Best way to invest money
Investment के पहले ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें
आज का हमारा Topic है, Best way to invest money– इस से पहले हमने Types of investment के बारे में बताया था, आज बात करते है, कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में जो आपको इन्वेस्टमेंट के विकल्पों को चुनने से पहले ध्यान में रखना चाहिए – Best way to invest money
1 . DIVERSIFIED निवेश करें,
अगर बात की जाये, Best way to invest money की तो, आप अपने बचत के पैसो का कुछ हिस्सा, FIXED INCOME INSTRUMENT में निवेश करें, और कुछ हिस्सा GOLD में भी और बाकी अपनी RISK क्षमता के अनुसार स्टॉक मार्केट में निवेश करें,
निवेश के कौन से प्रकार में कितना निवेश किया जाए , इस समझने के लिए आपको Asset allocation की तकनीक को समझना होता है,
Asset allocation तकनीक से आप अपनी Risk उठाने की क्षमता के अनुसार, अपनी पूंजी को अलग अलग हिस्सों में बाट कर निवेश के अलग अलग विकल्पों में निवेश करना सीखते है,
2. RISK और RETURN दोंनो साथ साथ चलते है,
अगर बात की जाये, Best way to invest money की तो, हिंदी में एक कहावत है, जितना RISK उतना लाभ, यानी अगर आप कम RISK उठाते है, तो आपको आपके निवेश से लाभ भी कम होगा, और दूसरी तरफ अगर ज्यादा Risk उठाते है, तो लाभ की संभावना भी ज्यादा होती है,
आपकी अपनी Risk उठाने की अपनी क्षमता, को आपको खुद पहचानना होगा, क्योंकि हम सभी की Risk उठाने की क्षमता अलग अलग होती है,
एक 25 वर्ष का नौजवान जो अपने कैरियर की शुरुआत करता है, उसके पास अपनी life को SET करने का काफी समय होता है, ये सोच कर वह ज्यादा RISK उठाता है,
जबकि एक व्यक्ति जिसकी उम्र 50 होने को है, वह ज्यादा RISK नही उठा सकता, क्योंकि उसके पास समय की कमी होती है,
ऐसे में जब आप समझ जाएं, कि आपके लिए कितना RISK ठीक है, तो फिर आप CALCULATED RISK (सोच समझकर जोखिम उठाना) उठा सकते है, और अपने लिए निवेश का सबसे बेहतर विकल्प, का चुनाव कर सकते है,
वैसे, नौजवान व्यक्ति को निवेश के लिए ,अपनी पूंजी का 70% स्टॉक मार्केट, 20% Gold ,और बाकी पूंजी Fixed Income type के instrument में निवेश की सलाह दी जा सकती है,
जबकि एक 50 साल के व्यक्ति को अपनी पूंजी का सिर्फ 10% स्टॉक मार्केट, 10% Gold और 80% Fixed Income में निवेश की सलाह दी जा सकती हैं,
3) Investing in Fixes Income Type Instrument
अगर बात की जाये Best way to invest money की तो, Fixed Type Income में निवेश तभी करे , जब आप पूंजी को सुरक्षित रखना चाहते है,
और जब भी Fixed income Type में निवेश करे, तो इस बात का ध्यान रखें कि, आपको उस निवेश से जो लाभ मिलेगा क्या वो महंगाई की दर से ज्यादा होगा या कम,
क्योकि, अगर आपको अपने Fixed Income से मिलने वाला लाभ महंगाई दर से कम है, तो आपको अपने पूंजी के Future Value में Purchasing Power में कमी होने का नुकसान हो सकता है,
जैसे – अगर आपको Fixed Income से 7% का लाभ मिल रहा है, जबकि महंगाई दर 8% से बढ़ रही है, तो ऐसे में आपको 1% Capital Loss हो रहा है,
Fixed Income में निवेश की सलाह, अधिक उम्र के व्यक्ति को दी जाती है, जो बिल्कुल RISK नही उठाना चाहते है,
4) Real Estate Investment,
अगर बात की जाये Best way to invest money की तो, Real Estate में निवेश से कम Risk में ज्यादा लाभ की अपेक्षा की जा सकती है, लेकिन Real Estate में निवेश के लिए आपके पास बहुत बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होती हैं,
