BEST STOCK BROKER चुनने की प्रक्रिया
इस से पहले हमने बात की थी, स्टॉक ब्रोकर क्या होता है, आज हम सीखेंगे की BEST STOCK BROKER कैसे SELECT करे, और अपना TRADING ACCOUNT और DEMAT ACCOUNT खोल सके,
BEST STOCK BROKER चुनने के लिए ध्यान रखने वाली बाते–
सबसे पहले आपको अपनी BEST STOCK BROKER की परिभाषा तैयार करनी होगी,
ऐसा इसलिए क्योकि हर स्टॉक ब्रोकर, शेयर खरीदने और बेचने के अलावा अपनी तरफ से अपनी बेस्ट सर्विसेज देने की कोशिस करते है, ऐसे में जब हम यह तय कर लेते है कि हमें अपने स्टॉक ब्रोकर से कौन कौन सी सुविधा चाहिए, तो हम अपनी सुविधानुसार BEST STOCK BROKER का चुनाव कर सकते है,
यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है, की आपको किस तरह की सुविधा चाहिए, ये आपको सबसे पहले तय करना होगा,
जैसे मान लीजिये –
अगर आप स्टॉक मार्केट में नए है तो आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे, जो आपको फुल सर्विस प्रोवाइडर स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर आप उन सवालों के जवाब समझ सकते है, क्योकि FULL SERVICE PROVIDER आपको CONSULATNCY सर्विसेज भी देता है,
दूसरी तरफ अगर आप नए है और अपने डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर की तरफ से या LOW FEES वाला स्टॉक ब्रोकर CONSULTANCY की सुविधा नहीं देता है,
तो ऐसे में,
जरुरी नहीं की जो स्टॉक ब्रोकर आपके दोस्त के लिए सही है, वो आपके लिए भी सही हो, यही कारण है कि हम यहाँ आपको DIRECTLY किसी कंपनी का नाम नहीं बता सकते कि कौन सा स्टॉक ब्रोकर आपके लिए बेस्ट होगा.
इसलिए सबसे पहले आप अपनी सुविधाओ और सेवाओ की लिस्ट बनाइये, जो आपको अपने स्टॉक ब्रोकर से चाहिए, फिर आप उस लिस्ट के अनुसार ये देख सकते है की कौन सा स्टॉक ब्रोकर आपको वो सुविधा दे रहा है, और उसके बदले CHARGES भी कम ले रहा है,
सुविधओ की लिस्ट का एक नमूना आपको HINT के तौर पे दे देते है-
- BROKERAGE CHARGES कम से कम हो,
- स्टॉक ब्रोकर का Background & reputation
- Customer CARE Services
- CONSULATNCY SERVICES
- Advisory & research facilities
- FUND TRANSFER FACILITY
- EDUCATIONAL AND TRAINING
- TRADING PLATOFORM (PC SOFTWARE AND MOBILE APP TRADING)
- NEAREST BRANCH TO VISIT
आप जब चाहे अपना स्टॉक ब्रोकर बदल (SWITCH) सकते है,
ऐसी कोई नियम नहीं कि आपने एक स्टॉक ब्रोकर सेलेक्ट कर लिया, तो अब हमेशा के लिए उसी स्टॉक ब्रोकर के साथ काम करना है, आप जब चाहे अपना स्टॉक ब्रोकर अपनी सुविधानुसार बदल सकते है,
जब भी हमें लगता है कि जिस स्टॉक ब्रोकर के पास मेरा अकाउंट है, वो हमें उस तरीके से सर्विस नहीं दे रहा, जैसा कि हमें चाहिए तो हम दुसरे स्टॉक ब्रोकर के पास जा सकते है, हम चाहे तो पहला अकाउंट बंद कर सकते है, और अपनी सुविधानुसार दुसरे स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट ओपन कर सकते है,
आप अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के पास MULTIPLE DEMAT और TRADING अकाउंट खोल सकते है,
आप अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के पास अलग अलग ACCOUNT खोल सकते है, जिस तरह आज हम सभी के पास अलग अलग बैंक में अकाउंट खुले हुए है, ठीक वैसे ही हम अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के पास अपनी जरुरत के मुताबिक अकाउंट खोल सकते है,
एक ही स्टॉक ब्रोकर के पास एक ही पैन कार्ड से दो अकाउंट नहीं ओपन कर सकते, लेकिन आप एक पैन कार्ड से अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खोल सकते है,
दो अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खोलने से आपको उन दोनों स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली दो अलग अलग तरह की सेवाओ का लाभ मिलता है, खास तौर से जब आपके पास एक FULL SERVICE STOCK BROKER और एक DISCOUNT STOCK BROKER के पास अकाउंट हो,
आशा है, आप समझ पाए होंगे की कैसे आप BEST STOCK BROKER का चुनाव कर सकते है, और अपनी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट यात्रा को सुनहरा बना सकते है, अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट द्वारा पूछ सकते है,
Hlo
Sir aap se hum jaise new person ko ACcha knowledge milta h …..thanks
Sir aapne jitne v post kiye h share market se related, Kya ye post book k roop me available h.
Sere market se reletd kuch sawal hai mera