बजट क्या होता है, (What is Budget)
बजट के बारे में अमेरिकी बिजनेसमैन, लेखक और पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट Mr. डेविड रामसे कहते है कि –
“Budget tells you where money to go instead of wondering where money went”
यानी Budget , पैसे मैनेज करने का एक ऐसा तरीका है, जो हमें बताता है कि – हमारे पैसे कहा खर्च किये जाने चाहिए और कहा नहीं,
Budget का अर्थ (Budget meaning)
बजट एक अंग्रेजी का शब्द है – जिसका अर्थ होता है , आय व्यय का अनुमानित विवरण
और इसलिए आप बजट को – इनकम और खर्च का अनुमानित स्टेटमेट भी कह सकते है,
क्या आप Budget का इस्तेमाल करते है ?
अगर आप अपने पैसे को लेकर परेशान रहते है, तो इसका मतलब ये है कि – आपके पास या तो अच्छा बजट नहीं है, या फिर ये भी हो सकता है कि – आप कभी बजट बनाते ही नहीं हो,
आपने अक्सर अपने आस पास लोगो को ये कहते सुना होगा –
“क्या करे, मेरे हाथ में तो पैसे टिकते ही नहीं है”
या
“मुझे तो समझ में नहीं आता कि मेंरे सारे पैसे कहा चले जाते है”
ऐसे लोगो को अपने खर्च पर कण्ट्रोल नहीं रहता, और कई बार वे अपने जरूरतों और खर्चो को पूरा करने के लिए कर्ज ले लेते है, और कर्ज के जाल में फास जाते है,
और जो लोग इस तरह कर्ज के जाल में फसते है,
ऐसे लोग अक्सर Budget में विस्वास नहीं करते, ऐसे लोग न तो बजट बनाते है, और अगर कभी बजट बना भी लिए तो उसका पालन नहीं करते है,
और इस तरह बजट नहीं होने से उनके आमदनी और खर्च के बीच कोई संतुलन नहीं होता है, जिसके कारण ऐसे लोग हमेशा किसी न किसी फाइनेंसियल प्रॉब्लम में फसे रहते है,
मै नहीं जानता कि – आप Budget क्यों नहीं बनाते है, लेकिन यकींन मानिए,
आपकी आमदनी कम हो या ज्यादा, इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है,
फर्क इस बात से पड़ता है कि – आप अपने कमाए गए पैसे को किस तरह से खर्च करते है, यानी आप पैसे को किस तरह मैनेज करते है,
और पैसे मैनेज करना यानी पर्सनल फाइनेंस और फाइनेंसियल प्लानिंग का पहला स्टेप होता है – बजट (Budget),
और इसलिए अगर आप बजट नहीं बना रहे है, तो हो सकता है कि आप पैसे को लेकर आगे भी हमेशा परेशान ही रहेंगे,
बजट और इसका उद्देश्य (Budget and Its Purpose)
वास्तव में “बजट” एक सिम्पल, लेकिन सबसे इफेक्टिव तरीका है, जिसके इस्तेमाल से आमदनी और खर्च के बीच बेहतर संतुलन लाया जा सकता है,
Budget, हमारे आमदनी और खर्च का एक सिंपल स्टेटमेंट होता है, जिसका मुख्य उद्देश्य होता है – फिजूलखर्च पे कण्ट्रोल, बुरे कर्ज से बचना, रेगुलर बचत, और जरुरत के लिए पैसे कम पड़ने की चिंता से आजादी,
Budget और इसका उपयोग
आप जिस कंपनी में काम करते है, चाहे वह कंपनी छोटी हो या बड़ी, हर एक कंपनी के पास उसकी आमदनी और खर्च का एक Budget होता है,
और इसी Budget के अनुसार ही कंपनी अलग अलग आइटम पर खर्च करती है, ताकि कंपनी, अपने खर्चो पर कण्ट्रोल करके अधिक लाभ कमा सके,
जो कंपनी बजट नहीं बनाती, या Budget का ठीक ढंग से पालन नहीं करती, वह कंपनी आज नही तो कल एक बड़े फाइनेंसियल प्रोब्ल्म में फसकर कंपनी बंद भी हो सकती है,
इसलिए Budgetको समझना और इसको अमल में लाना बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है,
“बजट” पैसे मैनेज करने का एक बहुत ही सिंपल और बहुत ही पावरफुल तरीका है, जिसकी हेल्प से, कोई भी इन्सान, कंपनी, संस्था, या सरकार अपने खर्चो पर कण्ट्रोल करने के साथ साथ हम अपने इनकम और अपने खर्च का हिसाब भी रख सकते है,
जैसे –
सरकार द्वारा, अपने इनकम और खर्च का हिसाब देने के लिए, अनिवार्य रुप देश, हर साल पुरे देश का आम सरकारी Union Budget बनाया जाता है,