साथ ही साथ, Real Estate में निवेश को रातो रात बेचा नही जा सकता, उसमे CASH LIQUIDITY की कमी होती है,
यानी, आज अगर आपके पास जो प्रोपेर्टी है, उसे अगर आप Current Price पर बेचने जाए, तो जल्द ग्राहक मिलना बहुत मुश्किल होता है, जब तक कि, आप उस प्रोपेर्टी को Discounted भाव मे न बेचे,
Real estate में निवेश से पूर्व, जो प्रोपेर्टी में आप निवेश करना चाहते है उस से संबंधित Papers और Documents की बहुत अच्छी तरह से जांच पड़ताल करे, और साथ ही साथ प्रोपेर्टी की liquidity का भी ध्यान रखे,
5) Gold में निवेश,
अगर बात की जाये, Best way to invest money की, तो हमारे देश मे प्राचीन काल से Gold को बहुत अधिक महत्व दिया गया है, और इसी कारण आज भी हम सभी Gold में निवेश को बिल्कुल सही मानते है,
लेकिन GOLD में, अगर सिर्फ निवेश की बात की जाए तो, Gold में निवेश पर पिछले 20 सालों में औसतन 8% CAGR का लाभ दिया है, इसलिए Gold हमारे निवेश का हिस्सा है तो ठीक है, लेकिन अपनी पूरी पूंजी Gold में निवेश करना , Return on Investment के लिहाज से सही नही है,
आपकी Investment portfolio में 10% हिस्सा Gold में निवेश करना सही माना जाता है,
6) Stock Market में निवेश
अगर बात की जाये, Best way to invest money की तो, आज Stock market सभी लोगो की पहुंच में है, और इन्वेस्टमेंट लिहाज से स्टॉक मार्केट एक बहुत ही अच्छा विकल्प है,
और, अगर पिछले 30 सालों को औसतन Return देखा जाए तो, Stock Market ने Long term में 20% या उस से भी अधिक CAGR का लाभ दिया है,
हालाँकि Stock market में निवेश को Risk भरा माना जाता है,
ऐसा इसलिए, क्योंकि STOCK MARKET में ज्यादातर लोग किसी और के कहने पर ,या कही से TIPS मिलने पर निवेश भी नही, बल्कि सिर्फ TRADING करते है,
जबकि, अपने खुद के दिमाग का इस्तेमाल करके Fundamentally Strong कंपनी में निवेश करके सही समय पर Entry और Exit का ध्यान रखा जाए और Value Investing पर ध्यान दिया जाए तो, स्टॉक मार्केट किसी भी अन्य निवेश के विकल्प से बेहतर है,
स्टॉक मार्केट में, इन्वेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट से पैसे बनाने के लिए, आपको स्टॉक मार्केट के काम करने के तरीकों को समझना पड़ता है, आपको बिज़नेस की समझ और आर्थिक बदलाव को भी ध्यान में रखना होता है,
SUMMARY- Best way to invest money
मेरा, Best way to invest money के बारे में पर्सनली यही मानना है कि, इन्वेस्टमेंट के लिए STOCK MARKET सबसे बेहतर विकल्प है,
अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा बनाना चाहते है, तो आपको लगातार सीखते रहने के नजरिया अपनाना पड़ेगा, और खुद के Research किये हुए शेयर में Calculated Risk और Reward को ध्यान में रखते हुए पैसे निवेश करने होंगे,
और इस तरह, अगर आप स्टॉक मार्केट से लाभ कमाने के बारे में आप लगातार सीखते रहना चाहते है, तो आप हमारे इस ब्लॉग/वेबसाइट को पर विजिट जरुर करते रहे,
हम आपके लिए स्टॉक मार्केट से जुड़ी अलग अलग तरह की जानकारी रोजाना लाते रहेंगे,
दोस्तों,
अगर ARTICLE, “Best way to invest money” अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट जरुर लिखे,
दोस्तों, आज बस इतना ही, अब मिलते है अगली आर्टिकल में, तब तक के लिए ,
keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
Thanks for posting “Best way to invest money” What a great Blog i really don’t know much information of invest money I will visit your blog regularly Which are really beneficial for all traders.
Thanks for inspiring comment ?