बीमा का लाभ कैसे उठाये bima yojna ka labh kaise uthaye

बीमा क्या होता है ? इसके फायदे क्या है ? बीमा का लाभ कैसे उठाये ?

Zerodha

बीमा -फाइनेंसियल प्लानिंग का पहला कदम

बीमा कितना महत्वपूर्ण है, इसके महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि – बीमा किसी भी व्यकित के फाइनेंसियल प्लान का सबसे पहला पार्ट होता है,

वैसे तो बीमा के बारे में हम सभी कुछ न कुछ जरुर जानते है, हम सभी बीमा से होने वाले फायदो को भी मोटा मोटी जरुर समझते है, लेकिन सच्चाई ये है कि – बीमा जरुरी है ये समझने के बावजूद बहुत कम लोग ही बीमा का सही तरह से लाभ उठा पाते है,

और बीमा हर एक आदमी के लिए बीमा कितना महत्वपूर्ण होता है, मैंने इसके महत्व को डिटेल में पहले ही एक पोस्ट में बताया हुआ है, आप उस पोस्ट को इस लिंक पर क्लीक  जरुर पढ़े,  Jeewan Beema का महत्व समझे, Importance of Insurance

आज के पोस्ट में आपके साथ बीमा के कुछ बुनियादी बातो, इसके महत्व के बारे में आपसे चर्चा करने वाला हु ताकि आप भी बीमा के महत्व को सही तरह से समझते हुए इसका बेहतर लाभ उठा सके –

आइए सबसे पहले बात करते है, बीमा वास्तव में क्या होता है ?

बीमा का सही मतलब क्या है ?

बीमा का वास्तविक अर्थ है – आर्थिक सुरक्षा, यानी बीमा को आप दुसरे शब्दों में आर्थिक सुरक्षा भी कह सकते है, अब सवाल ये है कि हमें बीमा या आर्थिक सुरक्षा की क्या जरुरत है ?

तो इसका जवाब है – जीवन में बहुत सारी अनिश्चितत घटनाये होती रहती है, और कुछ अनिश्चित घटनाये इस तरह की होती है जिसमें हमें काफी बड़े आर्थिक नुकसान की संभावना होती है,

हमारी मूल्यवान सम्पतियो जैसे – घर, गाड़ी, दुकान, मोबाइल, अन्य सम्पतियो के नुकसान , तो ऐसे है जिसे हम दोबारा हासिल कर भी सकते है,

लेकिन, क्या अगर हमारे साथ कोई दुर्घटना या आकस्मिक बीमारी के बड़े खर्च/एक्सीडेंट आदि हो जाये, या फिर आकस्मिक मृत्यु हो जाये, ऐसी स्थिति में हमारे परिवार के ऊपर एक बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ जाता है,

अब इस तरह की दुर्घटनाओ से होने वाले नुकसान से बचने के लिए क्या विकल्प है – तो इसका जवाब है बीमा रूपी आर्थिक सुरक्षा,

यानी, अगर हमने इस तरह की घटनाओ से पहले सम्पति या जान/माल का बीमा ले रखा है तो हम इस तरह की दुर्घटनाओ से होने वाले आर्थिक नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर सकते है,

और इसलिए बीमा सुरक्षा लेना हम सभी के लिए अनिवार्य हो जाता है,

लेकिन फिर भी कुछ लोग इस के महत्व और इसके फायदो को नजरंदाज कर देते है, और यही कारण है कि – ज्यादातर लोग बीमा का ठीक ढंग से लाभ उठा पाते है,

तो अगर आप बीमा का लाभ उठाना चाहते है तो आप बीमा का फायदा कैसे उठा सकते है?

बीमा का लाभ कैसे उठाये ?

बीमा का लाभ उठाने के लिए आपको निम्न बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए –

  1. अगर आप घर के वे सदस्य है जो आमदनी लाते है, तो आप सबसे पहले अपने जीवन का उचित जीवन बीमा जरुर कराये,

टिप्स  : आपको व्यक्तिगत बीमा लेते समय सबसे पहले टर्म प्लान लेना चाहिए, टर्म प्लान में आपको बीमा सुरक्षा ज्यादा रकम की मिलती है और उसका खर्च कम होता है,

 

  1. आपको अपने पुरे परिवार का एक उचित रकम का हेल्थ insurance / मेडिक्लेम जरुर लेना चाहिए, ताकि आप अपने ऊपर आने वाले कसी भी बड़े मेडिकल/हॉस्पिटल के खर्च को उठा सके,
  2. आप अपने मूल्यवान सम्पतियो का बीमा जरुर कराये, जैसे – आपकी बाइक/कार, या फिर अगर आपके घर पे होम लोन चल रहा है तो उस होम लोन के लिए एक बीमा जरुर ले, ताकि किसी अनहोनी की दशा में होम लोन का बोझ आपके परिवार के ऊपर ना पड़े,

बीमा का लाभ उठाने के 5 टिप्स:

  1. आपको अपनी बीमा की जरूरत खुद समझनी चाहिए और बिमा एजेंट से बीमा वही खरीदना चाहिए, जिसकी आपको जरूरत हो,

बीमा एजेंट से बीमा के बारे में चर्चा करते वक्त बहुत सावधान रहे, अक्सर ऐसा होता है कि – बीमा एजेंट आपको अपने फायदे वाली पोलिसी आपको चिपका देते है,

  1. याद रखिए, बीमा हम उस वक्त नहीं खरीद सकते जब हमें इसकी जरुरत होती है, यानी हमें बीमा तब खरीदना होता है, जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है, बीमा एक खर्च जरुर लगता है, लेकिन ये भी याद रखिए कि खर्च दो प्रकार के होते है एक अच्छा खर्च और एक बुरा खर्च, और बीमा पर किया जानवे वाला खर्च एक अच्छा खर्च है,
  2. सबसे पहले आपको अपनी सालाना कमाई का कम से कम 30 गुना कीमत के बराबर का टर्म insurance प्लान लेना चाहिए,

इसका फायदा होगा कि – किसी तरह की अनहोनी/अकस्मात मृत्यु होने पर उनके परिवार को इस अमाउंट से काफी हद तक आर्थिक मदद मिलती है,

  1. इसके बाद आपको अपने परिवार के लिए अपनी एक साल की कमाई के बराबर का हेल्थ इन्सुरांस बीमा जरुर लेना चाहिए,

इसका फायदा ये होगा कि – अगर किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी आती है, हॉस्पिटल में भर्ती होने पर आपको बीमा कंपनी से इलाज का सारा खर्च मिल जाता है, और आपके फाइनेंसियल प्लान आपके आर्थिक जीवन पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती,

  1. एक बार जब 18 साल होने के बाद आप जितना जल्द हो सके, आपको बीमा पोलिसी ले लेना चाहिए,

कम उम्र में बीमा लेने से आपको बहुत कम खर्च देना होता है,


तो दोस्त

आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे बीमा का लाभ कैसे ले इसके बारे में डिटेल में बात की, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.