टर्म इन्सुरांस लेते समय ध्यान रखने वाली बाते
बीमा लेते समय आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरुरत है, क्योकि टर्म इन्सुरांस का लाभ तभी मिलता है, जब आपकी डेथ होती है, लेकिन क्या हो अगर डेथ के समय इन्सुरांस कंपनी डेथ क्लेम करने पर बीमा राशी देने से इंकार कर दे,
जी हा बिल्कुल ऐसा हो सकता है, आपकी अनजाने में की जाने वाली कुछ छोटी सी गलती के कारण बीमा कंपनी क्लेम देने से इंकार कर सकती है,
तो आज के इस पोस्ट में मै आपसे इसी बारे में बात करने वाला हु कि – Term Insurance बीमा लेते समय आपको कौन से ५ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है,
बीमा पोलिसी लेते समय, हमेशा सच बोले –
ध्यान दीजिए कि बीमा लेते समय आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है, वह पूरी तरह से सच होना चाहिए,
ध्यान दीजिए कि अगर आप किसी चीज को बीमा कम्पनी से छुपा लेते है, तो भविष्य में बीमा कंपनी को जैसे ही ये पता चलेगा कि – आपने कुछ छुपाया है, तो आपकी बीमा पोलिसी रद्द ( Null and void ) हो सकती है,
और आपको बीमा का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए बीमा लेते समय कभी भी झूठ न बोले,
अपने स्वास्थ्य के बारे में और अपनी आदतों के बारे (सिगरेट, तम्बाकू, शराब) आदि के बारे में पूरी जानकारी दे, अगर आपने झूठ बोला तो फ्यूचर में जैसे ही कंपनी को आपके झूठ का पता चलेगा तो आपकी पालिसी रद्द हो सकती है,
अगर आपने पहले भी कोई पोलिसी ली है तो उसके बारे में जरुर बताये :
ध्यान दीजिए कि – अगर आप कोई टर्म प्लान ले रहे है, जबकि आपने पहले भी कोई टर्म प्लान ले रखा है तो इसकी जानकारी आपको बीमा कंपनी को जरुर देनी चाहिए,
बीमा किस्तों को समय पर जरुर चुकाए
बीमा लेते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे कि – आपको प्रीमियम रेगुलर चुकाना पड़ता है, और ऐसे में क्या आप निश्चितं है कि – आप रेगुलर बीमा चूका पाएंगे या नहीं,
क्योकि अगर आप बीमा प्रीमियम के किस्तों को समय से नहीं चुकाते है, तो आपको बीमा से मिलने वाले लाभ की सम्भावना कम हो जाती है,
बीमा लेते समय, सही तरीके से नॉमिनी का नाम जरुर रजिस्टर्ड करे,
बीमा का लाभ आप जिसे चाहते है, उसे ही मिले और निश्चित तौर पर मिले, इसके लिए जरुरी है की आप बीमा लेते समय प्रॉपर तरीके से , नॉमिनी के बारे में कंपनी द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी और डॉक्यूमेंट को जरुर सबमिट करे,
इसे भी पढ़े –
क्लेम के नियमो को समझे,
क्लेम के नियमो को खुद भी समझे और अपने नॉमिनी को इस बारे में पूरी जानकरी जरुर दे, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में उसे पता रहे कि – इन्सुरांस कंपनी से कैसे क्लेम लेना है, और क्या क्या जरुरी चीजे उसे करनी है,
ध्यान रखिए,
टर्म इन्सुरांस के केस में आपको कंपनी द्वारा बताये गए नियम के अनुसार तय समय सीमा के अन्दर ही क्लेम करना जरुरी है,
आशा है,
इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – Term Insurance Policy लेते समय आपको किन किन बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए,
आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…