Blue Chip Shares
ब्लू चिप शेयर क्या होता है ?
अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते है, तो आपने कई बार Blue Chip Share और ब्लू चिप कंपनी का नाम जरुर सुना होगा, आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि ब्लू चिप शेयर और ब्लू चिप कंपनी क्या होता है ?
Blue Chip Company
सबसे पहले बात करते है ब्लू चिप के बारे में, वास्तव में ब्लू चिप शब्द का इस्तेमाल अमेरिका में पोकर नाम के के खेल में किया जाता था, पोकर नाम के इस खेल में ब्लू चिप वाले कॉइन सबसे कीमती होते थे,
धीरे धीरे स्टॉक मार्केट में इस Blue Chip शब्द का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में उन कम्पनी के लिए किया जाने लगा, जो कंपनी सबसे ज्यादा भरोसेमंद थी,
आज Blue Chip Company से हमारा मतलब उन कंपनी से है, जो मार्केट कैप के हिसाब से मिड कैप या अधिकतर लार्ज कैप कम्पनी होती है, और ये कंपनी अपने अपने इंडस्ट्रीज की सबसे टॉप कंपनी होती है, साथ ही साथ इन कंपनीज में नियमित लाभ कमाने की क्षमता भी होती है, और इनका मार्केट में भरोसेमंद कंपनी के दृष्टि से बहुत अच्छा नाम होता है,
इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि BLUE CHIP COMPANY को पता लगाने का कोई ऐसा FIXED METHOD नहीं है,
जो कंपनी आज BLUE CHIP है, जरुरी नहीं कि वह भविष्य में भी BLUE CHIP बनी रहे, क्योकि शेयर मार्केट और BUSINESS में अनिश्चितता(UNCERTAINTY) की वजह से कंपनी के मार्केट कैप कम या ज्यादा होता रहता है,
Blue Chip Shares
स्टॉक मार्केट में Blue Chip कम्पनी के शेयर को Blue Chip Share कहा जाता है, blue chip shares वाली कंपनी की कुछ खास बाते होती है,
- कम्पनी का मार्केट कैप बहुत बड़ा होता है, (large cap)
- कंपनी अक्सर नियमित DIVIDEND देती है,
- जिस सेक्टर की कंपनी होती है, उस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी होती है,
- कंपनी का WORK HISTORY और MARKET GOODWILL बहुत अच्छा होता है,
Blue Chip shares के फैक्ट्स
Blue chip Shares में INVESTMENT को सबसे अच्छा और सुरक्षित निवेश माना जाता है, BLUE CHIP SHARE के बारे में कुछ अन्य FACTS इस प्रकार है
- स्टॉक मार्केट में BLUE CHIP SHARE में निवेश अन्य स्टॉक में निवेश के मुकाबले सबसे बेहतर निवेश माना जाता है,
- BLUE CHIP SHARE में निवेश को अन्य शेयर से कैपिटल LOSS के हिसाब से अधिक सुरक्षित निवेश माना जाता है,
- स्टॉक मार्केट के सभी बड़े निवेशक MUTUAL FUNDS HOUSES और FOREIGN INVESTOR INSTITUTION का ज्यादातर निवेश BLUE CHIP COMPANY के शेयर्स में होता है.
- एक आम निवेशक को हमेशा BLUE CHIP COMPANY में निवेश करने की सलाह दी जाती है,
- blue chip shares में आमतौर पर LIQUIDITY ज्यादा और VOLATILITY कम होती है, और डिविडेंड मिलने का हमेशा अच्छा CHANCE होता है.
निष्कर्ष –
ब्लू चिप शेयर और ब्लू चिप कंपनी के बारे में समझने के बाद अब दो सवाल आते है,
पहला ये की क्या हमें भी ब्लू चिप कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं, – तो इसका जवाब है , बिलकुल निवेश करना चाहिए, और हमारे PORTFOLIO का एक हिस्सा BLUE CHIP COMPANY के SHARE जरुर होने चाहिए,
दूसरा सवाल ये कि क्या blue chip shares में निवेश बिलकुल सुरक्षित है- तो इसका जवाब है , बिलकुल नहीं,
जैसा की मैंने पहले ही बताया, जो कंपनी आज ब्लू चीप है वो हमेशा ब्लू चिप नहीं रहती, समय के साथ साथ कंपनी के मार्केट कैप और कंपनी के FUTURE GROWTH में फर्क पड़ता है, और बड़ी बड़ी कंपनी भी फाइनेंसियल संकट से गुजरती है,
इसलिए अगर आप ब्लू चिप कंपनी या किसी भी कंपनी में निवेश करते है , तो समय समय पर अपने INVESTMENT का रिव्यु करते रहना चाहिए.
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
Iska interest kitna milta h or kse pata kare
Intrst depends on company growth
सर आपका धन्यवाद आप अच्छी जानकारी पोस्ट करते हो एक गुजारीश है कि विदेश मे निवेश केसे करे इसे विस्तार से बताने कि करपा करे