इसी तरह रेलवे विभाग , अपने इनकम और खर्च का हिसाब देने के लिए, अनिवार्य रूप से पुरे साल के लिए रेलवे बजट बनता है,
और ऐसे ही अलग अलग सरकारी विभाग, छोटी और बड़ी कंपनी, संस्थ्याए , सफल व्यापारी अपने बिज़नस पर कण्ट्रोल के लिए बजट का ही इस्तेमाल करते है,
इस तरह, अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि- हमारे देश की सरकार से लेकर, हर छोटी बड़ी कंपनी, संस्था, छोटे बड़े बिज़नस, सभी अपने पैसे को मैनेज करने के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग करते है, और फाइनेंसियल प्लानिंग के लिए उनका सबसे पहल स्टेप होता है – Budget ,
वास्तव में,
चाहे कोई देश हो, छोटी बड़ी कंपनी हो, संस्था हो, व्यक्ति हो या परिवार हो, सबको अपने फाइनेंस का प्लान करना जरुरी होता है, और फाइनेंसियल प्लानिंग का पहला स्टेप होता है – Budget बनाना और इसका पालन करना,
और बजट की सफलता में ही, व्यकित या संस्था की आर्थिक सफलता टिकी होती है, और इसलिए अगर बजट को आपके फाइनेंसियल सफलता का आधार कहा जाये तो गलत नहीं होगा,
बजट के फायदे (Benefits of Budget)
आइए अब बजट के कुछ और फायदों के बारे में जानते है – बजट के क्या क्या फायदे है और बजट हमारे लिए कितने काम की चीज है,
बजट का पहला सबसे बड़ा फायदा ये है कि –
बजट बनाने से हम अपनी जरुरत और अपनी इक्षाओ के बीच फर्क को समझ पाते है,
(understanding difference between Needs and Want)
अपने खर्चो पर कण्ट्रोल करने के लिए अपनी जरुरत और इक्षा के बीच फर्क को समझना बहुत जरुरी होता है –
याद रखीए –
जरुरत यानी Needs – वे चीजे है, जो हमारी सामान्य जिन्दगी को जीने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, जैसे – घर का राशन, किराया, कपड़े, और अन्य चीजे लाइट, पानी,
और इक्षा या Wants – वे चीजे है, जो हमारी इक्षा होती है, लेकिन इन इक्षाओ को पूरा किये बिना भी हम अपनी सामान्य जिन्दगी जी सकते है,,
जैसे – एक आम आदमी की इक्षा हो सकती है – एप्पल का आइफोन, क्योकि इस I Phone के नहीं होने से भी उसको जिन्दगी जीने में कोई फर्क नहीं आएगा,
और इस तरह, जैसे ही आप बजट बनाते है, और अपनी आदमनी और अपने खर्च को लिखते है, तो बजट बनाने में आपको अपनी जरुरतो पर ज्यादा ध्यान देना होता है, इक्षाओ पे नहीं, और इस तरह आप बहुत आसानी से अपने बजट के उद्देश्य यानि खर्च पर कण्ट्रोल और बचत के लिए मोटीवेट हो पाते है,
बजट का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि –
बजट बनाने से आप फिजूलखर्ची से बच जाते है (Budget stops you from overspending) –
बजट बनाने से आप जरुरी चीजो को ही खरीदते है, और गैर जरुरी चीजो को आप छोड़ देते है, वास्तव में बजट आपके खर्च की गाडी को ब्रेक मारने में हेल्प करता है, और अगर आप बजट नहीं बनाते इसका मतलब ये हुआ कि – आपके खर्चे पर कोई कण्ट्रोल नहीं है, और आप उन चीजो को भी खरीद ले रहे है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है,
और ऐसे में आपको दुनिया के महान निवेशक वारेन बफे की ये बात याद रखने की जरुरत है कि –
अगर आप उन चीजो को खरीद रहे है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है तो आपको जल्द ही वो चीजे बेचनी पड़ेगी जिसकी आपको जरुरत है,
तो इसलिए बजट बनाये और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाइए,
बजट का तीसरा सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि –
आप बुरे कर्ज लेने से बच जाते है (Budget helps you to avoid bad loans)
Budget नहीं होने से जैसे ही आपको सैलरी मिलती है, आप खर्च करते है, कुछ दिनों में अकाउंट खाली हो जाता है, और जब पैसे कम पड़ते है तो आपको अपने दोस्तों से उधार भी लेना पड़ता है,
