशेषता ये होती है कि हर बिज़नस में पैसे के बदले कोई बस्तु बेचीं और खरीदी जाती है, या फिर पैसे के बदले सेवा खरीदी और बेचीं जाती है,
- बिज़नस का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना होता है – बिज़नस चाहे कोई भी हो, हर बिज़नस की एक खास विशेषता ये होती है कि हर बिज़नस लाभ कमाने के उद्देश्य से काम करता है,
- खरीदने और बेचने वाले होना अनिवार्य है – बिज़नस चाहे कोई भी हो, उसमे दो लोगो का होना अनिवार्य होता है जिसमे एक खरीदने वाला होता है,और दूसरा बेचने वाला,
- बिज़नस में बिज़नस एक्टिविटी होना जरुरी है – बिज़नस चाहे कोई भी हो, उस बिज़नस में या तो बस्तुओ और सेवाओ का उत्पादन होता है, या फिर उस वस्तु और सेवा के संसोधन और विकास होता है या फिर बस्तु और सेवा को ग्राहक (End user) तक पहुचाये जाने का कार्य होता है,
- बिज़नस कानूनी और गैर क़ानूनी दोनों हो सकता है,
- बिज़नस का एक लक्ष्य ये होता है सामाजिक जीवन को प्रगतिशील बनाने में मदद करना
आशा है, इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि बिज़नस क्या है, और इसकी क्या विशेषता है, पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके पुच सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…
this is good explanation to the what is business thanks for the give me a good knowledge into the business
For more information
https://onebillionidea.blogspot.com/2019/11/what-is-business.html?m=1
Nice post more information👇
buisness insider- से कमाए 1000$ per month
http://motivations20.blogspot.com/2020/07/buisness-insider-.html
mere ko na busness ke idea chaheya up de paiunge pls this questions ans and good jabab.
Thanks sir this is good explanation to tha what is business thanks for the gave me a good knowledge into the business thanks Deepak Kumar ji thanks so much
Thank you Amit kumar Ji
Buisness insider
http://motivations20.blogspot.com/2020/07/buisness-insider-.html
I am PG But My Financial ,Economical & ICT Literacy Too Poor.First time I Read Your blog yesterday only&I Extremly Impresed,I Have No Words to Express To Gratitude To You .So
Wish You may Live Millions of Year To Dissiminate Your Knowledge;Attitude & Skills to Entire world. I Expect Article about Lattest ICT Marketing Ways ,Tools, Means, Mediums ,Strtegies In hindi . Be Shining Smiling & Happy Life.
Mai directsale business krta hu kya aap v krna chaho ge
Contact no..9877379515
Nice focus on business trip.
For more information
https://onebillionidea.blogspot.com/2019/11/what-is-business.html?m=1
Itna sara likh diya hain bhai aapne m Confused hu kya likhu.
Waise Example bahot achha diya hain .