धीरे धीरे आपकी खर्च की आदतों पर कण्ट्रोल नहीं होने से दोस्तों से दिए उधार चुकाने के लिए कोई पर्सनल लोन ले लेते है, यार फिर आपको क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है, क्रेडिट कार्ड मिलने से आप और अधिक खर्च करने लगते है,
और धीरे धीरे आप कर्ज के जाल में फास जाते है,
ऐसे में Budget आपकी बहुत हेल्प करता है, बजट के कारण आपको उधार लेने की जरुरत नहीं पड़ती, और इस तरह आप कर्ज के जाल में फसने से बच जाते है,
इसलिए अपने खर्चे की गाडी में Budget का ब्रेक जरुर लगाइए, नहीं तो बिना बजट का खर्च करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है और आप कर्ज के गड्ढे में गिर सकते है,
इसके आलावा बजट का चौथा सबसे बड़ा फायदा ये है कि –
बजट के कारण आप अपने फाइनेंसियल गोल्स को पूरा करने के रेगुलर बचत कर पाते है, (Budget Helps you to reach the financial goals)
जब आप बजट बनाते है तो आप अपने फाइनेंसियल गोल्स के अनुसार अपनी कमाई से बचत की जाने वाली रकम को सबसे पहले अलग करने का प्लान बनाते है, और इस कारण आप रेगुलर बचत और निवेश करके अपने फाइनेंसियल गोल्स को पूरा कर पाते है,
इसके आलावा बजट का पांचवा सबसे बड़ा फायदा ये है कि –
Budget से आपको अपने पैसे के ऊपर पूरा कण्ट्रोल मिलता है,
बजट आपके फाइनेंसियल गाड़ी में बजट एक ब्रेक की तरह होता है,
और इस कारण Budget से आपको अपने पैसे की गाडी के ऊपर पूरा कण्ट्रोल मिलता है,
जिस तरह बिना ब्रेक का इस्तेमाल किए आप किसी गाडी के ऊपर सही तरह से कण्ट्रोल कर पाते है,
ठीक वैसे ही आप बजट का इस्तेमाल करके अपने फाइनेंस की गाड़ी यानि पैसे की गाडी के ऊपर पूरा कण्ट्रोल कर पाते है,
और इस तरह अपने फाइनेंस के ऊपर कण्ट्रोल करने से आपको फायदा ये होता है कि आप अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के साथ, रेगुलर बचत करके अपने आर्थिक जीवन पर पूरा कण्ट्रोल रख पाते है,
आपको अपने फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी होती है, आपका पैसा कहा से आ रहा है, कहा जाना चाहिए, और ये कहा जा रहा है,
आपको किसी जरुरी खर्च के लिए पैसे कम पड़ने की चिंता नहीं होती, क्योकि Budget में आपने सभी जरुरी खर्चो का पहले ही प्लान कर लिया होता है और इस कारण आपको किसी उधार मांगने वाले के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता,
और आपके अपने फाइनेंस के ऊपर कण्ट्रोल होने से, आपको अपने फ्यूचर के लिये बहुत अधिक चिंता करने की जरुरत नहीं होती तो आप बहुत सुख और शान्ति अनुभव कर पाते है,
और आपको फाइनेंसियल सक्सेस मिलने से आप एक बेहतर लाइफ जी पाते है,
तो, दोस्तों,
इस पोस्ट में मैंने आपसे बात की Budget क्या होता है, और इसके क्या क्या फायदे है,
और अगली पोस्ट मै आपसे बात करूँगा कि – आप अपना Budget कैसे बना सकते है,
ये पोस्ट कैसा लगा इसके बारे में आप अपने सवाल या विचार को कमेंट में जरुर लिखिए,
और अंत में पोस्ट पूरा देखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
Money Management Blog (Posts)
- How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे
- पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे- निवेश का पहला कदम
- RULE OF 72 FORMULA से पैसे दोगुना करना सीखे
- How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे
- हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?
aapne budget ke bare me behtriin jankari provide kiya hai thanks
aapne budget ke bare me behtriin jankari provide kiya hai thanks